Youtube Video Ko Background Me Kaise Chalaye :- तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते है। यूट्यूब को आखिर आज के इंटरनेट के जमाने में कौन नहीं जानता, हर किसी के मोबाइल में कुछ हो या न हो यूट्यूब एप्लीकेशन जरूर देखने को मिलेगी।
यूट्यूब अमेरिका का एक वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है और आज यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म हैं, जिसमें यूजर वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। इसे PayPal के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।
यूट्यूब पर आज हर तरह की वीडियो आपको देखने के लिए मिल जाएँगी और बहुत से अच्छे फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। लेकिन यूट्यूब में multi-tasking का फीचर आपको देखने के लिए नहीं मिलता है।
यानि अगर आप कुछ काम करने के साथ यूट्यूब वीडियो के मजे लेना चाहते है तो ऐसा नहीं हो सकता और आप जैसे ही यूट्यूब एप्प को बंद करते है चलती वीडियो भी बंद हो जाती है। इसीलिए आज हम आपकी यह समस्या दूर करने वाले है और आपको बताने वाले है की कैसे आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते है। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।

यूट्यूब को बैकग्राउंड में कैसे चलाये (Youtube Video Ko Background Me Kaise Chalaye)
तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये – तो आज हम आपको दो ऐसे तरिके बताने वाले है जिनकी मदद से आप किसी भी मोबाइल में आसानी से यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते है।
पहले तरिके में हम क्रोम ब्राउज़र की मदद ले कर यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाएंगे और दूसरे तरिके में हम थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने वाले है।
तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है और आपको इस पहले तरिके में समझाने वाले है की कैसे आप क्रोम ब्राउज़र की मदद से किसी भी यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र खोल लेना है।
- ब्राउज़र खोल लेने के बाद, अब आपको सर्च बार में Youtube.com सर्च करना है और यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है।

- इसके बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर की तरफ 3 Dot (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लीक करना होगा।
- 3 Dot (Menu) पर क्लिक करने के बाद, आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन थोड़ा निचे की तरफ आपको Desktop Site का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की क्लिक करके आपको इसे इनेबल कर लेना है।

- अब आप अपनी जिस भी मनपसंदीदा वीडियो या गाने को देखना चाहते है उसे सर्च करके Play कर लें।
- इतना करने के बाद अपने मोबाइल के Home Button पर क्लिक करके Chrome ब्राउज़र को मिनीमाइज कर लें।
- इतना करते ही आपका गाना एक बार बंद हो जायेगा, लेकिन इसे आप अपने मोबाइल के Notifcation bar से Play कर सकते हैं।

- अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को लॉक कर देते हैं तो भी गाना चलता रहेगा और इसे के साथ नोटिफिकेशन बार में आपको Next, Previous और Play का बटन मिल जायेगा जिससे आप अपने गाने को बहुत ही आसानी से Manage कर सकते हो।
Youtube Video को Background में कैसे चलाएं ~ App
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको पहला तरीका अच्छे से समँझ आ गया होगा लेकिन में आपको एक और तरीका बताने वाला हूँ जिसमे हम एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद लेने वाले है इस एप्लीकेशन का नाम Floating Tube है और इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल के बैकग्राउंड में किसी भी यूट्यूब वीडियो को चला पाओगे।
Floating Tube को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और इसके प्ले स्टोर पर 100,000+ से भी ज्यादा डाउनलोड है। यह एप्प आपको मात्र 2.7 MB की देखने मिलती है। तो चलिए बताते है की कैसे आप इसकी मदद से यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चला पाओगे।
- सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसका नाम Floating Tube है। यह Floating Tube आपको प्ले स्टोर पर ही मिल जाएगी।

- Floating Tube इनस्टॉल करने के बाद इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।
- इनस्टॉल करने के बाद एप्प को खोले, ओपन होते ही यह ऍप आपसे Display Over Other Apps की Permission मांगेगा इसे Allow कर दें।

- इसके बाद आपके सामने एक पॉप उप विंडो आएगी जिसपर आपको Ok के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- अब आप यूट्यूब की ही तरह इस एप्प में भी अपनी मनपसंदीदा वीडियो को चला सकते है।

- आप चाहे तो ऍप को मिनीमाइज कर सकते हैं और वीडियो का गाना आप मोबाइल की स्क्रीन को लॉक कर देंगे तो भी प्ले होता रहेगा।
आज आपने क्या सीखा
तो अब आप जान गए होंगे कि Youtube Video Ko Background Me Kaise Chalaye. अगर आपको कोई स्टेप समँझ में नहीं आया है या आपके साथ कुछ प्रॉब्लम आ रही है तो कमैंट्स बॉक्स में जरूर पूछे। तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
FAQs
ये भी पढ़े –
- YouTube Shorts Video Download कैसे करे ?
- Facebook Story कैसे Download करें 2022 ~ 100% Working Trick
- Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें ~ Easy तरीका
- PAN Card कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन 2022 ~ Best Method
- Instagram का Password कैसे Change करें ~ Best Method

I am Arya Tyagi, Owner of the GopiRasoi.com. I am also completed my graduation in Computer Engineering from Meerut (UP). I am passionate about Blogging & Digital Marketing.