PAN Card कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन 2022 ~ Best Method

|| Download Lost Pan Card , Pan Card Download , NSDL Pan Download , UTI Pan Card Download , Pan Card Download Online NSDL/UTI , Find Lost Pan Number Online , Download Lost Pan Card ,lost pan card download , e pan download ||

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप आसानी से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपने भी अपना नया PAN Card बनवाया हैं या फिर अपना पुराना PAN Card खो जाने से परेशान हैं और Online PAN Card कैसे Download करें जानना चाहते हैं तो आपको बतादे की आप बिलकुल ही सही जगह पर आये हो।

हर भारतीय नागरिक के पास आधारकार्ड की तरह पैन कार्ड भी होना बेहद आवश्यक है। यह बेहद ही अहम दस्तावेज है। पैन कार्ड की मदद से हम किसी भी बैंक का खाता खुलवा सकते हैं। वहीं, PPF जैसे अकाउंट्स के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है। इस कार्ड को आईडी प्रूफ के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका पैन कार्ड तो खो गया है या आपके साथ कोई ऐसी स्तिथि बन रही हैं की आपको पैन कार्ड की जरूरत है। तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं क्योंकिं आज मैं आपकी इस प्रॉब्लम का समाधान बताने वाला हूँ।

क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बारे में।

PAN Card kaise download karen

पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें (PAN Card kaise download karen)

तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे – तो आपको बतादे की आप पैन कार्ड दो तरीको से डाउनलोड कर सकते है पहला तरीका NSDL और दूसरा UTITSL की ऑफिसियल वेबसाइट से। हम आपको दोनों तरिके इस आर्टिकल में बताने वाले है। पैन कार्ड आसानी से डाउनलोड करने के लिए निचे बताये स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • मोबाइल में पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र खोल लेना है।
  • ब्राउज़र खोल लेने के बाद अब आपको E-Pan Card Download लिखकर सर्च होगा या NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद, अब वेबसाइट के होमपेज पर ही Download e-PAN Card करने के लिए आपसे जानकारी मांगी जाएगी।
  • अब आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और इसमें सबसे पहले Acknowledgement Number या PAN के ऑप्शन में से एक चुनना होगा। अगर आपके पास Acknowledgement Number हैं तो पहले ऑप्शन को चुनें और PAN Number हैं तो दूसरे ऑप्शन PAN को चुनें।
PAN Card kaise download karen
  • अगर आप पहले ऑप्शन Acknowledgement Number को चुनते हैं तो सबसे पहले Acknowledgement Number डालें इसके बाद Date of Birth डालें और Captcha Code डालकर Submit पर क्लिक करें, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर Validate पर Click करें।

ओटीपी वैलिडेट करने के बाद आपको Download E-PAN PDF का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा, जिसपर की क्लिक करके आपको अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।

  • तो दोस्तों अगर आप Acknowledgement Number की जगह PAN का ऑप्शन चुनते है तो सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड का PAN Number डालना है और इसके बाद Aadhaar Number और Date of Birth डालें।
PAN Card kaise download karen
  • इसके बाद आपको निचे कुछ इंट्रक्शन्स दिखाई देंगे और उसके आगे वाले बॉक्स में एक खाली बॉक्स दिखाई देगा उसे टिक कर दें।
  • इसके बाद Captcha Code डालकर Submit पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद अब आपको फिर आपको Mode of OTP चुनना होगा। इसमें Both Email and SMS, Only Email और Only SMS होंगे। आप किसी को भी चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आपको निचे कुछ इंट्रक्शन्स दिखाई देंगे और उसके आगे वाले बॉक्स में एक खाली बॉक्स दिखाई देगा उसे टिक कर दें।
  • अब Generate OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास एक OTP आएगा उसे डालकर Validate पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपको PAN Card Download करने का ऑप्शन मिल जायेगा, यहाँ से आप बहुत ही आसानी से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पाओगे।

Note :- ध्यान रहें आप सिर्फ 3 बार ही फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इससे ज्यादा बार करने के लिए यहाँ पर आपको कुछ पेमेंट करना पड़ सकता हैं।

Download E-Pan Card Online ~ 2 Method

आशा करते है की आपके ऊपर बताया गया तरीका समँझ आ गया होगा और आपका पैन कार्ड NSDL की वेबसाइट से डाउनलोड हो गया होगा। लेकिन जैसे की हमने आपको बताया था की आप दो तरिके से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। तो अगर आपका पैन कार्ड ऊपर बताये गये तरिके से डाउनलोड नहीं हो पाया है तो आप UTITSL की ऑफिसियल वेबसाइट से भी पाम कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

  • UTITSL वेबसाइट से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको www.pan.utiitsl.com वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी। आपको PAN Number डालना होगा और अपना जन्म का Birth और Year डालना होगा।
  • इसके बाद Captcha Code डालकर Submit पर क्लिक करने।
  • अब आपके Registered Mobile नंबर पर ओटीपी आएगा उसे Valildate करके पैन कार्ड डाउनलोड कर लें।

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि PAN Card kaise download karen. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *