Whatsapp पर Hide DP कैसे देखें ~ 100% Working Trick

Whatsapp par hide dp kaise dekhe | whatsapp dp kaise dekhe :- तो चलिए दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की कैसे आप Whatsapp पर Hide DP कैसे देखें ? लोग आजकल इस सवाल को यूट्यूब और गूगल पर काफी सर्च कर रहे है तो हमने सोचा क्यों न आपको सही तरीका बता दिया जाये।

आजकल बहुत सी ऐसी वेबसाइट और एप्प्स इंटरनेट पर मौजूद है जोकि दावा करती है की हमारी सहायता से आप Whatsapp पर Hide DP देख सकते है। लेकिन इन सभी वेबसाइट और एप्प्स का इस्तेमाल करके आपका समय ही बर्बाद होगा।

लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में आपको बिलकुल सही जानकारी देने वाले हैं की अगर आप किसी की Whatsapp Hide Dp देख सकते हैं तो कैसे देख सकते हैं और नहीं देख सकते तो क्यों नहीं देख सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।

Whatsapp par hide dp kaise dekhe

व्हाट्सएप्प पर डीपी हाईड क्यों करते है (Whatsapp par hide dp kyu karte hai)

तो चलिए दोस्तों अगर आपको नहीं पता है की व्हाट्सएप्प पर डीपी हाईड क्यों करते है तो सबसे पहले आपको बतादे की लोग अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए डीपी को हाईड करते हैं। हाईड डीपी करने से केवल कुछ ही लोग उनकी डीपी देख पाएंगे या फिर सिर्फ उनके Save Contacts ही DP को देख पाएंगे।

व्हाट्सएप्प अपने यूजर की प्राइवेसी के लिए यह एक फीचर देता है जिससे की हम अपनी डीपी हाईड कर सकते है। इस फीचर से यूजर चुन सकता है की उनकी WhatsApp Dp, Last Seen, About, कौन देखेगा और कौन नहीं।

WhatsApp में Privacy फीचर में आपको कुछ फीचर मिलते हैं जैसे की Last Seen, Profile Photo, About, और Status, जहां से यूजरये डिसाइड कर सकते हैं कि उनकी WhatsApp Dp, Last Seen, About, कौन देखेगा कौन नहीं। जिसमें आप DP को Everyone, My Contacts और Nobody पर सेट कर सकते हैं।

अगर आप Everyone का ऑप्शन चुनते है तो आपको बतादे की अब आपकी व्हाट्सएप्प डीपी को कोई भी आपकी डीपी देख पाएगा। अगर आप My Contacts का ऑप्शन चुनते है तो आपकी व्हाट्सएप्प डीपी सिर्फ वही लोग देख सकते हैं जिन लोगों के उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल में नंबर सेव कर रखे हैं। लेकिन यदि आप Nobody का ऑप्शन चुनते है तो आपकी WhatsApp Hide Dp को कोई भी नहीं देख सकता है, यहां तक की उसके WhatsApp में सेव हुए कांटेक्ट भी।

व्हाट्सएप्प पर हाईड डीपी कैसे देखे (Whatsapp par hide dp kaise dekhe)

अगर अब आप जानना चाहते है की व्हाट्सएप्प पर हाईड डीपी कैसे देखे – तो आपको आसान से शब्दों में बिना समय गवाए बतादे की आप व्हाट्सएप्प पर हाईड डीपी नहीं देख सकते। व्हाट्सएप्प यह डीपी हाईड करने का फीचर अपने यूजर की प्राइवेसी के लिए देता है और अगर आप सोच रहे है की आप किसी वेबसाइट या एप्प के जरिये इस प्राइवेसी को हैक कर सकते है तो ऐसा नहीं है और आप बिलकुल गलत है।

अगर आप यूट्यूब पर देखते है की कुछ लोग वहाँ बता रहे की है आप इस वेबसाइट या एप्प के जरिये आसानी से व्हाट्सएप्प पर हाईड डीपी देख सकते है। तो ऐसा नहीं है और हमारी सलाह माने तो आप भी इन तरह की वेबसाइट और एप्प्स दूर रहे।

आपको बतादे की कोई भी ऍप या वेबसाइट ऐसा नहीं हैं जो यूजर की हाईड DP को आपको बिलकुल सही बता दें और इन ऍप्स को इनस्टॉल करने से आपके मोबाइल में वायरस भी आ सकता हैं और आपका डाटा भी चोरी हो सकता है।

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp par hide dp kaise dekhe. दोस्तों हमारा इस पोस्ट लिखने का मकसद आप लोगों को सच्चाई बताना हैं। तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *