जिओ फ़ोन में आप सिर्फ ऑनलाइन स्क्रीनशॉट ले सकते हैं जैसे की इंस्टाग्राम का, फेसबुक का और किसी भी दूसरी वेबसाइट का।
Steps
– जिओ फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले जिओ फ़ोन में मौजूद ब्राउजर ओपन कर ले।– ब्राउज़र खोलने के बाद अब उस वेबसाइट का पेज ओपन कर ले जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं और अब उसका लिंक या URL कॉपी कर लें।– इतना करने के बाद अब आपको shrinktheweb.com नाम की वेबसाइट ओपन कर लेनी है।
Steps
– वेबसाइट खुल जाने के बाद अब आपको कॉपी किया हुआ लिंक या URL shrinktheweb.com वेबसाइट मे खाली बॉक्स में कॉपी कर देना है।– अब इतना सब करने के बाद आपको सिर्फ Capture के बटन पर Click होगा।– अब आपका Screenshot सफलतापूर्वक आपके मोबाइल गैलरी में सेव हो जायेगा।