Red Section Separator

Nominee का मतलब क्या होता है ?

White Dotted Arrow
Cream Section Separator

नॉमिनी क्या होता है

जब भी आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाते है तो आप होते है उस अकाउंट के होल्डर लेकिन आपको एक नॉमिनी की भी जरूरत पड़ती है। तो अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उस अकाउंट होल्डर के अकाउंट के सभी पैसो पर उस नॉमिनी का अधिकार होता है यानि के वे सभी पैसे नॉमिनी को दे दिए जाते है।

Red Section Separator

नॉमिनी की जरूरत कहा कहा पड़ती है

नॉमिनी की जरूरत आपको इन्शुरन्स, बैंक अकाउंट, डीमेट अकाउंट, Fd, म्यूच्यूअल फंड, सम्पत्ति जैसी जगहों पर पड़ती है सब जगह नॉमिनी के लिए अलग अलग नियम होते है।

White Line
Off-white Location

नॉमिनी कब बना सकते है 

आप नॉमिनी अपना बैंक अकाउंट खुलवाते समय फॉर्म में नॉमिनी की पूरी जानकारी जैसे की नॉमिनी का नाम, पता, जन्मतारीख और आपसे सम्बन्ध आदि दर्ज करके किसी भी अपने भरोसेमंद व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते है।

नॉमिनी किसे बना सकते है

तो आपको बतादे की आप Nominee अपने माता, पिता, भाई, बहिन, पत्नी, बच्चे या दोस्त किसी को भी बना सकते है कुछ जगह तो यह भी देखा गया है की लोग अपने अकाउंट का नॉमिनी अपने पालतू जानवर को बना देते है।