BGMI ने एक हफ्ते में 1 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। Krafton ने 6 से 12 दिसंबर के बीच 1.42 लाख प्लेयर अकाउंट्स पर हमेशा के लिए बैन लगाया है।

उन अकाउंट्स पर बैन लगाया है, जो गेम को हैक करते थे। क्राफ्टन ने कहा है कि वह आगे भी गेम में चीटिंग करने वाले अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन करना जारी रखेगा। 

कंपनी ने इस बार चीटिंग करने वाले अकाउंट्स पर पर्मानेंट बैन लगाया है और ये प्लेयर इस गेम में अब कभी वापसी नहीं कर पाएंगे। 

Best Triggers Available 

PUBG/BGMI

Arrow
Arrow

WIN EVERY MATCH

BGMI में गलत प्रोग्राम्स के इस्तेमाल करने वाले प्लेयर्स को पूरी तरह हटाने की मुहिम लेकर चल रहा है।

पहले क्राफ्टन ने इसी साल नवंबर में एक हफ्ते के अंदर 1,57,000 अकाउंट्स को बैन कर दिया था। 

नवंबर में भी उन प्लेयर्स को बैन किया गया था, जिन्होंने गेमप्ले में आगे निकलने के लिए सपोर्ट ऐप या किसी टूल का इस्तेमाल किया था।