Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं ~ 2 मिनट में

Whatsapp par wallpaper kaise lagaye | व्हाट्सएप पर वॉलपेपर कैसे लगाएं :- तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं या Whatsapp का Wallpaper कैसे चेंज करें। तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्यूंकि यहाँ हम आपको सभी जानकारी विस्तार से देने वाले है।

आजकल लगभग वे सभी लोग जिनके पास स्मार्टफोन है व्हाट्सप्प का इस्तेमाल जरूर करते है। व्हाट्सप्प में ऐसे बहुत से फीचर्स देखने को मिल जाते है जोकि इसे दुसरो से अलग बनाते है।

अगर आप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है तो आप इसके फीचर्स से बाकिफ होंगे जैसे की इसमें आप टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो और वीडियो सेंड कर सकते हैं। आपने जब भी किसी से चैट की होगी तो आपने ध्यान दिया होगा कि चैट के पीछे Background हमेशा सिंपल सा रहता है लेकिन आपको बतादे की आप इसका Wallpaper बदल सकते हैं।

बहुत से यूजर्स को इस फीचर के बारे में पहले से ही पता है लेकिन अगर आपको इस फीचर की बिल्कुल खबर नहीं है तो आज आप भी इस फीचर के बारे में जान जायेंगे तो चलिए जानते हैं।

Whatsapp par wallpaper kaise lagaye

व्हाट्सएप पर वॉलपेपर कैसे लगाएं (Whatsapp par wallpaper kaise lagaye)

तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं – तो आपको बतादे की व्हाट्सएप्प पर वॉलपेपर आप बहुत से आसानी से लगा सकते है और इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्प की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एक साथ भी सभी चैट्स का वॉलपेपर चेंज कर सकते है और सिर्फ किसी एक चैट का वॉलपेपर भी चेंज कर सकते है। हम आपको दोनों तरिके बताने वाले है।

  • सबसे पहले अपना व्हाट्सएप्प खोल ले और Right Side में दिखाए 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें और अब आपको सबसे लास्ट में Settings का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है।
  • “Settings” option के उपर click करने के बाद अब आपको”Chats” लिखा हुआ देखने को मिलेगा जिसपर की आपको click करना है।
  • इतना करने के बाद अब आपको सबसे ऊपर Wallpaper का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक मोबाइल की स्क्रीन दिखाई देगी और इसके बिलकुल निचे Change लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इतना सब करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे Bright, Dark, Solid Colours और My Photos अगर आप Whatsapp में मिलने वाले वॉलपेपर का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले तीनो ऑप्शन में से किसी को भी सलेक्ट कर सकते हैं।
  • लेकिन अगर आपको अपना कोई मोबाइल या एक्सटर्नल स्टोरेज में से इमेज इस्तेमाल करनी है तो My Photos के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Photo सलेक्ट करने के बाद आपको Preview दिखाई देगा, जिसमें आप देख पाएंगे की फोटो वॉलपेपर पर सेट करने के बाद कैसा दिखाई देगा, यह देखने के बाद Set Wallpaper पर क्लिक करें।
Whatsapp par wallpaper kaise lagaye

व्हाट्सएप्प चैट के बैकग्राउंड में अपना फोटो कैसे लगाएं (Whatsapp chat par wallpaper kaise lagaye)

  • व्हाट्सएप्प चैट के बैकग्राउंड में अपना फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सप्प खोल लेना है और इसके बाद आप जिसके भी चैट के बैकग्राउंड में वॉलपेपर लगाना चाहते हैं उस चैट को खोल ले।
  • अब Right Side में सबसे ऊपर आपको 3 Dot (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना होगा।
Whatsapp par wallpaper kaise lagaye
  • इतना करने के बाद अब आपके सामने कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से आपको Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Whatsapp par wallpaper kaise lagaye
  • इतना करने के बाद आपको फिर से चार ऑप्शन दिखाई देंगे Bright, Dark, Solid Colours और My Photos अगर आप Whatsapp में मिलने वाले वॉलपेपर का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले तीनो ऑप्शन में से किसी को भी सलेक्ट कर सकते हैं।
  • लेकिन अगर आपको अपना कोई मोबाइल या एक्सटर्नल स्टोरेज में से इमेज इस्तेमाल करनी है तो My Photos के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Photo सलेक्ट करने के बाद आपको Preview दिखाई देगा, जिसमें आप देख पाएंगे की फोटो वॉलपेपर पर सेट करने के बाद कैसा दिखाई देगा, यह देखने के बाद Set Wallpaper पर क्लिक करें।
Whatsapp par wallpaper kaise lagaye

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp par wallpaper kaise lagaye. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *