Realme 20 दिसंबर को अपना प्रीमियम स्मार्टफोन, Realme GT 2 Pro लॉन्च करने के लिए तैयार है। 

Realme इंडिया वेबसाइट पर Realme GT 2 की लिस्टिंग को टिप्सटर मुकुल शर्मा ने देखा। इसका मतलब की कंपनी Realme GT 2 को जल्द ही लांच करेगी। 

Realme GT 2 Pro अभी चीन में लॉन्च होगा। फिलहाल, Realme ने भारत में लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह अब ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए।

Realme GT 2 Pro में 150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा होने की पुष्टि की गई है और Realme GT 2 Pro नए लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आएगा।

Realme Watch

Arrow
Arrow

Best Watch Available

Check This First

SALE 23% OFF

लीक्स में कुछ और जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं। इसके अनुसार, Realme GT 2 Pro का डिज़ाइन 2015 के Nexus 6P के समान होगा।

Realme GT 2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच WQHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। 

Realme GT 2 Pro को 12GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

Realme GT 2 Pro ट्रिपल रियर कैमरा को स्पोर्ट कर सकता है, जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा, 50- MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है।

Realme GT 2 Pro ट्रिपल रियर कैमरा को स्पोर्ट कर सकता है, जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा, 50- MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है।