YoWhatsApp Apk Download 2022 [Updated]- यो व्हाट्सप्प क्या है और कैसे डाउनलोड करें ?

YoWhatsApp Apk Download | Yo WhatsApp kya hai (YoWa) | YoWhatsApp updated version 2022 | यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2022 APK | यो व्हाट्सएप अपडेट 2022 | यो व्हात्सप्प डाउनलोड

 आजकल इंटरनेट का जमाना है और हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है चाहे कोई वीडियो देखने के लिए, पढ़ने के लिए या फिर किसी से चैटिंग करने के लिए लेकिन अगर चैटिंग की बात आती है तो उसमे सबसे आगे नाम आता है WhatsApp का जिसे की आजकल हर कोई इस्तेमाल कर रहा है और आप भी व्हाट्सप्प को भली भांति जानते ही होंगे।

WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर ऐप में से एक है, जोकि फोटो, वीडियो और फाइल्स शेयर करने के काम आता है। व्हाट्सएप ने लोगों के काम करने का तरीका बदल दिया है। लेकिन आपने सुना होगा की कुछ भी इस दुनिया में परफेक्ट नहीं होता है।

लोगो को WhatsApp में कुछ अच्छे फीचर्स की जरूरत है जोकी उनका काम और आसान कर सके लेकिन WhatsApp ऐसा नहीं कर पा रहा है। लेकिन वही अच्छे फीचर्स कुछ आज mod ऍप्लिकेशन्स दे रही है YOWhatsApp।

YoWhatsApp जैसे और भी बहुत सारे ऍप्लिकेशन्स है जैसे की GBWhatsApp, FM WhatsApp, WhatsApp Plus और OG WhatsApp. लेकिन आज हम सिर्फ YoWhatsApp के बारे में जानेंगे तो अगर आप YoWhatsApp को डाउनलोड करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है।

YoWhatsApp Apk Download

यो व्हात्सप्प क्या है (Yo WhatsApp kya hai)

YoWhatsApp नार्मल Whatsapp की तरह ही एक मैसेंजिंग App है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ फोटो, विडिओ, ऑडियो आदि चीजे शेयर कर सकते है। परंतु इसमें आपको बहुत सारे ऐसे फ़ीचर मिलते है जो आपको ऑफिसियल व्हाट्सप्प में देखने को नहीं मिलेंगे और वही फीचर्स YoWhatsApp को सामान्य WhatsApp से कही ज्यादा बहेतर बनाते है।

इसी कारण Google Play स्टोर में मौजूद नही होने के बावजूद भी यह काफ़ी पॉपुलर हो रहा है। YoWhatsApp को लोग YoWa ऐप के नाम से भी जानते हैं। आप YoWhatsApp में एक साथ 100 फोटो शेयर कर सकते है और स्टेटस डाउनलोड और कॉपी कर सकते है बड़े आसानी से।

YoWhatsApp Apk For Android, Yousef द्वारा विकसित किया गया है, लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने इस ऐप के विकास को रोक दिया। इसके बाद Fouad Mokdad (FMWhatsApp के डेवलपर) ने Yousef से अनुमति लेकर YoWhatsApp के विकास को संभालने का निर्णय लिया।

APP NAMEYOWHATSAPP (YOWA)
Last Updated On1 Day ago
Requirement4.0 Android
Size53 MB
Total Downloads13,834,000+
DeveloperFouad Mokdad
CostFree

YoWhatsApp APK Download करने के लिए आवश्यकता

YoWhatsApp APK Download करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी एंड्राइड मोबाइल का होना है अगर आपके पास है तो आप बिना रिक्वायरमेंट्स देखे आगे बढ़ सकते है। YoWhatsApp भी दूसरी ऍप्लिकेशन्स की ही तरह है लेकिन अक्सर लोगो के मन में सवाल आता है की क्या हम अपने मोबाइल में YoWhatsApp डाउनलोड कर सकते है, इसलिए हमने YoWhatsApp डाउनलोड करने के लिए सारी आवश्यकता निचे दे दी है :-

  • आपके पास एक android फ़ोन जरूर होना चाहिए।
  • YoWhatsApp APK को इंस्टॉल करने के लिए आपको ऑफिसियल व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करना होगा।
  • आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।
  • आपके पास डाउनलोड किया हुआ ऐप होना चाहिए।

यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? (यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2022)

अगर आप YoWhatsApp को इनस्टॉल करना है तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे और डाउनलोड करे वरना आप अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र(google) खोलकर YoWhatsApp Apk Download लिख कर सर्च करे और किसी भी सर्च में आयी वेबसाइट पे से डाउनलोड करे। डाउनलोड करने के बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल में YoWhatsApp को इनस्टॉल करे :-

Step 1:- अपने Phone की Setting में जाए Setting में Security पर Click करे, यहाँ आपको Unknown Sources के Option को Enable करना है।

YoWhatsApp

Step 2:- Unknown Sources को Enable करने के बाद अपने Phone में Application को Install करे।

YoWhatsApp

Step 3:- Application इनस्टॉल करने के बाद खोलें और उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जैसा कि नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट है।

YoWhatsApp

Step 4:- अब, आपका फ़ोन नंबर दर्ज करने के बाद, YoWhatsApp आपके नंबर को OTP कोड के माध्यम से automatic verify कर लेगा। उसके बाद, आपका YoWhatsApp आपके डिवाइस पर उपयोग करने के लिए तैयार है।

YoWhatsapp Update कैसे करें ? (यो व्हाट्सएप अपडेट 2022)

जब भी YoWhatsapp में नए-नए फीचर्स जोड़े जाते है तो यो व्हात्सप्प का नया अपडेट आता है जिसको आपको डाउनलोड करना होता है।

Yo WhatsApp Update करने के लिए आपको इसी ऐप्प में जब कोई नया वर्जन आता है तो डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप बड़े आसानी के साथ नए वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने Yo WhatsApp Update कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपको डाउनलोड का ऑप्शन या कोई नोटिफिकेशन न दिखाई दे तो दोबारा से YoWhatsapp को गूगल पर से डाउनलोड कर सकते है।

YoWhatsApp के इस्तेमाल करने के फायदे और फीचर्स (Features of YoWhatsApp)

अब हम आपको YoWhatsApp के ऐसे फीचर्स बताने वाले है जो की इसे WhatsApp से बहुत अलग बनती है। YoWhatsApp के फीचर्स आपको इसे इस्तेमाल करने से रोक नहीं पाएंगे :-

  • Unlimited themes
  • Hide online status
  • Hide bluetick
  • App lock
  • DND Mode (Do Not Disturb)
  • Call blocking
  • Dual WhatsApp
  • Share images without losing quality
  • Apply Fingerprint
  • Send any type file like zip etc
  • Change font family
  • Message without saving number
  • Anti-Delete messages (People will not be able to delete your message)
  • Hide bluetick, second tick, Recording, typing, etc.
  • Hide media from the gallery
  • Customize every page of yowhatsapp
  • Hide Name of person to whom you are chatting
  • Hide profile photo
  • DND Mode (Do Not Disturb)
  • Send Up To 100 Images at Once on WhatsApp
  • Copy Status Caption By Clicking On It
  • Choose Who Can Call You (Call Blocker Feature)
  • Copy Story/Status Text Just By Clicking On It
  • Many more

यो व्हाट्सएप 2022 इस्तेमाल करने के नुक्सान ?

हमने आपको ऊपर YoWhatsApp इस्तेमाल करने के फायदे और फीचर्स बताये है लेकिन फायदे होने के साथ-साथ कुछ नुकसान भी है जोकी में आपको बताने वाला हूँ :-

  • YoWhatsApp में किसी तरह का कोई Automatic Update नहीं आता है जैसे की WhatsApp में आता है।
  • YoWhatsApp प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह गूगल की Policies और Rules को Follow नहीं करता है।
  • इसमें End To End Encryption नहीं होता है मतलब की यह बिल्कुल भी Secure नहीं है।
  • आप जो Messages Share कर रहे है वह Secure है इस बात की कोई सिक्योरिटी नहीं है की आप जो Message Share कर रहे है वह किसी Third Party Server के पास नहीं जा रहा हो।
  • YoWhatsApp वायरस जैसे की Malware और Spyware को Inject करता है। यह Virus आपके Data के लिए हानिकारक होते है और आपके Data को नुकसान भी पहुँचा सकते है।

WhatsApp और YoWhatsApp में क्या अंतर है?

अगर आप WhatsApp को इस्तेमाल करते है लेकिन अब आप YoWhatsApp को डाउनलोड करना चाहते है और जानना चाहते है की WhatsApp और YoWhatsApp में क्या अंतर है तो हम आपको बताने वाले है।

YoWhatsApp में भी आप Whatsapp की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो, Audio-video और File शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में Anti-Delete Messages का फीचर भी आपको देखने को मिलेगा यानि की अगर आपको कोई भी मेसज करता है तो वो उसे डिलीट नहीं कर पायेगा।

YoWhatsApp में आप एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है, जबकि नॉर्मल व्हाट्सऐप में इससे कम लिमिट है। इसके अलावा इसमें Specific Contact के लिए Last Seen भी छूपा सकते हैं। YoWhatsApp में आपको अलग-अलग कलर थीम मिलेंगे, जिन्हे अप्लाई करके आप अपना व्हाट्सप्प देखने में और अच्छा बना सकते है।

YoWhatsApp में आप Tick Style को भी अपनी इच्छानुसार Design दे सकते है, जबकि व्हाट्सऐप में टिक के डिज़ाइन को बदला नहीं जा सकता। YoWhatsApp में आप Quality loss के बिना images को शेयर कर सकते है जबकि WhatsApp में आप ऐसा नहीं कर सकते।

YoWhatsApp एक और शानदार फीचर देता है जिसमे की आप किसी का भी स्टेटस डाउनलोड कर सकते है जबकि ये फीचर हमे WhatsApp में देखने को नहीं मिलता है।

iPhone में YoWhatsApp कैसे इंस्टॉल करें?

हमने देखा है कि बहुत से लोग पूछते हैं कि iPhone में YoWhatsApp कैसे इंस्टॉल करें? तो मैं आपको आसान शब्दों में बता दूं कि YoWhatsApp अभी सिर्फ Android के लिए ही उपलब्ध है। जी हां, आपने सही सुना कि आप iOS डिवाइस में YoWhatsApp इंस्टॉल नहीं कर सकते क्योंकि iOS डिवाइस के लिए YoWhatsApp अभी बना ही नहीं है और अगर आप ऐसी कोई वेबसाइट या वीडियो देखते है जोकि दावा करे की इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप YoWhatsApp को डाउनलोड कर सकते है तो उन पर भरोसा न करे क्यूंकि वे सभी फेक है।

PC पर YoWhatsApp कैसे इनस्टॉल करें ?

तो चलिए अब हम आपको बताते है की YoWhatsApp आप अपने कंप्यूटर पर कैसे इनस्टॉल कर सकते है और आसानी से चला भी सकते है। आपको बतादे की कप्यूटर या लैपटॉप YoWhatsApp चलाना और डाउनलोड करना काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में एक एमुलेटर डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। आज मार्किट में बहुत से एमुलेटर उपलब्ध है जोकी आपको आसानी से डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे लेकिन हम आपको सलाह देते है की आप Bluestack Emulator ही डाउनलोड करे क्यूंकि यह सबसे तेज और अच्छा है। इस एम्यूलेटर के जरिये आप न सिर्फ YoWhatsApp चला पाएंगे बल्कि इसी के साथ सभी एंड्राइड एप्लीकेशन और गेम्स भी खेल पाएंगे।

Click Here For Download Bluestack

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी लिंक पर जाकर Bluestack Emulator डाउनलोड करना होगा।
  • Bluestack डाउनलोड होने के बाद इसे कंप्यूटर या अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करें।
  • अब आपको Bluestack में मौजूद ब्राउज़र की मदद से जीबी व्हाट्सप्प डाउनलोड करना होगा।
  • अब बिलकुल ,मोबाइल की ही तरह डाउनलोड की गयी जीबी व्हाट्सप्प फाइल को इनस्टॉल करे।
  • इनस्टॉल होने के बाद आपको व्हाट्सएप अकाउंट बनाना होगा और इसे ओटीपी कोड से वेरीफाई करना होगा।
  • इसी के साथ आप PC में YoWhatsApp उपयोग कर पायंगे।

Best Alternatives of YoWhatsApp

अब हम आपको वे ऐप्स बताने वाले है जो कि बिल्कुल YoWhatsApp की ही तरह है और व्हाट्सप्प के मॉडिफाइड वर्शन है। तो चलिए जानते है की व्हाट्सप्प के सबसे बढ़िया मोड़ एप्लीकेशन कौन से है।

AppDownload Link
GB WhatsAppDownload
Yo WhatsAppDownload
FM WhatsAppDownload
AZ WhatsAppDownload
WhatsApp PlusDownload
OGWhatsAppDownload
WhatsApp GoldDownload
WhatsApp LiteDownload

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि YoWhatsApp Apk Download कैसे करे, कैसे मोबाइल में इनस्टॉल करे, इसके फायदे और नुकसान और YoWhatsApp को अपडेट कैसे करे ?

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

FAQs

YoWhatsApp Apk Download कैसे करे ?

YoWhatsApp Apk Download करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना होगा और सर्च में आयी किसी भी वेबसाइट पर से आप YoWhatsApp Apk Download कर सकते है। लेकिन याद रहे की जहाँ से भी आप YoWhatsApp Apk Download कर रहे है वो सोर्स भरोसेमन्द हो। इसीलिए हम आपको सलाह देना चाहते है की जब भी आप YoWhatsApp Apk Download करे तो GopiRasoi.Com पर से ही करे क्यूंकि यहाँ पर हर APK सेफ होता है।

YoWhatsApp क्या है ?

जैसे की हम आपको ऊपर भी बता चुके है की YoWhatsApp लोकप्रिय मैसेजिंग WhatsApp ऐप का एक संशोधित संस्करण यानि की मॉडिफाइड वर्शन है जिसे की आप हमारी वेबसाइट या गूगल पर मौजूद किसी भी अन्य वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। YoWhatsApp मॉड सबसे अच्छे व्हाट्सएप मोड में से एक है जो आपको अद्भुत फीचर्स प्रदान कर सकता है, ऐसे फीचर्स आपको दूसरे मॉडिफाइड वर्शन जैसे की GBWhatsApp और FM WhatsApp भी नहीं दे पाते।

YoWhatsApp APK Download कैसे और कहा से करे ?

YoWhatsApp Apk Download करने के लिए हमने आपको एक लिंक दे दिया है जिसपर की आप क्लिक करके आसानी से YoWhatsApp को डाउनलोड कर सकते है। YoWhatsApp डाउनलोड होने के बाद उसे इंस्टाल करना काफी आसान है, YoWhatsApp की डाउनलोड हो चुकी फाइल पर क्लिक करे और इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करे। बस इतना करते ही आपके मोबाइल में YoWhatsApp हो जायेगा।

YoWhatsApp को अपडेट कैसे करे ?

YoWhatsApp को अपडेट करने के लिए आपको हमारी वेबसाइट पर आते रहने होगा और यह चेक करते रहना होगा की YoWhatsApp का नया वर्शन तो नहीं आया। अगर YoWhatsApp का नया वर्शन आया हो तो तुरंत डाउनलोड करले।

क्या YoWhatsApp का उपयोग करना सुरक्षित है?

YoWhatsApp एपीके फ़ाइल डाउनलोड करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह किसी भी मैलवेयर से मुक्त है। ध्यान रहे की आप GopiRasoi.com जैसे भरोसेमन्द वेबसाइट से ही YoWhatsApp को डाउनलोड करे।

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *