Vivo अगले हफ्ते भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
कंपनी ने Vivo T1X की भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। वीवो 20 जुलाई को अपना नया सीरीज-टी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
वीवो अपने नए 4जी स्मार्टफोन के तौर पर T1X को भारत में लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक फोन 6.58-इंच IPS LCD को स्पोर्ट करेगा। यह फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देगा।
T1X इंडिया वेरिएंट में 5000 एमएएच की बैटरी पैक करेगा लेकिन बॉक्स से केवल 18W फास्ट चार्जिंग की पेशकश करेगा।
फोन 44W फास्ट चार्जिंग प्रदान करेगा। T1X 4G में स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर होगा
T1X 4G एक डुअल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा सेंसर होगा।