iQOO अपनी Neo सीरीज के नए स्मार्टफोन iQOO Neo5s को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। स्मार्टफोन को चीन में 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने एक टीजर शेयर किया है उसके मुताबिक फोन का बैक पैनल मैट फिनिश वाला होगा और इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
स्मार्टफोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 1080x2376 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 6.56 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है।
इस फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।
इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट देगी।
इस फ़ोन में आपको 4500mAh की देखने को मिलेगी, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OriginOS Ocean पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस 5G फोन में वाई-फाी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
फोन की शुरुआती कीमत 2999 युआन (करीब 35 हजार रुपये) के आसपास हो सकती है।