Refurbished Meaning In Hindi – रीफर्बिश्ड मोबाइल क्या होते हैं ?

Refurbished Meaning In Hindi | रिफर्बिश्ड मीनिंग इन हिंदी | Refurbished mobiles meaning in hindi :- क्या आपको पता है की Refurbished Meaning In Hindi, Refurbished Phone क्या है ? अगर आपको इन सब के बारे में नहीं पता और आप जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है।

आज का जमाना ऑनलाइन शॉपिंग करने का हो गया है और हर कोई आज कल ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपने कभी न कभी Refurbished products के बारे में जरूर सुना होगा।

आज कई कंपनी अपने Refurbished products बेच रहे है जैसे की मोबाइल, लैपटॉप और हैडफ़ोन जैसे बहुत से प्रोडक्ट्स। Amazon, Flipkart और Ebay जैसे कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बेचे जा रहे है वहाँ जाकर आप आसानी से Refurbished products को खरीद सकते है।

लेकिन अगर आप Refurbished products लेने की सोच रहे है तो आपको पता होना चाइये की Refurbished products Meaning, इनके फायदे और नुक्सान क्या होता है। तो चलिए हम आपको बिना देरी किये Refurbished के बारे में सारी जानकारी देते है।

Refurbished Meaning In Hindi

आजकल स्मार्टफोन खरीदना महंगा हो रहा है। यदि आप विशेष सेल्‍स और ऑफर का इंतज़ार नहीं करना चाहते, तो आपको अपने पसंदीदा फोन के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं, जो कि एक आम बात हैं। यही कारण है कि कई उपभोक्ता अब Refurbished phone खरीदने का विकल्प चुन रहे हैं, ताकि कुछ पैसे की बचत हो सके।

दरसल, Refurbished products आपको कम प्राइस पर मिल जाते है जैसे की आपको कोई नया मोबाइल 20 हज़ार रुपए में मिल रहा है तो अगर आप उसका जैसे ही Refurbished Mobile लेते है तो वो आपको 15 हज़ार में मिल जाएगा। लेकिन अब सवाल आता है कि आखिर ये Refurbished Phone या Refurbished Product क्या होते हैं।

रिफर्बिश्ड का मतलब क्या है (Refurbished Meaning In Hindi)

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे की अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर आसानी से आपको Refurbished products देखने को मिलजाएँगे और वो भी कम प्राइस पर लेकिन आपको बतादे की Refurbished products क्या होते है – Refurbished products या Refurbished mobiles वे होते है जिनमे की किसी तरह की खराबी होती है और वे वापस कंपनी को return कर दिए जाते है। इसके बाद वापस किये प्रोडक्ट्स को Refurbished products की कैटेगरी में रखा जाता है।

मान लीजिये की किसी कस्टमर ने किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर से कोई मोबाइल फ़ोन ख़रीदा और बाद में मोबाइल फ़ोन पसंद न होने के कारण या उसमे कोई डिफेक्ट के चलते उसने उसे return कर दिया उसके बाद कम्पनी द्वारा मोबाइल को फिर से रिपेयर किया जाता है, उसकी जाँच की जाती है और मोबाइल को पूरी तरह से ठीक करने के बाद उन्हें बेचने के लिए वापस भेज देती है, इसे ही Refurbished Phones कहते है।

हम आपको सलाह देने चाहएंगे की आपको Refurbished products को ध्यान से खरीदना चाइये। हम आपको निचे Refurbished productsके फायदे और नुक्सान भी बताने वाले है।

रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट ग्रेड क्या हैं (Refurbished Product Grade Kya Hai)

Refurbished Phones को जब बेचने के लिए तैयार कर लिया जाता है तो उन्हें कंपनी द्वारा ग्रेड भी दिया जाता है। समान की स्थिति को देखकर दिए जाते हैं जिसे आप Product Quality का आंकलन कर सकते हैं यह इस प्रकार है।

Unbox

Unbox category में वे सामान आते है जो की इस्तेमाल नहीं किये जाते और वापिस कर दिए जाते है। इन प्रोडक्ट्स में किसी भी तरह का स्क्रैच नहीं होती।

Refurbished Superb Grade-A

Refurbished Superb Grade-A में वे सामान आते है जिन्हे की कुछ ही समय के लिए इस्तेमाल किया गया हो और वापिस कर दिया गया हो। इनमे आपको प्रोडक्ट्स में कुछ मामूली स्क्रैच देखने को मिल सकती है।

Refurbished Very Good Grade-B

Refurbished Very Good Grade-B में वे समान आते है जिन्हे की थोड़ा बहुत ही इस्तेमाल किया गया हो और वापिस कर दिया गया हो। इनमे आपको प्रोडक्ट्स में स्क्रैच देखने को मिल सकती है।

Refurbished Good Grade-C

Refurbished Good Grade-C में वो प्रोडक्ट्स आते है जो की बहुत इस्तेमाल किये गए हो और वापस कर दिए गए हो। इन प्रोडक्ट्स में आपको स्क्रैच देखने को मिल जाएँगी।

Refurbished Okay Grade-D

Refurbished Okay Grade-D में वो प्रोडक्ट्स आते है जो की पूरी तरह से इस्तेमाल हो चूका हो और वापिस कर दिया गया हो ये पूरी तरह से सेकंड हैंड फ़ोन होते है। इन प्रोडक्ट्स में आपको आसानी से स्क्रैच देखने को मिल जाएँगी।

Refurbished Mobiles खरीदते समय ये सावधानियां बरते

तो अब में आपको बताऊंगा की Refurbished Mobiles खरीदते समय आपको क्या क्या सावधानियां बरतनी है। आपको यह सब पॉइंट याद रखने है Refurbished Products खरीदते समय :-

  • Refurbished Mobiles या कोई और प्रोडक्ट खरीदते समय ध्यान रहे की आप इसे कहि अच्छी जगह से ही खरीदे जैसे की अमेज़न या फ्लिपकार्ट।
  • Refurbished Mobiles या कोई और प्रोडक्ट ये भी ध्यान रहे की आप प्रोडक्ट की कम से कम 6 महीने की वारंटी मिले।
  • Refurbished Products खरीदते समय उसकी उसकी टर्म एंड कंडीशन, रिटर्न पॉलिसी और वारंटी पेरियड़ की जानकारी अच्छे से चेक करे।
  • और ध्यान रहे की ज्यादा पुराना Refurbished Products ना खरीदे।
  • रेफ़र्बिशेड समान पर वारंटी कंपनी द्वारा दी जा रही है या फिर सेलर द्वारा यह जरूर सुनिश्चित करें।

रिफर्बिश्ड मोबाइल कहां से खरीदें | Where to buy refurbished mobile?

तो चलिए दोस्तों आशा करते है की आप समँझ गए होंगे की आखिर रीफर्बिश्ड मोबाइल होते क्या है और इन्हे खरीदते समय हमे क्या क्या सावधानिया बरतनी चाइये। लेकिन अब हम ये सब जानने के बाद बात करने वाले है की हमे रिफर्बिश्ड मोबाइल्स को कहा से खरीदना चाइये। ये बताना आपको इसीलिए जरूरी है क्यूंकि बहुत से लोग रिफर्बिश्ड मोबाइल्स को ऐसी जगह से खरीद लेते है जहा उनके पैसे भी फस जाते है और मंगाया हुआ मोबाइल भी नहीं मिलता।

तो चलिए जानते है कुछ ऐसे भरोसेमन्द प्लेटफार्म जहां से आप रिफर्बिश्ड मोबाइल या अन्य किसी और प्रोडक्ट्स को भी माँगा सकते है। वे कुछ प्लेटफॉर्म्स है :-

  • Flipkart
  • Amazon
  • 2GUD
  • Cashify

रिफर्बिश्ड मोबाइल के फायदे क्या है (Refurbished mobile ke fayde)

अब हम आपको बताने वाले है की रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स या रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदने के क्या क्या फायदे है जिन्हे ध्यान में रखकर आप रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स खरीद सकते है।

  • Refurbished Products या मोबाइल खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है की रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स बहुत कम कीमत में मिल जाते है।
  • Refurbished Products को खरीदते समय आपको नए मोबाइल की ही तरह आपको वॉरेंटी और एक्सेसरीज मिल जाती है।
  • Refurbished Products को खरीदने के बाद आप उसे return कर सकते है।
  • Refurbished Products नये जैसे होते है और सेकंड हैंड से अच्छे होते हैं।

रिफर्बिश्ड मोबाइल के नुकसान क्या होते है (Refurbished obile ke nuksan)

अब हम आपको रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदने के नुकसान क्या क्या है बताने वाले है :-

  • Refurbished Products ओरिजिनल पैकेजिंग में नहीं आता है। इन्हें साधारण बॉक्स में ही दिया जाता है।
  • Refurbished Products नया जैसा होते है लेकिन नए नहीं होते है।
  • Refurbished Products समान के साथ Accessories जैसे चार्जर, ईरफ़ोन, इत्यादि हो यह जरूरी नहीं है।
  • Refurbished Products खरीदने के बाद कई बार ऐसा भी होता है की यह फोन फिर से खराब भी हो जाते है।

Refurbished Meaning In Hindi ~ Video

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Refurbished Meaning In Hindi, Refurbished Phone क्या है और इनके फायदे और नुकसान क्या क्या है।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *