Infinix ने भारत में अपनी Note 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सीरीज के तहत दो डिवाइस- Infinix Note 11 और Infinix Note 11S को लॉन्च किया।

दोनों फोन्स में 50MP कैमरा, 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

 इनफीनिक्स नोट 11 के 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसकी सेल 23 दिसंबर से शुरू होगी।

जबकि नोट 11एस के 6जीबी + 64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

इनफीनिक्स नोट 11 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले फुलएचडी+ रिजोल्यूशन के साथ आता है।

 यह सेग्मेंट का सबसे पतला फोन है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। 

Best Smartwatch 

Boat

Arrow
Arrow

फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और एक AI लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 

Infinix Note 11S में 6.95 इंच का पंच-होल फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

 इसमें 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलता है। 

इसमें भी नोट 11 वाला ही फ्रंट व रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें भी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। 

Infinix Note 11 की कीमत 11,999 रखी गयी है और Infinix Note 11s की कीमत 12,999 रखी गयी है।