Redmi Note 11 4G लॉन्च, ₹12000 से कम में मिलेगा इतना कुछ

अगर आप कम बजट में धांसू फीचर्स से लैस फोन की तलाश कर रहे हैं तो रेडमी का नया फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, Redmi Note 11 सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर चीनी कंपनी ने Redmi Note 11 4G को लॉन्च कर दिया है।

Redmi Note 11 4G Specifications

चीन में लॉन्च हुए रेडमी का ये लेटेस्ट फोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट के साथ-साथ 6GB तक LPDDR4X रैम है। 

Redmi Note 11 4G Specifications ~ Display

फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज रेफ्रिश रेट मिलता है। डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है और 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो है।

Redmi Note 11 4G Specifications ~ Camera

यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। यह Redmi 10 और Redmi 10 Prime के विपरीत है क्योंकि दोनों क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आए।

Redmi Note 11 4G Specifications ~ Battery 

रेडमी ने नए स्मार्टफोन को 5,000mAh की बैटरी के साथ पैक किया है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी क्षमता Redmi 10 के समान है लेकिन Redmi 10 Prime पर उपलब्ध 6,000mAh की बैटरी से कम है। इसके अलावा, Redmi Note 11 4G का डाइमेंशन 161.95x75.53x8.92mm और वज़न 181 ग्राम है।

Redmi Note 11 4G Specifications ~ Price

Redmi Note 11 के 4G वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 999 (लगभग 11,700 रुपये) है, जो इसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 (लगभग 12,800 रुपये) है। दोनों वेरिएंट तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में आते हैं जिसमें ड्रीमी क्लियर स्काई, मिस्टीरियस ब्लैकलैंड और टाइम मोनोलॉग शामिल हैं। चीन में फोन की बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी।