TRP में 'Anupama' का हाल अभी भी बेहाल, नंबर 1 से नहीं हट रहा है ये कॉमेडी शो

Photo-Social media

आपके पसंदीदा शोज के रिजल्ट का दिन। टीवी की टीआरपी आ चुकी है और इस बार भी 'अनुपमा' नंबर 1 पर नहीं है। 

Photo-Social media

नंबर 1 पर कौन सा शो है? कौन से शो ने टीआरपी में जबरदस्त वापसी की है 

Photo-Social media

और कौन सा शो टीआरपी की रेस से इस हफ्ते बाहर है। 'गुम है किसी के प्यार में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', '

Photo-Social media

तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'इमली', 'कुंडली भाग्य', 'कुमकुम भाग्य', 'भाग्य लक्ष्मी' और 'नागिन 6' का क्या हाल है? 

Photo-Social media

आइए जानते हैं इस हफ्ते की टीवी टीआरपी।     इस हफ्ते नंबर 1 पर जो सीरियल है

Photo-Social media

वो कोई और नहीं बल्कि एक दशक से ज्यादा लंबे समय से चल रहा कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है।

Photo-Social media

अनुपमा जबसे शुरू हुआ है ये शो टीआरपी में हमेशा टॉप पर रहता है। लेकिन पिछले तीन हफ्तों से शो दूसरे नंबर पर आ गया है। 

Photo-Social media

शो को वापस से नंबर वन बनने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

Photo-Social media

गुम है किसी के प्यार में टीवी शो की जबरदस्त वापसी हुई है, शो तीसरे नंबर पर आ गया है।

Photo-Social media

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले 13 सालों से चल रहा है और हमेशा टॉप 5 में बरकरार रहता है। 

Photo-Social media

इस हफ्ते शो को टीआरपी में चौथा स्थान मिला है। 

Photo-Social media

नंबर 5 पर है जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य। यह शो फैंस लंबे समय से पसंद कर रहे हैं।

Photo-Social media

वहीं बात करें अन्य शो की तो कुंडली भाग्य छठे नंबर पर है, इमली सातवें नंबर पर है। 

Photo-Social media

आठवें नंबर पर है सुपरस्टार सिंगर और भाग्य लक्ष्मी नवें नंबर पर है। 

Photo-Social media

टीआरपी की रेस में दसवें नंबर पर तेजस्वी प्रकाश का शो नागिन 6 है।

Photo-Social media

Photo-Social media

photo-instagram

Photo Source – Instagram

ऐसी ही वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करे