वीवो 22 दिसंबर को चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन- Vivo S12 और Vivo S12 Pro लॉन्च करने वाला है।
एक लीक के अनुसार Vivo S12 और Vivo S12 Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी लीक हुई और कीमत का भी खुलासा हो गया है।
Vivo S12 का 8GB RAM +256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 35,700 रुपये का होगा और 12GB RAM और 256GB वाला वेरियंट करीब 39,700 रुपये का आएगा।
फोन में कंपनी 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो 1100 चिपसेट देने वाली है।
इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 44 मेगापिक्सल का मेन फ्रंट कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस देने वाली है।
इसमें 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक को छोड़कर बाकी सभी स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।