झलक दिखला जा 10 कब से शुरू हो रहा है ये सवाल हर दर्शक के जेहन में है।

पूरे 5 साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे इस रियलिटी टीवी शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

इस मशहूर डांस रियलिटी शो का इंतजार लाखों दर्शकों को है। 

शो सितंबर से शुरू होने जा रहा है। अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ये मशहूर टीवी शो 2 सितंबर से टीवी पर प्रसारित होने लगेगा।

हालांकि खबर ये भी है कि फाइनल डेट को लेकर मेकर्स में काफी कनफ्यूजन रहा है लेकिन फिर 2 सितंबर की तारीख फाइनल की गई है।

नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित दोनों ही कमाल की डांसर हैं तो ऐसे में जाहिर तौर पर ये एक स्ट्रॉन्ग और टफ ज्यूरी होने वाली है। 

कंटेस्टेंट्स के लिए भी जजेज को इंप्रेस कर पाना खासा मुश्किल होगा।