YouTube Shorts Video Download कैसे करे ~ आसान तरीका 2022

YouTube Shorts Video Download Kaise Kare | Youtube Shorts Video Downloader :- तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बताने वाले की कैसे हम बड़ी आसानी से Youtube Shorts Video Download कर सकते है। जैसे की आप सभी जानते है की भारत में टिक टोक बैन होने के बाद Short Video Platform क्रिएटर्स के लिए कोई अच्छा प्लेटफार्म नहीं बचा था और इसी को देखते हुए इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी बड़ी कंपनी ने अपने Short Video Platform लांच किये।

Youtube ने अपना Youtube Short Video के नाम से एक प्लेटफार्म लांच किया जोकि आज सभी लोगो द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल और पसंद किया जा रहा है। Youtube Short Video के माध्यम से कुछ लोग काफी लोकप्रिय भी हुए और आज बहुत ज्यादा मात्रा में Youtube Short Video बनाये जा रहे है।

लेकिन कोई Youtube Short Video ऐसा आ जाता है जोकि हमे काफी पसंद आ जाता है और अब हम उसे डाउनलोड करना चाहते है लेकिन सही जानकारी न होने के कारण हम उस Youtube Short Video को डाउनलोड नहीं कर पाते।

अगर आपको भी कोई Youtube Short Video पसंद आ गया है और अब आप उसे डाउनलोड करना चाहते है लेकिन उसे डाउनलोड कैसे करना है, यह आपको नहीं पता। तो घबराने की बात नहीं है क्यूंकि हम आपको बताने वाले की आप कैसे आसानी से किसी भी Youtube Short Video को Download कर सकते है।

YouTube Shorts Video Download Kaise Kare

Youtube shorts video क्या है?

Youtube Shorts एक Short Video Sharing Platform हैं और जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है की यह Youtube का ही एक फीचर है। Youtube Shorts फीचर यूट्यूब ने 14 September 2020 को लांच किया था और यहाँ पर आप 60 सेकंड तक के वीडियो को बनाकर अपलोड कर सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब का अभी भी एक नया प्रोडक्ट है और इसीलिए यूट्यूब अपने यूट्यूब शॉर्ट्स को काफी प्रमोट भी कर रहा है, अगर आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स पर काम करते है तो आपको कम समय में सफ़लता मिल सकती है। खास यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए आज बहुत से चैनल यूट्यूब पर बन गए है और इन्ही में से सबसे ऊपर नाम आता है A2 Motivation {Arvind Arora} चैनल का। इनके यूट्यूब चैनल पर करीब 12.5 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है और इनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 82 Million Views है

Youtube शॉर्ट्स यूट्यूब द्वारा रिलीज किया गया एक फीचर है। जिसे की अब भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में इस्तेमाल और पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब शॉर्ट्स की सीधी टक्कर अब Instagram Reels, Moj App, Mx Takatak से है।

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे | Youtube Shorts Video Download Kaise Kare

तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Youtube Shorts Video Download Kaise Kare – तो इसके लिए आज हम आपको दो ऐसे आसान तरिके बताने वाले है जिनसे न सिर्फ आप यूट्यूब शॉर्ट्स बल्कि सभी यूट्यूब वीडियोस को भी बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Youtube Shorts Video Download करना बड़ा ही आसान है बस आप थोड़ा ध्यान से नीचे बताये गए स्टेप्स को पढ़े ताकि आप बड़ी आसानी से बिना किसी दिक्कत के Youtube Shorts Video Download कर सके।

पहले तरिके में हम आपको इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट के जरिये Youtube Shorts Video डाउनलोड करके दिखाने वाले है और दूसरे तरिके में हम आपको App की मदद से Youtube Shorts Video को डाउनलोड करना सिखाएंगे। तो चलिए बिना देरी किये आपको पहले तरिके के बारे में बताते है।

YouTube Shorts Video Download Kaise Kare ~ Website

अगर आप कंप्यूटर में यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड करना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए है क्यूंकि जैसे की आप जानते ही होंगे की कंप्यूटर में ऐसे छोटे-छोटे कामो के लिए ज्यादा एप्लीकेशन मौजूद नहीं है और इसीलिए हम यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट की मदद लेंगे। आप इस तरिके से मोबाइल में भी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

हम आपको Savefrom.net वेबसाइट के जरिये यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड करना सिखाएंगे। आप भी Savefrom.net वेबसाइट को गूगल पर सर्च करके आसानी से खोल सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब को खोल लेना है और अब आपको उस यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का लिंक(URL) कॉपी कर लेना जिसे की आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • अब आपको अपने मोबाइल में मौजूद ब्राउज़र को खोल लेना है और Savefrom.net वेबसाइट सर्च करके इसको खोल लेना है।
  • Savefrom.net वेबसाइट खुलने के बाद अब आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर एक खाली सर्च बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स में आप इस लिंक को पेस्ट कर दीजिए।
  • जैसे ही आप लिंक को बॉक्स में पेस्ट करेंगे उसके तुरंत बाद आपको आपकी शार्ट वीडियो के साथ Download बटन भी दिखाई देने लगेगा। अगर आप हाई क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप केवल डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • लेकिन अगर आपको क्वालिटी चेंज करनी है तो आपको डाउनलोड बटन के साइड में ही क्वालिटी का ऑप्शन दिखाई देगा। आप वहां से उसको बदलकर डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो वह वीडियो डाउनलोड होने लग जाएगा।

YouTube Shorts Video Downloader ~ Alternative Website

तो चलिए अब हम आपको कुछ और ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जोकि आपकी Youtube Shorts को Download कराने में मदद करेंगी। अगर आपको ऊपर बताई गयी वेबसाइट से यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड करने में कुछ भी प्रॉब्लम हो तो आप नीचे बताई गयी किसी भी वेबसाइट से Youtube Shorts डाउनलोड कर सकते है।

No.Websites
1. Shortsnoob.com
2.Pullurl.com
3.Ytshorts.savetube.me
4.Shortsloader.com

YouTube Shorts Video Download Kaise Kare ~ App

अगर आप मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड करना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए सबसे सही रहेगा। यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड करने के लिए में खुद भी इसी तरीका का इस्तेमाल करता हूँ क्यूंकि यह तरीका काफी आसान है और इस तरिके से आप किसी भी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर पाओगे।

हम आपको VidMate App के जरिये यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड करना सिखाएंगे। आप भी VidMate App को गूगल पर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।

VidMate App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद इसे खोल ले और अगर VidMate App कुछ परमिशन मांगता है तो उन्हें Allow कर दे। इसके बाद के स्टेप्स नीचे ध्यान से पढ़े।

  • सबसे पहले आपको यूट्यूब खोल लेना है और अब आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो, उसको ओपन करें।
  • अब वीडियो में आपको Share जिसपर की आपको क्लिक करना है। इसके बाद Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको VidMate App में जाकर सबसे ऊपर जो सर्च बॉक्स दिया जाता है उसमें उस वीडियो के लिंक को Paste कर दीजिए और सर्च कर दीजिये।
  • अब आपको आपका Youtube Shorts Video यहाँ पर दिखने लग जायेगा, और वीडियो के राइट साइड में निचे कॉर्नर में Red Download Button दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • फिर आप जिस भी क्वालिटी में उस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे और अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करिये।
  • अब आप देखेंगे कि आपकी वीडियो डाउनलोड होने लग जाएगी।

YouTube Shorts Video Downloader ~ Alternative App

तो चलिए अब हम आपको कुछ और ऐसी ऍप्स के बारे में बताने वाले है जोकि आपकी Youtube Shorts को Download कराने में मदद करेंगी। अगर आपको ऊपर बताई गयी ऍप से यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड करने में कुछ भी प्रॉब्लम हो तो आप नीचे बताई गयी किसी भी ऍप से Youtube Shorts डाउनलोड कर सकते है।

No.Websites
1. Y2mate
2.TubeMate
3.Snaptube
4.Youtube Shorts Downloader

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि YouTube Shorts Video Download कैसे करना है। कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन दोनों में YouTube Shorts Video Download करने के लिए हमने आपको आसान तरिके बतादिये है। तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *