Mobile Update कैसे करें। Mobile का Software Update करना सीखें

Mobile Update Kaise Kare | मोबाइल अपडेट कैसे करे :- तो दोस्तों स्वागत है आपका Gopirasoi.com पर आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने मोबाइल को अपडेट कर सकते है। हम आपको मोबाइल को अपडेट करने का सबसे आसान तरीका बताना वाले है। अगर आपके पास भी एक एंड्राइड मोबाइल है और आप अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद शाबित हो सकता है।

आजकल मार्किट कई तरह के मोबाइल आ चुके है और धीरे धीरे अब लोग टेक्नोलॉजी की तरफ आने लगे है। अब हर किसी को ऐसा मोबाइल चाइये जो समय समय पर अपडेट लाते रहे और मोबाइल कम्पनिया भी समय समय पर मोबाइल के लिए अपडेट लाते रहते है। मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल में नए फीचर आ जाते है, बग्स खत्म हो जाते है और मोबाइल की परफॉरमेंस भी अच्छी हो जाती है।

बहुत से लोगो को मोबाइल को अपडेट करने की यही जानकारी नहीं होती है इसीलिए वे मोबाइल अपडेट करते समय काफी प्रोब्लेम्स सामना करते है और कभी-कभी तो अपडेट सही से न करने के कारण सॉफ्टवेर उड़ जाता है अगर अपडेट हो भी गया तो बाद में सॉफ्टवेर की समस्या आने लगती है और फ़ोन सही से काम नही करता। इसलिए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ जिसमे मैं आपको Mobile Update Kaise Kare यह बताऊंगा तो चलिए आगे पोस्ट पढ़ते है।

Mobile Update Kaise Kare

मोबाइल अपडेट क्यों करें (Mobile Update Karne Ke Phayde)

दोस्तों अगर आपके मन में एक सवाल आ रहा है की आखिर मोबाइल को अपडेट करने से क्या फायदा होगा तो हम आपको मोबाइल अपडेट करने से होने वाले सरे फायदे बताने वाला हूँ :-

  • मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल में मौजूद Bugs ठीक हो जाते है।
  • मोबाइल को अपडेट करने से आपके मोबाइल की परफॉरमेंस अच्छी हो जाएगी।
  • मोबाइल को अपडेट करने से आपके मोबाइल की बैटरी परफॉरमेंस अच्छी हो जाएगी।
  • मोबाइल को अपडेट करने से आपके मोबाइल के गर्म होने की प्रॉब्लम भी खत्म हो सकती है।
  • मोबाइल अपडेट करने से आपके मोबाइल में बहुत से नए फीचर्स जुड़ जायेंगे।
  • मोबाइल अपडेट करने से आपके मोबाइल का कैमरा भी अच्छा हो सकता है।

Mobile Update करने से पहले ध्यान रखें

दोस्तों आप अपने मोबाइल को अपडेट करते समय कुछ बातो का जरूर ध्यान रखे जिससे मोबाइल अपडेट करते समय आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े। हमने सभी जरूरी बाते नीचे आपको बता दी है। तो कृपया एक बार मोबाइल अपडेट करते समय इन सभी बातो को पढ़े और ध्यान से पढ़े।

Battery Full Charge करें

दोस्तों मोबाइल को अपडेट करते समय बैटरी को फुल या कम से कम 50% चार्ज जरूर रखे। काफी बार मोबाइल अपडेट करते समय टाइम लग सकता है तो इसीलिए मोबाइल को अच्छे से चार्ज करना जरूरी है। अगर मोबाइल में कम बैटरी होने की वजह से मोबाइल अपडेट होते समय बंद हो जाता है तो काफी दिक्कत हो सकती है। Android Software Corrupt भी हो सकता है।

Internet Connection चेक करे

मोबाइल को अपडेट करते समय ध्यान रहे की Internet Connection या Wi-fi Connection जिससे भी आप अपना मोबाइल अपडेट कर रहे है वो अच्छे से चले और कोई भी प्रॉब्लम न करे क्यूंकि आपका इंटरनेट जितना तेज़ चलेगा उतना तेज़ ही आपका मोबाइल अपडेट होगा।

Backup ले ले

मोबाइल अपडेट करते समय एक बार अपने मोबाइल में मौजूद जरूरी डाटा का बैकअप जरूर ले। हालाँकि मोबाइल अपडेट होते समय डाटा इरेस होने का चांस काफी कम रहता हैं, लेकिन आपके मोबाइल में कोई भी दिक्कत होगी तो आपका डाटा भी हट सकता हैं। इसीलिए एक बार बैकअप जरूर ले।

Time लग सकता है

आपको बतादे की मोबाइल अपडेट होने में कुछ टाइम भी लग सकता है इसीलिए परेशान न हो।

मोबाइल अपडेट कैसे करे (Mobile Update Kaise Kare)

तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की अपना Mobile Update Kaise Kare – तो आपको बतादे की आजकल मार्केट में बहुत सी कम्पनियो के मोबाइल उपलब्ध है जैसे की Oppo, Vivo, Mi, Redmi, Poco, Realme, Moto, OnePlus और Infinix. आपके पास भी इन्ही में से किसी कंपनी का मोबाइल होगा। मोबाइल अपडेट करने का प्रोसेस सभी मोबाइल्स में एक जैसा ही होता है बस शायद कुछ एक या दो ऑप्शन इधर उध्रर हो सकते है।

अगर आप भी अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से समझे। तो चलिए शुरू करते है।

  • सबसे पहले आपको मोबाइल अच्छे से चार्ज कर लेना है और अब अपने मोबाइल को ऑन करे।
  • अब अपने मोबाइल के Settings के ऑप्शन में जाये।
  • सेटिंग्स के ऑप्शन में आने के बाद अब यहा आपको कई तरह के ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे लेकिन आपको About Phone, Phone Update, System Update और Software Update के नाम से यहा एक ऑप्शन मिलेगा जिसपर की आपको कक्लिक करना है। यह ऑप्शन अलग अलग मोबाइल में अलग अलग नाम से होता है। आप ऊपर सर्च बार में भी About Phone सर्च करके इस ऑप्शन में जा सकते हैं।
  • अब आपको MIUI का लोगो और वर्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करे। यह ऑप्शन भी अलग अलग मोबाइल में अलग तरह से दिया होता है जैसे की System Update और Software Update. इस तरह के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Check For Updates का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपका मोबाइल Updates के लिए चेक करेगा और अगर अपडेट उपलब्ध होगा तो उसकी सारी डिटेल्स और उस अपडेट का Size आपको दिखाई देने लगेगा।
  • इतना करने के बाद अब आपको Download Update का बटन दिखाई देने लगेगा। अगर आप अभी अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहते है तो Download बटन पर क्लिक करे। आप कैसे ही Download बटन पर क्लिक करंगे आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, जिसमें आपसे पूछा जायेगा की आप अपने मोबाइल डाटा से अपडेट करना चाहते हैं या Wifi से तो यहाँ पर किसी भी एक भी को चुने। इसका Size काफी ज्यादा भी हो सकता है इसीलिए हमेशा अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करे।
  • जब आपके मोबाइल का Update Download हो जायेगा तो आपको Reboot Now का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • मोबाइल खुद भी रिबूट हो सकता है इसीलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मोबाइल को अपडेट होने में कुछ समय भी लग सकता है इसीलिए मोबाइल को ऑटोमेटिकली ही ऑन होने दे।

दोस्तों इस कुछ इंतज़ार के बाद आपके मोबाइल में नया Update Install हो जायेगा और आपका मोबाइल बिलकुल नए मोबाइल जैसा दिखाई देगा, इसमें फिर से सारी Term & Conditions को Accept करें और Next करें। जिससे आप मोबाइल की नार्मल स्क्रीन पर चले जाओगे। अब आपका मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए फिर से तैयार हो जायेगा।

Android Mobile Update Kaise Kare ~ Video

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों अब आप समँझ गए होंगे की Mobile Update Kaise Kare । मोबाइल अपडेट करने का सिर्फ एक यही तरीका है जोकि मैंने आपको ऊपर बताया है और अगर आपको आपका मोबाइल अपडेट करने में कुछ भी प्रॉब्लम आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *