Whatsapp की Language कैसे चेंज करें~ Easy Method

Whatsapp Ki Language Kaise Change Karen :- तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Whatsapp की Language चेंज कर सकते है। अगर आप इस बारे में जानकारी चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है।

काफी लोग ऐसे होते है जिन्हे चीज़े अपनी ही लोकल भाषा में अच्छी लगती है, ताकि उन्हें समंझने में आसानी हो। काफी लोगो को इंग्लिश अच्छे से आती है इसीलिए वे व्हाट्सप्प को इंग्लिश भाषा में चलाते है लेकिन कई लोग ऐसे होते है जिन्हे इंग्लिश समंझने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए वे चाहते है की अब वे व्हाट्सप्प की लैंग्वेज चेंज करके अपनी कोई भी लोकल भाषा सेट कर ले।

आज की पोस्ट में हम Whatsapp की भाषा कैसे बदलें इसी के बारे में जानने वाले हैं। अगर आप भी Whatsapp को अपनी लोकल लैंग्वेज में उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को पूरा एवं अंत तक पढ़ना होगा।

Whatsapp Ki Language Kaise Change Karen

Whatsapp Ki Language Kaise Change Karen

दोस्तों व्हाट्सप्प एक बहुत ही बड़ी और पॉपुलर मैसेजिंग ऍप हैं। अगर हमे किसी को मैसेज भेजना है तो सबसे पहले हमारे मन में व्हाट्सप्प का ही ख्याल आता है। व्हाट्सप्प का इस्तेमाल हम कही भी और कभी भी कर सकते है। व्हाट्सप्प में हमे बहुत से ऐसे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है जोकि शायद किसी और मैसेजिंग ऍप में देखने को न मिले जैसे की Chat, Voice Call, Payment और Video Call आदि।

व्हाट्सप्प के इन्ही सभी फीचर में से एक है WhatsApp Language का। WhatsApp 60 से अधिक भाषाओं (Android) और 40 भाषाओं (iPhone) में उपलब्ध है लेकिन जब हम व्हाट्सप्प को इनस्टॉल करते है तो हमे इंग्लिश भाषा डिफ़ॉल्ट रूप से सेट मिलती है।

इसी वजह से सभी लोगों के स्मार्टफोन में Default Language English होता है। WhatsApp भी डिफ़ॉल्ट रूप से English language का उपयोग करता है। कुछ लोगों को अंग्रेजी समझ में नहीं आती है, इसलिए वे अक्सर गूगल पर पूछते हैं कि WhatsApp Ki Language Kaise change kare ?

आपके इसी सवाल का जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़े।

  • दोस्तों अगर आप Whatsapp की Language चेंज करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मौजूद व्हाट्सप्प को खोल लेना है।
  • व्हाट्सप्प को खोलने के बाद अब आपको ऊपर Right Side में 3 Dot का आइकॉन दिखाई देगा, जिसपर की आपको क्लिक करना है।
  • 3 Dot पर क्लिक करने के बाद अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन इनमे से आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Whatsapp Ki Language Kaise Change Karen
  • इसके बाद अब आपको Chats का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको Click होगा।
Whatsapp Ki Language Kaise Change Karen
  • इसके बाद अब आपको App Language का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा, जिसपर की आपको क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको भारत की 10 लोकल भाषाएँ देखने को मिल जाएगी, इनमे से आप जिस भी भाषा को चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करके चुन सकते है।
  • बस इतना करते ही आपके व्हाट्सप्प की लैंग्वेज चेंज हो जाएगी।

व्हाट्सप्प में अन्य भाषा में कैसे टाइप करें (Whatsapp keyboard Language Kaise Change Kare)

अब हम आपको बताने वाले है की कैसे आप व्हाट्सप्प में कीबोर्ड की लैंग्वेज चेंज कर सकते है, जिससे की आप अपनी किसी भी भाषा में टाइपिंग कर सकते है जैसे की हिंदी, मराठी और पंजाबी।

अगर आप भी अपने व्हाट्सप्प कीबोर्ड की लैंग्वेज सेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जाकर कीबोर्ड की भाषा बदलनी होगी। इसके बाद व्हाट्सप्प पर भी उस भाषा में टाइपिंग कर पाओगे जिसमे आप करना चाहते है।

निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आप समझ सकते हैं की WhatsApp में अन्य भाषा में कैसे टाइप करें।

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile की Setting में जाना होगा।
  • अब Settings > Additional Settings में नीचे स्क्रॉल करें और Language & Input विकल्प पर टैप करें।
  • इसके बाद Manage Keyboards पर क्लिक करने के बाद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Language का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Add Keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिन-जिन भाषाओं में टाइपिंग करना चाहते हैं उन्हें सलेक्ट करें Done पर क्लिक करें।
  • अब फिर से Whatsapp में जाएँ, यहाँ से अगर आपको अपने कीबोर्ड की भाषा बदलनी हैं तो Space बटन पर लॉन्ग प्रेस करें इसके बाद अपनी भाषा को सेलेक्ट करें या आप Space बार पर लेफ्ट-राइट स्लाइड करके भी भाषा चेंज कर सकते हैं।

Whatsapp Ki Language Kaise Change Karen ~ Video

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp Ki Language Kaise Change Karen. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *