Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe | Whatsapp Message Recover Kaise Kare :- दोस्तों स्वागत है आपका Gopirasoi.com पर आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Whatsapp par delete message kaise dekhe. दोस्तों व्हाट्सप्प एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है और हो न हो आप भी इसका इस्तेमाल जरूर करते होंगे इसीलिए तो आप इस आर्टिकल पर है।
व्हाट्सप्प आज एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जोकि आय दिन नए नए अपडेट लाता रहता है और हाल ही में व्हाट्सप्प ने कुछ समय पहले एक नया फीचर लॉन्च किया था जिससे की आप व्हाट्सप्प से भेजे गये मैसेज को डिलीट कर सकते है।
तो अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजने के बाद Delete कर देता हैं या किसी Group के Message को Delete For Everyone कर देता हैं तो उसे कैसे Recover कर सकते हैं यानि की कैसे उसे वापिस ला सकते है, इसके बारे में जानने वाले हैं, इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक और ध्यान से जरूर पढ़े।

Table of Contents
Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe
तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe – तो आज हम आपको ऐसे दो तरिके बताने वाले है जिनकी मदद से आप आसानी से व्हाट्सप्प से डिलीट हुए मैसेज को देख सकते है। पहले तरिके में आपको प्ले स्टोर से एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी और दूसरे तरिके में बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के ही आपका काम हो जायेगा।
एक और तरीका है जिसमे आपको ऑफिसियल व्हाट्सप्प इस्तेमाल न करके Whatsapp Mod इस्तेमाल करना होगा जैसे की Fm Whatsapp, GB Whatsapp या Yo Whatsapp. इन Mod Whatsapp की मदद से आप व्हाट्सप्प पर डिलीट हो चुके मैसेज को रिकवर कर सकते है और पढ़ सकते है।
तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है और आपको बताते है की Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe.
Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe ~ Notisave App
तो दोस्तों जैसे की हमने आपको बताया की आज हम आपको दो ऐसे तरिके बताने वाले है जिनकी मदद से आप आसानी से व्हाट्सप्प पर डिलीट हुए मैसेज देख सकते है। सबसे पहले बात करते है पहले तरिके की इस तरिके में आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है Notisave. इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 10,000,000+ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 रेटिंग रेटिंग दी हुई है।
तो चलिए बिना समय गवाए जानते है की कैसे हमे यह एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है और कैसे इस्तेमाल करनी है जिससे की हम व्हाट्सप्प पर डिलीट हुए मैसेज को देख सके।

- Step 1 :- इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मौजूद प्ले स्टोर ऍप को खोल लेना है।
- Step 2 :- प्ले स्टोर खोल लेने के बाद अब आपको प्ले स्टोर पर Notisave लिख कर सर्च करना है और सबसे ऊपर आयी Notisave Application पर क्लिक करना है।
- Step 3 :- इतना करने के बाद अब आपके सामने Notisave Application को डाउनलोड करने के लिए Download/Install का बटन आ रहा होगा। जिसपर की क्लिक करके आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Download कर लेना है।
- Step 4 :- Notisave Application डाउनलोड होने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन को खोल लेना है और जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे यह आपसे Notification Access की Permission मागेंगे जिसे की आपको Allow कर देना है।

- Step 5 :- अब आपके सामने आपके मोबाइल में मौजूद सभी एप्लीकेशन की लिस्ट आ जाएगी और आप जिस भी एप्लीकेशन के डिलीट हुए मैसेज देखना चाहते है आप उस एप्लीकेशन को इनेबल कर सकते है जैसे की व्हाट्सप्प, मैसेंजर और इंस्टाग्राम।
- Step 6 :- अब आपके Whatsapp के आये सारे मैसेज इस App में Save होने लग जायेंगे और आप इन सभी मैसेज को इस Notisave ऍप को खोलकर आसानी से देख सकते है।
- Step 7 :- इस एप्लीकेशन की एक और ख़ास बात है की आप इसकी मदद से व्हाट्सप्प ही नहीं बल्कि किसी भी एप्लीकेशन की नोटिफिकेशन को सेव कर सकते है।
Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe ~ Without App
तो दोस्तों जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की आज हम आपको दो तरिके बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से व्हाट्सप्प पर डिलीट हुए मैसेज को देख सकेंगे। इस तरिके में आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। यह तरिके उन लोगो के लिए फायदेमंद हो सकता है जिनकी मोबाइल की RAM कम है और वे और एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं करना चाहते।
तो दोस्तों इस तरिके में आपको अपने मोबाइल में मौजूद व्हाट्सप्प का बैकअप लेना पड़ेगा और बैकअप लेने के बाद अब आपको अपना व्हाट्सप्प डिलीट कर देना है। इतना करने के बाद अब आपको व्हाट्सप्प को वापिस से डाउनलोड करना है और लिए हुए बैकअप को Restore कर देना है।
इतना काम करते ही आपके व्हाट्सप्प पर डिलीट हुए सारे मैसेज आपको दिखने लग जायेंगे। लेकिन अगर आपको व्हाट्सअप का बैकअप लेना और उसको रिस्टोर करना नहीं आता है तो घबराने की बात नई है क्यूंकि हम आपको निचे इस बारे में सारी जानकारी देने वाले है।
Whatsapp का Backup कैसे ले ?
- दोस्तों व्हाट्सप्प का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मौजूद व्हाट्सप्प को खोल लेना है।
- अब आपको Right Side में ऊपर की तरफ Three Dot का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है।

- अब आपके सामने कई ऑप्शन आयंगे जिनमे से आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Chats का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।

- इतने करने के बाद अब Chat backup के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अब आपको Google Account का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करके उस गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करे जिसपर की आप अपने व्हाट्सप्प के बैकअप को सेव करना चाहते है और अगर आप Videos का भी Backup लेना है तो Include Videos पर क्लिक करे।
- अब Backup के बटन पर क्लिक करके बैकअप लेना शुरू करे।

- ध्यान रहे की बैकअप कम्पलीट होने में थोड़ा समय लगेगा, इसलिए जब तक बैकअप कम्पलीट ना हो तब तक इंतजार करें।
- जब Backup कम्पलीट हो जाये तो Whatsapp को अपने मोबाइल से Uninstall कर दें। इसके बाद डाटा को फिर से रिकवर करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Whatsapp Backup Restore कैसे करे
- व्हाट्सप्प के बैकअप को Restore करने के लिए सबसे पहले आपको दोबारा से व्हाट्सप्प को इनस्टॉल करना होगा।
- अब व्हाट्सप्प में अपना नंबर डाले और Next पर क्लिक कर दे।
- इतना करते ही आपको आगे की step में आपको Backup रिस्टोर का ऑप्शन मिल जायेगा। इसमें Restore पर Click करे, इसके बाद आपका सारा Backup Restore होना शुरू हो जायेगा।

- लेकिन ध्यान रहे की Backup Restore होने में थोड़ा समय लग सकता है इसीलिए थोड़ा इंतज़ार रखे।
- अब आपको अपना नाम डालकर Whatsapp को दोबारा से चालू कर लेना हैं, इतना करते ही आप देख सकते हैं की आपके सारे Deleted Message दिखने लग गए होंगे।
GB Whatsapp में Delete Message कैसे देखें ?
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको एक और ऐसा तरीका बताने वाले है जिसमे की न तो आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा और न ही किसी तरह का व्हाट्सप्प बैकअप और रिस्टोर करना पड़ेगा। बल्कि आपको इसके लिए व्हाट्सप्प का मॉडिफाइड वर्शन Gb Whatsapp के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना पड़ेगा।
Gb Whatsapp का लेटेस्ट वर्शन आप यहाँ Click करके भी Download कर सकते है। ध्यान रहे की आपको GB Whatsapp एप्लीकेशन Play Store पर देखने को नहीं मिलेगी आपको यह एप्लीकेशन गूगल पर से डाउनलोड करनी होगी।
- सबसे पहले आप GB Whatsapp को डाउनलोड करे। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी Download कर सकते है।
- अब आपको Gb Whatsapp को खोल लेना है।
- अब Home Page पर सबसे ऊपर Menu Bar में Fouad Mods को सेलेक्ट करे।

- अब आपको Privacy and Security का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है।

- इसके बाद आपको Anti-Delete Status ऑप्शन को On कर देना है। अब आपकी Setting Successfully हो चुकी है।

- अब अगर आपको कोई मैसेज करता है और वो Delete for Everyone कर देता है, तो भी आपके Whatsapp से Message डिलीट नहीं होगा।
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों अब आप समँझ गए होंगे की Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe और आपके इससे जुड़े सभी सवाल जैसे की how to see deleted messages on whatsapp, how to read deleted whatsapp messages, how to recover deleted messages from whatsapp के जवाब मिल चुके होंगे। लेकिन अगर आपके मन में कोई अभी भी सवाल रह गया है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
ये भी पढ़े –
- Whatsapp की Language कैसे चेंज करें~ Easy Method
- Whatsapp पर Hide DP कैसे देखें ~ 100% Working Trick
- Whatsapp पर Wallpaper कैसे लगाएं ~ 2 मिनट में
- [जानें] Whatsapp पर Sticker कैसे भेजें ~ Easy तरीका

Prabhav Rastogi is the Author & Co-Founder of the GopiRasoi.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Meerut(UP). He is passionate about Blogging & Digital Marketing.