योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर – Yogi Adityanath जनता दरबार लखनऊ कांटेक्ट नंबर

Yogi adityanath janta darbar contact number/phone number | जनता दरबार लखनऊ कांटेक्ट नंबर| योगी जनता दरबार कांटेक्ट नंबर – तो क्या आप सीएम योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर या CM Yogi Adityanath WhatsApp Number ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है क्यूंकि हम आपको Yogi Adityanath Contact number के बारे में सारी जानकारी देने वाले है। इस आर्टिकल में हम आपको UP के मुख्यमंत्री का मोबाइल नंबर से जुडी जानकारी देने वाले है।

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और अपने छेत्र से जुडी कोई शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुँचाना चाहते है लेकिन पहुँचा नहीं पा रहे है क्यूंकि आपको उनसे कांटेक्ट करने का सही तरीका मालूम नहीं है तो आप घाबरिये मत क्यूंकि हम आपको बताने वाले है।

उत्तर प्रदेश में उपद्रवियों से लेकर बाहुबलियों तक को नाको तले चने चबाने पर मजबूर करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश भर में कितने पसंद किए जाते हैं यह तो हम सभी जानते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर मुख्यमंत्री जी ने यूपी में शिक्षा स्तर, से लेकर विकास के सभी जरूरी काम किए हैं। लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से मुद्दे है जो उन तक पहुंचने तो चाहिए लेकिन पहुंचते नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर के जरिये आप अपनी समस्या को सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पहुंचा सकते हैं। CM योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर(Yogi Adityanath Contact Number) इसीलिए जारी किया गया है ताकि राज्य के नागरिक अपनी बातें आसानी से मुख्यमंत्री तक पहुंचा सके। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।

ogi adityanath janta darbar contact number

योगी आदित्यनाथ कौन है (Yogi Adityanath Kaun Hai)

योगी का जन्म ५ जून 1972 को उत्तराखंड स्थित पंचर गावं में हुआ था, योगी आदित्यनाथ एक गढ़वाली राजपूत परिवार से आते हैं इनका पूरा नाम अजय सिंह बिष्ट है। उनके पिता का नाम वैद्यनाथ जी था उनकी माता का नाम सावित्री देवी है। योगी जी सात बहन भाई है। ये पांचवे स्थान की संतान है। इनसे बड़ी तीन बहन और एक भाई और इनसे छोटे दो भाई है।

योगी आदित्यनाथ जी के पिता गोरखनाथ मंदिर के महंत थे। योगी गोरखनाथ मंदिर के महंत भी है, और हिन्दू युवा वाहिनी नाम का एक संगठन भी चलाते हैं। इन्होंने 19 मार्च 2017 को प्रदेश के विस्तार विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद यहां के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली 1998 से लगातार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि कर रहे हैं और 2014 लोकसभा चुनाव में यहीं से सांसद चुने गए|

योगी जनता दरबार कांटेक्ट नंबर (Yogi Adityanath phone number)

योगी आदित्यनाथ जी के सत्ता में आने के बाद राज्य के लोगों को काफी सुख सुविधाएँ प्राप्त हुयी। यूपी के उम्मीदवार कैसे मुख्यमंत्री से अपनी बातें पहुंचा सकते हैं या आप उनसे कैसे संपर्क कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताएंगे। उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। जैसे की आप सब जानते हैं की यूपी जनसंख्या के मामले में व् क्षेत्रफल के अनुसार भारत में प्रथम स्थान रखने वाला बहुत बड़ा राज्य है।

उत्तर प्रदेश में उपद्रवियों से लेकर बाहुबलियों तक को नाको तले चने चबाने पर मजबूर करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश भर में कितने पसंद किए जाते हैं यह तो हम सभी जानते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर मुख्यमंत्री जी ने यूपी में शिक्षा स्तर, से लेकर विकास के सभी जरूरी काम किए हैं। लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से मुद्दे है जो उन तक पहुंचने तो चाहिए लेकिन पहुंचते नहीं है।

आर्टिकलCM योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य का हर एक नागरिक
उद्देश्यउम्मीदवारों की समस्याओं का निवारण
व्हाट्सएप्प नंबर09454404444
वर्तमान साल2021
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम टोल फ्री1800-180-3023
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम टोल फ्री1800-180-5025
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम टोल फ्री1800-180-440
पशि्चमांचल विद्युत वितरण निगम टोल फ्री1800-180-3002
सभी नागरिको के लिए1076
आधिकारिक वेबसाइटyogiadityanath.in

योगी आदित्यनाथ व्हाट्सएप्प मोबाइल नंबर (CM Yogi Adityanath WhatsApp Number)

हो सकता है की आप योगी आदित्यनाथ जी के व्हाट्सएप्प नंबर की तलाश में हो लेकिन हम आपको बताते चले की अगर आप योगी आदित्यनाथ जी से व्हाट्सएप्प नंबर के जरिये सीधे बात करने की सोच रहे है तो ऐसा मुमकिन नहीं है। और अगर आपको ऑनलाइन ऐसा कोई नंबर मिल भी जाता है तो उस पर भरोसा मत करिए, क्योंकि यह एक बहुत ही खास जानकारी होती है जो कि कोई भी मंत्री किसी से शेयर नहीं करता।

आपको बताते चले की मुख्यमंत्री ने हाल ही में, उत्तर प्रदेश में नक़ल रोकने हेतु एक फ़ोन नंबर और एक व्हाट्सएप्प नंबर की घोषणा की है, जहाँ आपकी शिकायत डायरेक्ट अफसर तक पहुचेगी, मुझे उम्मीद है, अगर आप भी सरकार से नक़ल रोकने के लिए कोई सुझाव देना चाहते है, तो यह नंबर आपके काम आ सकती है, नंबर है – ( 0522-2236760, 9454457241)

लेकिन अगर आपकी समस्या कोई दूसरी है, तो इसके लिए एक व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया गया है, साथ में आस्वाशन दिया गया है की अगर आप इस नंबर पर शिकायत करते है, तो 3 घंटेके अंदर आपकी शिकायत पर कार्यवाही की जायेगी, अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है, तो यह नंबर जरूर नोट करे, 09454404444

कुछ दूसरी शिकायते और मोबाइल नंबर (Some other complaints and mobile numbers)

  • महिला सबंधित शिकायत – अगर आप महिला है और आप किसी डोमेस्टिक यानी घरेलू सम्बंधित शिकायत करना चाहते हैं। जिसमे पुलिस आपकी मदद नहीं कर रही है, तो आप 1090 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। ध्यान रखिये महिला की घरेलू उत्पीड़न आदि शिकायत भी आपको इसी नंबर पर करनी है, इस नंबर को सभी महिलाओ को अपने फ़ोन में सेव कर लेना चाहिए, अगर आपने अब तक इस नंबर को सेव नहीं किया है, तो सबसे पहले इस काम को जरूर करिये।
  • किसानो के लिए – अगर आप किसान है, और खेती सम्बंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं, या फिर आप खेती क्षेत्र के बार में अधिक जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप 18001805450 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं, या एक टोल फ्री नंबर है जो बिना बैलेंस के भी काम करेगा। यूपी सरकार ने किसानो की मदद के लिए एक वेबसाइट भी बनाया है जहाँ से आप किसानो के लिए बनाई गयी स्किम का फायदा उठा सकते हैं इस वेबसाइट पर जाने के लिए http://upagripardarshi.gov.in पर क्लिक करिये।
  • नागरिको के लिए – अगर आप आम आदमी है, और सरकार से अपनी कोई शिकायत करना चाहते हैं, अगर सम्बंधित विभाग आपकी कोई मदद नहीं कर रहा है, तो इसके लिए भी सरकार ने एक नंबर जारी किया है 1076 इस नंबर से आप कोई भी परेशानी के बारे में सरकार से शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं चाहे वो पुलिस विभाग की शिकायत हो, या फिर बिजली चोरी की, आप सरकार से इस नंबर द्वारा कोई भी शिकायत करा सकते हैं। यह नंबर सभी उत्तर प्रदेश के नागरिको के फ़ोन में सेव होना चाहिए, ताकि वो कभी भी अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा सके।
  • बिजली सम्बंधित चोरी – मैंने आपको ऊपर जो नंबर बताया है आप उससे भी बिजली विभाग की चोरी या शिकायत करा सकते हैं, लेकिन फिर भी इसपर सरकार ने एक और नंबर जारी किया है, आप इस नंबर का इस्तेमाल कर बिजली विभाग की चोरी या फिर अगर आपके एरिया में कोई लाइट की समस्या है तो वो बता सकते हैं इसके लिए निचे दिए नंबर पर संपर्क करिये।

सोशल मीडिया के जरिये योगी जी तक पहुंचाएं शिकायत (UP CM Yogi on Social Media)

योगी आदित्यनाथ जी से आप सोशल मीडिया के जरिए भी आसानी से संपर्क कर सकते हो। फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम सहित ऐसे कई सोशल मडिया चैनल हैं जिन पर योगी जी मौजूद हैं।

योगी आदित्यनाथ जी का पता और कुछ और मोबाइल नंबर (Yogi Adityanath ji’s address and some more mobile numbers)

अगर आप योगी आदित्यनाथ जी का पता ढूंढ रहे है तो हम आपकी मदद कर सकते है। योगी आदित्यनाथ का स्थाई पता 361 पुराना गौरखपूर, श्री गौरखनाथ मंदिर (गौरखपूर) है. एवं दिल्ली में योगी जी के घर का पता 19,जी.आर.जी. रोड, नई दिल्ली-110001 है। योगी जी का लखनऊ के घर का पता 5, कालिदास मार्ग लखनऊ एवं लखनऊ के ऑफिस का पता लाल बहादुर शास्त्री भवन है।

  • Yogi Adityanath Office Address: Not Available
  • Yogi Adityanath Residence Address (Gorakhpur): 361, Old Gorakhpur, Shri Gorakhnath Mandir, Gorakhpur – 273 001 Uttar Pradesh.
  • Yogi Adityanath Residence Address (Delhi): 19, Gurudwara Rakab Ganj Road, New Delhi – 110 001.
  • Yogi Adityanath Phone Number: (0551) 2255453, 2255454, 09450966551(M), (011) 23092633
  • Yogi Adityanath Fax Number: (0551) 2255455

जनता दरबार लखनऊ कांटेक्ट नंबर (Yogi janta darbar contact number)

कुछ लोग सीएम जनता दरबार के बारे में जानना चाहते हैं, जैसे ये कब होता है, और इसका समय क्या है, तो दोस्तों इस बारे में आपको यूपी सीएम ऑफिस में कॉल करने के बाद ही जानकारी मिलेगी, क्युकी इसका समय बदलता रहता है, और इसका कोई स्थायी एड्रेस भी नहीं है, इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर में सीएम ऑफिशल नंबर या फिर नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल लगा कर पूछ सकते हैं।

कई बार यूपी सीएम अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर भी जनता दरबार के आगामी कार्यकर्म के बारे में भी बताते हैं, ऐसे में अगर आपने अब तक सीएम योगी और उनके सीएमओ ऑफिस का ट्विटर हैंडल फॉलो नहीं किया है, तो आपको अभी फॉलो करना चाहिए, अगर आप ट्विटर पर नहीं है, तो आप सीएम ऑफिस को फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं। सीएम ऑफिस से जुड़े ताज़ा अपडेट पाने के लिए आप सीएम की ऑफिशल वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आप जान चुके होंगे की योगी आदित्यनाथ जी का मोबाइल नंबर, Yogi Adityanath ji Contact Number, Yogi Adityanath ji WhatsApp Number, Yogi Adityanath ji Address के बारे में सारि जानकारी जान चुके होंगे। अधिक जानकारी और daily updates लिए आप योगी जी को सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हो।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यावद

FAQs

योगी जी तक ई-मेल आईडी के माध्यम से राज्य के लोग कैसे अपनी समस्याओं को पहुंचा सकते हैं ?

E-Mail ID cmup@nic.in के माध्यम से आप अपनी समस्याओं को योगी जी तक भेज सकते हैं और अपनी समस्या के समाधान के विषय में पूछ सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कब बने?

मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री वर्ष 2017 में बने।

सीएम योगी जनता दरबार कांटेक्ट नंबर बताईये ?

जनता दरबार का कोई नंबर नहीं है, इसपर जानकारी सीएम योगी हेल्पलाइन नंबर से ही मिलेगी।

मुझे सरकारी योजना के बारे में जानना है।

अगर आप उत्तर प्रदेश से है, और किसी सरकारी योजना के बारे में जानना चाहते हैं, तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करिये। आप उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर भी विजिट करके नई योजनाओं के जानकारी पा सकते हैं। अगर आप किसी सरकारी योजना पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो वो मुझे कमेंट में जरूर बताईये।

यूपी सरकार द्वारा क्या कोई भी व्हट्सप नंबर जारी किया गया है ?

जी नहीं यूपी सरकार द्वारा कोई भी व्हटसप नंबर जारी नही किया गया है। हालाँकि बोर्ड के समय नंबर जारी किया गया था लेकिन परीक्षा के समाप्ति के बाद नंबर भी बंद कर दिया था।

Read Also :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *