पॉप्युलर कॉलर आईडी ऐप Truecaller ने कुछ समय पहले ही बेसिक अकाउंट यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर जारी किया है।

या कॉल रिकॉर्डिंग फीचर खुद को स्कैम और हैरेसमेंट से बचाने के लिए काफी काम का साबित हो सकता है। 

Truecaller में यूजर्स को मैनुअली कॉल रिकॉर्डिंग करने के साथ-साथ ऑटो-रिकॉर्ड का फीचर भी मिलता है। 

कॉल रिकॉर्डिंग फीचर सीधे तौर पर दिखाई नहीं देता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। 

आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन की Settings और फिर “Accessibility” पर जाना होगा।

Streps :- 1

यहां आपको डाउनलोड किए गए ऐप्स सेक्शन के तहत Truecaller Call Recording फीचर मिलेगा। इसे इनेबल करने के लिए आपको बस उस पर टैप करना होगा।

Streps :- 2

अब आपको यह फीचर Truecaller ऐप के मेनू में दिखाई देगा। इसपर टैप करें। 

Streps :- 3

Set Up बटन पर फिर से टैप करें। अब Truecaller ऐप को कुछ परमिशन देनी होगी। इसके बाद आप पूरी तरह से तैयार हैं। 

Streps :- 4