TMKOC | 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की नई दयाबेन का हुआ खुलासा, दिशा वकानी नहीं बल्कि ये निभाएंगी रोल
Photo-Social media
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इस बार दयाबेन का रोल दिशा वकानी नहीं निभा रही हैं बल्कि मेकर्स ने नई एक्ट्रेस चुन ली है।
Photo-Social media
टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक दशक से ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।
Photo-Social media
यह शो अक्सर टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप 5 में बरकरार रहता है। लेकिन फैंस लंबे समय से शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं,
Photo-Social media
अब आखिरकार मेकर्स ने दयाबेन की वापसी का प्लान बना लिया है। हालांकि इस बार दयाबेन का रोल दिशा वकानी नहीं निभा रही हैं
Photo-Social media
बल्कि मेकर्स ने नई एक्ट्रेस चुन ली है और उनका नाम है राखी विजान। 90 के दशक के सिटकॉम 'हम पांच' में राखी ने स्वीटी माथुर का किरदार निभाया था।
Photo-Social media
निर्माता असित कुमार मोदी ने हाल ही में मीडिया को सूचित किया था कि प्रसिद्ध चरित्र कहानी पर वापस आ जाएगा,
Photo-Social media
लेकिन वह दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी की पुष्टि नहीं कर सकता है। शो के दर्शक अपनी फेवरेट दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं।
Photo-Social media
अभिनेत्री हमेशा सबसे यादगार रहेगी। उनके सिग्नेचर 'हे मां माताजी' से लेकर 'टप्पू के पापा' तक - फैंस उनके किरदार के बारे में सब कुछ मिस करते हैं।
Photo-Social media
वकानी ने सितंबर 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया और फिर कभी वापस नहीं आईं।
Photo-Social media
एक सूत्र का कहना है, "राखी विजान को दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है।
Photo-Social media
राखी सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है।"
Photo-Social media
विजान इससे पहले 'देख भाई देख', 'बनेगी अपनी बात', 'नागिन 4' जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं।
Photo-Social media
उन्होंने 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 2' में भी हिस्सा लिया था।
Photo-Social media
Photo-Social media
photo-instagram
Photo Source – Instagram