SI and CI Engine Full Form in Hindi | एसआई और सीआई इंजन का फुल फॉर्म इन हिंदी | SI and CI Engine Meaning | SI and CI Engine Ka Kya Matlab Hota Hai :- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपनी वेबसाइट GopiRasoi.com पर। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की SI and CI Engine Full Form in Hindi क्या होती है। SI and CI Engine Meaning in Hindi से जुडी जानकारी अगर आप जानना चाहते है तो आपको बतादे की आप बिलकुल सही जगह आये है।

SI and CI Engine Full Form in Hindi – एसआई और सीआई इंजन का मतलब इन हिंदी
तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की SI and CI Engine Full Form in Hindi का क्या मतलब क्या होता है – तो आपको बतादे की SI Engine की फुल फॉर्म “Spark Ignition Engine” होती है जिसकी हिंदी मे फुल फॉर्म “चिंगारी प्रज्वलन” होती है। इसी के साथ आपको बतादे की CI Engine की फुल फॉर्म “Compression Ignition Engine” होती है जिसकी हिंदी मे फुल फॉर्म “संपीड़न प्रज्वलन इंजन” होती है।
- SI Engine Full Form – Spark Ignition Engine
- CI Engine Full Form – Compression Ignition Engine
SI Engine in Hindi – एसआई इंजन का मतलब इन हिंदी
Spark Ignition Engine (SI), यह एक आंतरिक दहन इंजन है जैसा की पेट्रोल इंजन होता है। इस इंजन में एक स्पार्क प्लग होता है जिसमे चिंगारी उत्पन्न होती है और वायु-ईंधन मिश्रण की दहन प्रक्रिया होती है।
CI Engine in Hindi – सीआई इंजन का मतलब इन हिंदी
Compression Ignition Engine (CI), इस इंजन को डीजल इंजन के नाम से भी जाना जाता है। यह भी एक आंतरिक दहन इंजन है। इस इंजन में यांत्रिक संपीड़न की वजह से इसके सिलेंडर में हवा का तापमान बढ़ता है जिसके कारण ईंधन का प्रज्वलन होना चालू हो जाता है।
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों अब आप समँझ गए होंगे की SI and CI Engine Full Form in Hindi और आपके इससे जुड़े सभी सवाल के जवाब मिल चुके होंगे। लेकिन अगर आपके मन में कोई अभी भी सवाल रह गया है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
Read Also :-
- PCMB Full Form in Education in Hindi – पीसीएमबी फुल फॉर्म इन एजुकेशन क्या होती है
- ERO Full Form in Election in Hindi – ईरो फुल फॉर्म इन इलेक्शन इन हिंदी
- IBDS Full Form in Banking in Hindi – आईबीडीएस फुल फॉर्म हिंदी क्या है
- SDH Full Form in Medical in Hindi – एसडीएच फुल फॉर्म क्या है

Prabhav Rastogi is the Author & Co-Founder of the GopiRasoi.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Meerut(UP). He is passionate about Blogging & Digital Marketing.