हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने और कब किया

 हेलीकॉप्टर का अविष्कार इगोर सिकोर्स्की द्वारा 14 सितम्बर 1939 में हुआ था। इगोर सिकोर्स्की द्वारा बनाया गया हेलीकॉप्टर दुनिया का पहला रोटर वाला प्रायोगिक हेलीकॉप्टर था जिसे की अमेरिका के स्ट्रेटफ़ोर्ड में उड़ाकर दिखाया गया था।

इस हेलीकाप्टर का नाम VS-300 रखा गया था। हालाँकि VS-300 नाम का यह हेलीकॉप्टर मात्र कुछ मिनटों के लिए उड़ा इस सब के कुछ महीनो बाद इगोर सिकोर्स्की ने हेलीकॉप्टर में कुछ सुधार किये जिसके बाद 13 मई 1940 को इसकी कई सार्वजनिक उड़ाने भरी गयी।

VS-300 के बाद उन्होंने VS-300 को आधार बनाकर Sikorsky R-4 पर काम शुरू कर दिया। Sikorsky R-4 पहला ऐसा हेलीकॉप्टर बना जिसे की बड़े पैमाने पर भी बनाया गया। इस हेलीकाप्टर में दो व्यक्ति आसानी से बैठ सकते थे।

कुछ विशेषज्ञों के अनुसार आज से करीब 400 ईसा पूर्व हेलीकॉप्टर का अविष्कार हुआ था। लेकिन उस समय यह एक मात्र बांस का खिलौना था जिसे चीनी बच्चों ने बांस से तैयार किया हुआ था। 

वर्तमान के हेलीकॉप्टर का आविष्कार कब हुआ ?

सिकोर्स्की से पहले फ्रांस के दो भाइयों Jacques और Louis Breguet ने साल 1907 में Gyroplane No.1 नाम का एक हेलीकॉप्टर बनाया था। इस मशीन ने 2 फिट की उंचाई तक करीब 1 मिनिट तक उड़ान भरी थी लेकिन यह संतुलित नहीं था।

वर्तमान के हेलीकॉप्टर का आविष्कार कब हुआ ?