SBI me mobile number register kaise kare | SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर :- क्या आप जानना चाहते है की SBI Bank में mobile number कैसे register / link / update / change करते है। हम आपको इस आर्टिकल में बैंक से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े के बारे में सारी जानकारी देने वाले है।
जैसे की आप जानते ही है की सभी बैंको ने अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ने की सुविधा बहुत पहले ही शुरू करा दी थी। लेकिन बहुत से लोगो ने अभी तक मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर नहीं कराया है। आपको ये काम जल्द करा लेना चाइये।
मोबाइल नंबर लिंक कराने का आपको बहुत फायदा होगा जैसे की आपको आपके खाते से जुड़े लेन-देन आपके रजिस्टर हुए मोबाइल नंबर पर मिल जायेंगे। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करना जरूरी है क्यूंकि आप जब भी इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP आता है जिसके बाद लेन-देन सफल होता है।
इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है।
SBI me mobile number register kaise kare (SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर)
आपको बतादे की SBI Bank में mobile number register करने के तीन तरिके है। पहले तरिके में आपको खुद बैंक में जाना होगा और दूसरे तरिके में आपको ही अपने ब्रांच के ATM में जाना होगा और तीसरे तरिके में आपको SBI official website पे जाकर रजिस्टर करना होगा।
- SBI बैंक के ब्रांच ऑफिस जाकर
- ATM से
- SBI Internet Banking से
हम आपको तीनो तरिके बताने जा रहे है जिससे आपको SBI Account Me Mobile Number Register करने में मदद मिलेगी।
Branch Se Mobile Number Register Kaise Kare
यहाँ आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए बैंक में जाना होगा और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना आसानी से मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करा पाएंगे।
- सबसे पहले आप SBI की उस ब्रांच में जाये जहा से आपने अकाउंट open करवाया है।
- बैंक में जाने के बाद सबसे पहले आपको नंबर रजिस्टर करने वाले फॉर्म की जरुरत पड़ेगी यह आपको बैंक में ही मिल जायेगा।
- फॉर्म लेने के बाद उसके अंदर जरूरी details भरे।
- अब उस application form को अपनी वोटर आईडी या फिर आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक में खाते का आईडी कार्ड या फिर पासबुक की फोटोकॉपी के साथ बैंक बैंक कर्मचारी के पास जमा कर दे।
- ये सब करने के बाद, इन सभी पेज के नीचे आपको अपने हस्ताक्षर कर देना है और ब्रांच में जाकर इन सभी को सबमिट कर देना है।
- सबमिट करने के बाद बैंक अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट की जाँच करेगा और कुछ देर बाद आपका mobile number रजिस्टर हो जायेगा।
ATM Se Mobile Number Link Kaise Kare
आपको ये तो समँझ आगया होगा की बैंक में जाकर मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर कराये। अब हम आपको ये बताने वाले है की एटीएम से मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे इस तरिके में आपको बैंक की लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। तो चलिए शुरू करते है।
- आपको ये तो समँझ आगया होगा की बैंक में जाकर मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर कराये। अब हम आपको ये बताने वाले है की एटीएम से मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे इस तरिके में आपको बैंक की लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। तो चलिए शुरू करते है।
- सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वैप करे।
- कार्ड को स्वैप करने के बाद कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे मोबाइल रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
- मोबाइल रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपना PIN नंबर डाले और continue पर क्लिक करे।
- यदि आप नया नंबर रजिस्टर करना चाहते है तो mobile number registration को select करे।
- अब next screen में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। यारी आप नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते है तो new registration को choose करे और यदि आप मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहते है तो चेंज मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करे।
- अब आपको कन्फर्म करने के लिए दोबारा अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा ‘हमारे साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए धन्यवाद।
SBI Internet Banking Se Mobile Number Link Kaise Kare
अब हम आपको बताने वाले है की SBI Internet Banking Se Mobile Number Link Kaise Kare . तो चलिए शुरू करते है।
- सबसे पहले अपने browser पर SBI Internet banking की वेबसाइट ओपन करे और लॉगिन करे।
- उसके बाद my profile में register/ change mobile number पर क्लिक करे और अपना profile password enter करे।
- अब आपको “Change Mobile number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre)” पर क्लिक करना है।
- अब अपना नया मोबाइल नंबर enter करे और submit बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर verify करने के लिए 3 option मिलेंगे जिसमे से आपको पहला option “By OTP on both the mobile number” को choose करना है।
- अब अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे।
- अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे enter करे और confirm बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। मतलब आपका मोबाइल नंबर successfully change हो गया है।
आज आपने क्या सीखा
तो अब आप जान गए होंगे कि SBI Bank में mobile number कैसे register / link / update / change करते है। यहाँ हमने आपको तीन तरिके बताये है SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
Read Also :
- अमेरिका की जनसँख्या कितनी हैं ?
- Jio SIM का Net Balance कैसे check करे ?
- Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?
- हेलीकाप्टर का आविष्कार किसने किया ?

I am Arya Tyagi, Owner of the GopiRasoi.com. I am also completed my graduation in Computer Engineering from Meerut (UP). I am passionate about Blogging & Digital Marketing.