Malaika Goes Bold: अकेले बैठी ऐसे टाइम बिता रही थीं मलाइका, बोल्ड अंदाज देख लोग बोले- अर्जुन की याद आ रही है क्या?

Photo-Social media

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों टर्की में वेकेशन मना रही हैं. इस वेकेशन से एक्ट्रेस की कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. 

Photo-Social media

सामने आई इन तस्वीरों में मलाइका का बेहद बोल्ड अंदाज देखने के मिल रहा है. हालांकि मलाइका का ये अंदाज देखने के बाद फैंस को अर्जुन कपूर की याद आ रही है.

Photo-Social media

वेकेशन पर मलाइका अरोड़ा लाल रंग के कफ्तान ड्रेस में अकेले बैठी बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही हैं. 

Photo-Social media

मलाइका अरोड़ा का ये अंदाज देखने के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर अर्जुन कपूर कहां है जो मलाइका यूं अकेले वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.

Photo-Social media

मलाइका की ये तस्वीरें देखने के बाद तो लग रहा है कि जैसे एक्ट्रेस अकेले ही इस वेकेशन पर हैं. 

Photo-Social media

एक्ट्रेस यहां खुल कर मस्ती कर रही हैं और टर्की की सड़कों पर बिंदाल होकर घूम रही हैं.

Photo-Social media

बता दें कि वीकेंड एंजॉय करने मलाइका अरोड़ा टर्की पहुंची हैं. जहां वो पूरी तरह मस्ती में चूर नजर आ रही हैं. 

Photo-Social media

वीकेंड की खुमारी उनके सिर चढ़कर बोल रही है.

Photo-Social media

मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर की है जिसमें ये हसीना लाल रंग कफ्तान में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं 

Photo-Social media

लेकिन उससे भी खूबसूरत है मलाइका को मस्ती करते हुए देखना.

Photo-Social media

मस्ती में चूर मलाइका कभी दौड़ लगाती दिख रही हैं तो कभी जीप पर चढ़कर दे रही है शानदार पोज. 

Photo-Social media

अपने वीकेंड को खुलकर इन्जॉय करतीं मलाइका का ये अंदाज इससे पहले ही शायद दिखा हो.

Photo-Social media

वहीं मलाइका के चाहने वाले उनकी तस्वीरों को देख खिल उठे हैं. हालांकि मलाइका हॉलीडे पर किसके साथ गई हैं 

Photo-Social media

इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है. लेकिन फिलहाल वो इस फ्री टाइम को काफी इन्जॉय कर रही हैं.

Photo-Social media

Photo-Social media

photo-instagram

Photo Source – Instagram

ऐसी ही वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करे