[जानें] Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें ~ Easy तरीका

Whatsapp par sticker kaise bheje | Whatsapp par sticker kaise download kare :- तो चलिए आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें सकते है। आजकल आपको हर किसी के मोबाइल में कुछ मिले या न मिले लेकिन व्हाट्सएप जरूर मिल जाता है और व्हाट्सएप में आयदिन कोई न कोई फीचर्स आते रहते है और इन्ही फीचर में से एक फीचर आया Sticker।

आजकल बहुत से लोग Whatsapp Sticker का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन आज भी बहुत से ऐसे यूजर हैं जिनको व्हाट्सएप की ज्यादा जानकारी नहीं है हालाकि व्हाट्सएप में Sticker फीचर को लांच हुए काफी दिन हो गए हैं लेकिन कुछ लोगो को पता नहीं है कि WhatsApp पर Sticker कैसे भेजते है।

Whatsapp दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऍप हैं, जिसका इस्तेमाल हर स्मार्टफोन यूजर करता हैं और आज व्हाट्सप्प के 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर है। व्हाट्सप्प को 2009 में लॉन्च किया गया तब से यह नंबर वन मैसेजिंग ऍप के रूप में बना हुआ हैं और 2014 में इसे Facebook ने खरीद लिए इसलिए वर्तमान में इसके मालिक फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग हैं।

तो इसीलिए आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप व्हाट्सएप पर स्टीकर भेज सकते है, ऍप की मदद से और बिना किसी ऍप से। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।

Whatsapp par sticker kaise bheje

व्हाट्सएप पर स्टीकर कैसे भेजे – Whatsapp par sticker kaise bheje

तो चलिए दोस्तों आपको बतादे की हम आपको आज इस आर्टिकल में व्हाट्सएप पर स्टीकर भेजने के लिए दो तरिके बताने वाले है। पहले तरिके में हम आपको बताएंगे की की आप कैसे बिना किसी एप्प के व्हाट्सएप की मदद से ही व्हाट्सएप पर स्टीकर भेज सकते है। दूसरे तरिके में हम आपको एक ऍप का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप पर स्टीकर सेंड करना सिखाएँगे। आप किसी भी तरिके को अपना सकते है।

व्हाट्सएप पर स्टीकर कैसे भेजे – Whatsapp par sticker kaise bheje ~ Without App

  • आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर अपना व्हाट्सएप अपडेट कर लेना है अगर आपने अभी तक नहीं किया है।
  • इसके बाद आपको अपना व्हाट्सएप खोल लेना है और आपको उस व्यक्ति की Chat को ओपन करें लेना है जिसे की आप Sticker Send करना चाहते हैं।
  • Chat ओपन करने के बाद Keyboard के ऊपर आपको Imoji का आइकॉन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है। आप निचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
  • अब आपको सबसे निचे इमोजी, GIF और sticker का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। लेकिन आपको Sticker के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इतना करने के बाद आपको Stickers देखने को मिल जायेंगे। आप जिस भी Sticker को भेजना चाहते है भेज दे और अगर आपको कोई भी Sticker पसंद नहीं आता है तो आप ओर भी Stickers डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको Right साइड में ऊपर Plus (+) का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद All Stickers ऑप्शन में उपलब्ध सभी स्टिकर आपको देखने को मिल जायेंगे। आपको जो भी स्टीकर चाहिए उसके सामने वाले Download के बटन पर क्लिक करें जिससे Whatsapp Sticker Download हो जायेगा।
  • इसके बाद पीछे जाये और फिर से Imoji के आइकॉन पर क्लिक करे। इसके बाद Sticker के ऑप्शन में जाएँ, यहाँ आपने जो भी स्टीकर डाउनलोड किये है वो सभी दिखने लग जायेंगे जिन्हें आप किसी को भी भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप पर स्टीकर कैसे भेजे – Whatsapp par sticker kaise download kare ~ With App

दोस्तों अगर आपको व्हाट्सप्प के Stickers पसंद नहीं आते है और अब आप दूसरे Animation Sticker डाउनलोड करना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर की मदद से आप एक App Download करना पड़ेगा। इस ऍप को डाउनलोड करने के लिए हम आपको स्टेप्स बताने वाले है। इस ऍप में आपको कई तरह के अलग-अलग Category के Stickers देखने को मिल जायेंगे जिन्हे आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे और इस्तेमाल कर पाएंगे।

  • इस तरिके में सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मौजूद Playstore को खोल लेना है और WAStickerApps नाम के App को सर्च करना है।
  • अब सर्च में आयी ऍप WAStickerApps को डाउनलोड कर लेना है।
  • एप्प को डाउनलोड कर लेने के बाद अब आपको ऍप को खोल लेना है और ओपन होते ही Let’s Start के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Whatsapp par sticker kaise bheje
  • अब इस ऍप में आपको अलग-अलग Category के Sticker दिखने को मिल जायेंगे और आप जिस भी Sticker को डाउनलोड और इतेमाल करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
Whatsapp par sticker kaise bheje
  • अब आपको Stickers के निचे Add To WhatsApp का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसपर की आपको क्लिक करना होगा।
Whatsapp par sticker kaise bheje
  • अब आपके सामने एक Pop-up दिखाई देगा इसमें Add पर क्लिक करें। बस इतना करते ही ये स्टीकर आपके व्हाट्सप्प में ऐड हो जायेंगे।
  • और अब आप अगर इन सभी इमोजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Chat सेक्शन में जाकर Imoji के आइकॉन पर क्लिक करके Sticker वाले सेक्शन में जाएँ।

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp par sticker kaise bheje. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *