नॉइज ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच NoiseFit Evolve 2 को लॉन्च कर दिया है। SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटर के साथ आने वाली इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये है।
इस स्मार्टवॉच में 7 दिन तक की बैटरी लाइफ के अलावा और भी कई शानदार फीचर दिए गए हैं।
वॉच में कंपनी 390x390 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वॉच का डायल साइज 42mm है और इसमें आपको दो क्राउन बटन देखने को मिलेंगे।
यह वॉच 50 मीटर गहराई तक 3ATM वॉटर रजिस्टेंस ऑफर करती है। कंपनी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच हल्के ऐल्युमिनियम बॉडी फिनिश और 3-ऐक्सिस ऐक्सेलरोमीटर के साथ आती है।
वॉच में फिटनेट के लिए वॉकिंग, साइकलिंग और हाइकिंग समेत 12 स्पोर्ट्स ट्रैकिंग मोड भी दिए गए हैं।
नॉइज की यह स्मार्टवॉच शानदार बैटरी लाइफ के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसमें वाली बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक का बैकअप देती है।
इसकी खासियत है कि यह 30 मिनट की चार्जिंग में वॉच को 5 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। वहीं, वॉच को 80 मिनट चार्ज करने पर आपको 7 दिन तक का बैकअप मिलेगा।