Computer Operator Kya Hai और कंप्यूटर ऑपरेटर का क्या काम होता है ?

कंप्यूटर ऑपरेटर क्या है | Computer operator job kya hota hai | Computer operator kya hota hai | Computer operator ka kya kam hota hai :- तो चलिए आज हम आपको बतायेंगे computer operator के बारे में। अपने कही न कही जरूर लिखा देखा होगा की “Computer Operator is needed “ या DEO (Data Entry Operator) की जरूरत है। इस चीज़ को पढ़ने के बाद अपने यह भी सोचा होगा की Computer Operator होता क्या है और बहुत से सवाल आपके मन में आये होंगे। और अगर आप Computer Operator बनना चाहते है और इसके बारे में जानकारी जुटाना चाहते है की Computer Operator होते कौन है, काम कैसे करते है, सैलरी कितनी है तो आप बिलकुल सही article पढ़ रहे है।

काफी लोग google पर search करते हैं “How to become a Computer Operator” तो हम आपके इस सवाल को भी इस पोस्ट में अच्छी तरह से Computer Operator के बारे में बताने की कोसिस करेंगे। हम आपको बताते चले की Computer Operator की जॉब कोई भी बड़ी आसानी से कर सकता है बस केवल कुछ Computer की नॉलेज होनी चाइये जैसे की MS Word, MS Excel और एक और बहुत जर्रूरी चीज़ है जो की है Typing Speed जी है टाइपिंग स्पीड Computer Operator की जॉब के लिए अच्छी होनी चाइये। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और बताते है आपको Computer Operator के बारे में डिटेल में।

DEO या कंप्यूटर ऑपरेटर क्या होता है (Computer Operator Kya Hai)

हम आपको बता दे की DEO का फुल फॉर्म Data Entry Operator होता है। DEO और computer operator एक ही होते है। इन दोनों में ही operator या कहे हो user को कंप्यूटर में data enter करना होता है। इसलिए हमने आपको बताया था की Data Operator बनने के लिए Typing Speed, कंप्यूटर की जरूरी जानकारी जैसे MS Word, MS Excel की जानकारी होना ज्यादा होना जरूरी है। क्यूंकि अगर कंप्यूटर के बारे में यह सब basic knowledge नहीं होगी तो काम करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जायेगा।

Computer में Data Input करने का काम Computer Operator के द्वारा किया जाता है। Computer Operator को Output Device जैसे- Keyboard, Printer, Mouse का प्रयोग करना आना चाहिए क्योंकि इस काम के लिए इन्हीं का इस्तेमाल करना होता है। इसके लिए Typing Speed और Computer का बेसिक ज्ञान सबसे ज्यादा काम आता है।

इसके साथ DEO की error rate भी कम होनी चाहिए, नहीं तो इसका impact उसके effciency में पड़ेगा। Official Work अक्सर data entry करना, excel sheet तैयार करना, MS Word में typing करना होता है इसलिए Computer Operator को कम्प्यूटर्स के विषय में या इसके application के इस्तमाल के बारे में थोडा बहुत ज्ञान तो जरुर से होना चाहिए। जिससे उसे इन applications का इस्तमाल करने में कोई भी तकलीफ न हो।

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए योग्यता (Computer Operator Eligibility)

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपकी कुछ आवश्यक योग्यता होना चाहिए। Computer Operator के लिए किसी विषय में वैसे तो ज्यादा ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन Computer Operator Field से सम्बन्धित जानकारी होना ज़रुरी है। लेकिन फिर भी ऐसे कुछ चीज़ें हैं जिनके विषय में उन्हें कुछ knowledge अवस्य से होनी चाहिए। चलिए इसी के विषय में और कुछ जानते हैं।

  • Educational Qualification
  • Typing Speed
  • Knowledge of language
  • Computer Knowledge

Educational Qualification :

एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको 12th क्लास तक की भी शैक्षणिक योग्यता काफी होती है इसके आधार पर भी आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते है कुछ privet sector में आप Computer Operator job के लिए apply करते है तो वह आपसे कम से कम 6 months का Computer Diploma मांग सकते है लेकिन 12th के आधार पर पर Computer Operator के लिए government job काफी काम होती है इसलिए साथ ही आप Graduation भी कर लें तो अच्छी बात होगी। 

Typing Speed :

चूँकि एक Operator का मुख्य काम ही होता है data को entry करना इसलिए typing speed का ज्यादा होना एक बहुत ही अहम् कड़ी होती है DEO के चुनाव में। वैसे अगर candidate दोनों English और Hindi में अच्छी type कर लेता है तब उसके selection ही जाने की संभावनाएं ज्यादा होती है।Typing Speed की बात करूँ तब minimum 35 शब्द प्रति मिनट से ज्यादा हो तब उसे एक अच्छी typing speed मानी जाती है। यदि आपको लगता है की आपकी उतनी speed है तब post के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Knowledge of language :

आप जिस भाषा में Type करेंगे उसका आपको पूरा Knowledge होना चाहिए। कई बार ऐसा होता है की आपको अंग्रेजी और हिंदी दोनों में Type करना होता है। अगर आपको भाषा का ज्ञान नहीं है तो आपको टाइप करने में परेशानी होती है। तो भाषा का ज्ञान होना जरुरी है।

Computer Knowledge :

अगर बात करें Computer Operator बनने के लिए computer knowledge या skills की तो एक basic level की कौशलता भी काफी होती है जिसके आधार पर आप सरकारी नौकरी पा सकते है लेकिन जब बात आती है privet sectors की तो बात दें इस मार्ग में computer operator के लिए काफी मार्ग खुले हुए है।

कंप्यूटर ऑपरेटर वेतन (Computer Operator Ki Salary Kitni Hoti Hai)

  • Government sector में salary – लगभग 10,000 से 20,000
  • Privet sector में salary – लगभग 8,000 से 25,000

बात privet job की करें तो शुरुआत में 8 से 20 हजार की ही salary ही मिलती है कोई भी field हो शुरआत कम salary से ही होती है क्यूंकि आप नए होते है आपको काम समझने समझना होता है जैसे जैसे आप अच्छे से काम करने लगेंगे आपकी salary बढ़ती जाती है यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है आपकी उस काम में कितनी skill है और आपकी Job Profile भी निर्भर करती है की आपकी salary कितनी होगी।

कंप्यूटर ऑपरेटर की आयु सीमा क्या होती है (Age limit of a computer operator?)

चलिए एक Computer Operator की आयु सीमा के बारे में जानते हैं.

  • डाटा इन्ट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) की आयु सीमा – 18 से 28 वर्ष
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) की आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष

कंप्यूटर ऑपरेटर का क्या काम होता है (Computer Operator ka kya kam hai)

जैसे की ये नाम से पता चलता है इनका मुख्य काम data entry करना होता है। इसके लिए वो Keyboard, Mouse, scanner और Computer Screen का इस्तमाल करते हैं. इसके अलावा उन्हें Microsoft Excel में डाटा भरना होता है, MS Word में document बनाना होता है। साथ ही उन्हें कभी कभी email भी करना होता है. सभी चीज़ों के ऊपर गौर करें तब इनका मुख्य रूप से official काम ही होता है।

Computer Operator Kya Hota Hai ~ Video

FAQs

 Computer Operator का काम कितने घंटों का होता है?

कंप्यूटर ऑपरेटर को 40 घंटे हर हफ्ते काम करना पड़ता है।

कंप्यूटर ऑपरेटर को और क्या कहते हैं?

कंप्यूटर ऑपरेटर को कंप्यूटर स्पेशलिस्ट कंट्रोल रूम ऑपरेटर ऑपरेशन एंड मेंटिनेस टेक्निशियन भी कहा जाता है।

कंप्यूटर ऑपरेटर की सरकारी विभाग में सैलरी कितनी होती है ?

 कंप्यूटर ऑपरेटर की सरकारी विभाग में सैलरी 15,000 से ₹24000 प्रतिमा होती है।

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने की आयु सीमा

Computer Operator बनने के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा उम्र 30 वर्ष की होनी चाहिए।

Read Also :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *