Mobile Number से नाम पता करना सीखे ~ 2 मिनट में पता करें नंबर किसका है ?

Mobile Number se naam kaise pata kare online | Sim Kiske Naam Par Hai Online | Mobile Number Ki Location Trace Kaise Kare | मोबाइल नंबर से नाम पता करना Online :- तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की Mobile Number से नाम पता कैसे करे ? अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है की हमे कोई अनजान नंबर से कॉल आती है और हम ये जानने की कोशिश करते है की आखिर कॉल किसने की और मोबाइल नंबर से नाम पता करने की जानकारी न होने के कारण हम सही जानकारी पता नहीं कर पाते। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरिके लाये है जिनकी मदद से आप आसानी से सभी जानकारी पता कर सकते है।

अगर आप अनजान मोबाइल नंबर की जानकारी लेने के लिए कस्टमर केयर कॉल करते है तो आपको बतादे की फ्रॉड होने से बचने के लिए कंपनी वाले भी हमे किसी की भी कॉल डिटेल नहीं बताते है। ऐसे में में हमारे पास एक और तरीका बचता है जोकि है FIR दर्ज करवाना क्यूंकि पुलिस बड़ी ही आसानी से पता लगा सकती है की आपको अनजान नंबर से किसने कॉल करी है।

लेकिन बहुत से लोग इस FIR वाले तरिके को नहीं अपनाते क्यूंकि कोई भी पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता है। ऐसे में अब हम खुद से कैसे पता करे की अनजान नंबर से किसने कॉल किया है ? आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज में आपको इस आर्टिकल में 3 से 4 ऐसे तरिके बताने वाला हूँ जिनसे आप आसानी से मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन का पता लगा सकते है। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है और आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी समझाते है।

Mobile Number se naam kaise pata kare online

मोबाइल नंबर से नाम पता करना Online (Mobile number se name kaise pata kare)

तो चलिए अगर आप जानना चाहते है की Mobile number se name kaise pata kare – तो आपको बतादू की आजकल इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट और ऍप्लिकेशन्स मौजूद है जोकि यह दावा करती है की वे आपकी मोबाइल नंबर से नाम पता करने में मदद करेगी लेकिन उनमे से बहुत से वेबसाइट और ऍप फ्रॉड होती है। इसीलिए हम आपके लिए ऐसी वेबसाइट और ऐप ढूंढकर लाये है जोकि बिलकुल ठीक काम करते है।

Eyecon App से Mobile Number से नाम कैसे पता करें ?

  • अगर आप Eyecon App के जरिये अनजान मोबाइल नंबर के बारे में डिटेल्स निकालना चाहते है। तो इसके लिए सबसे पहले आपको Eyecon App डाउनलोड करनी पड़ेगी।
  • Eyecon App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मौजूद प्ले स्टोर को खोल लेना है।
  • प्ले स्टोर को खोलने के बाद अब आपको Eyecon App लिखकर सर्च करना है और सर्च में आयी Eyecon App को इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
  • Eyecon App इनस्टॉल होने के बाद अब आपको उसे खोल लेना है। अब आपको Get Started पर क्लिक करना है। अब आपसे से यह ऐप कुछ परमिशन मांगेगा तो उन्हें Allow कर देना है।
  • अब यह ऐप आपसे आपका मोबाइल नंबर भरने के लिए बोलेगा तो आपको बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर भर देना है। अब आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा लेकिन यह टोमेटिकली वेरीफाई हो जायेगा।
  • अब यह ऐप आपसे आपका नाम और प्रोफाइल फोटो मांगेगा और आपको अपना नाम और प्रोफाइल फोटो सेट करना होगा। इतना करने के बाद This is me के बटन पर क्लिक करें और आगे बढे।
  • अब यह ऐप आपकी पूरी तरह से सेटअप हो चुकी है और अब आपके सामने इस App का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा। इसमें आपको Dailpad का Icon दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आप जिस भी नंबर का नाम पता करना चाहते है उस को डाले और Search के बटन पर क्लिक करे।
  • बस आपको इतना ही करना है और कुछ की सेकंड सर्च करने के बाद यह ऐप आपको उस व्यक्ति का नाम, फोटो और व्हाट्सप्प नंबर आपको बता देगा। इसके साथ ही अगर इस नंबर पर Facebook आईडी बनी हुई है तो ये ऐप उस व्यक्ति की फेसबुक आईडी भी शो करेगा।
  • अब आप उस अनजान नंबर की जो भी डिटेल्स आपको मिली है उसकी मदद से आप उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा सकते है।

Mobile Number Trace करने वाला Apps ?

तो चलिए अब हम कुछ और ऐसे ऐप्स के बारे में बतादे जोकि आपकी नंबर ट्रेस करने में काफी मदद करेंगे। अगर किसी कारण Eyecon App के जरिये आपका काम नहीं बन पाता है तो आप इन निचे बताई गयी ऐप्स की भी मदद ले सकते है।

No.Apps
1. Truecaller
2. Famisafe App
3. Phone Tracker By Number
4. Mobile Number Locator

Truecaller Website से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ?

आशा करते है की आप ऊपर ऐप के जरिये बताये गए तरिके को आसानी से समँझ गए होंगे। लेकिन अब हम आपको वेबसाइट के जरिये मोबाइल नंबर और लोकेशन कैसे पता करे बताने वाले है। आपको यह भी बतादे की यह तरीका आपके लिए थोड़ा आसान होगा क्यूंकि इस तरिके में आपको किसी भी तरह की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आपको सारी जानकारी स्टॉप बाय स्टेप बताते है।

  • इस तरिके से मोबाइल नंबर ट्रेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल खोल लेनी है और truecaller.com सर्च करके वेबसाइट को खोल लेना है।
  • वेबसाइट खुलने के बाद अब आपको Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है और इसके बाद Sign in With Google के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Sign In कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Search a Phone Number का बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप जिस भी नंबर की डिटेल निकालना चाहते है उस नंबर को डाले और सामने वाले सर्च आइकॉन से सर्च कर लें।
  • अब आपके सामने उस व्यक्ति का नाम, इमेज और लोकेशन दिखाई देगा। लोकेशन में उसका स्टेट दिखाई देगा, जैसे की आप निचे इमेज में भी देख सकते है।
  • लेकिन आपको बतादे की इस बात की कोई गारंटी नहीं है की यह आयी जानकारी 100% सही होगी।

Mobile Number Trace करने वाली वेबसाइट ?

तो चलिए अब हम कुछ और ऐसी वेबसाइट के बारे में बतादे जोकि आपकी नंबर ट्रेस करने में काफी मदद करेंगे। अगर किसी कारण truecaller के जरिये आपका काम नहीं बन पाता है तो आप इन निचे बताई गयी वेबसाइट की भी मदद ले सकते है।

No.Websites
1.tracephonenumber.in
2.freephonetracer.com
3.mobilenumbertracker.com
4.bmobile.in
5.indiatrace.com

Official App से सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें ?

इस तरिके से पता करने के लिए आपके पास उस SIM का होना जरूरी है जिस SIM के बारे में आप जानकारी लेना चाहते है। अगर आपके पास SIM है तो यह तरीका आपके लिए सबसे बढ़िया होगा क्यूंकि इस तरिके से आपको बिलकुल सही नाम पता चलेगा।

इसके लिए आपके पास जिस भी टेलीकॉम कंपनी की सिम है उसका ऑफिसियल ऍप इनस्टॉल करना होगा जैसे की अगर आपके पास जिओ का सिम है तो आपको जिओ की ऑफिसियल ऐप माय जिओ डाउनलोड करनी होगा और अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो आपको एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आप इसके Menu से Setting में जाकर Sim किसके नाम पर है पता कर सकते है।

  • अगर आपके पास जिओ का सिम है तो आपको माय जिओ ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेनी है और खोल लेनी है।
  • ऐप खुलने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेंगा जिन्हे की आपको Allow कर देना है। अब आपको मोबाइल नंबर डालना होगा और Generate OTP पर क्लीक करना होगा। अब ओटीपी आने के बाद आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा।
  • ये सब हो जाने के बाद अब आपको Left-Sideपर 3 लाइनों दिखाई दे रही होंगी उनपर क्लिक करें। यहाँ सबसे ऊपर आपको सिम जिसके भी नाम पर है उसका नाम दिखाई देगा।

Google से किसी भी Mobile Number से नाम कैसे पता करें?

अगर आप सबसे सिंपल तरीके से मोबाइल नंबर से नाम पता करना चाहते है तो आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते है और गूगल के सर्च बॉक्स में वो नंबर जिस नंबर की आप डिटेल्स देखना चाहते है उसे सर्च करे। ऐसे में अगर गूगल पर उस नंबर से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध होगी तो गूगल आपके सामने ला देगा।

हो सकता है की यहा से आपको सभी नंबर की जानकारी न मिलेक्यूंकि गूगल भी जानकारी जब ही दिखता है तब किसी व्यक्ति ने अपने नाम और नंबर कही वेबसाइटो पर अपलोड करा हो।

Frequently Asked Questions

Mobile Number Trace करने वाली वेबसाइट ?


# tracephonenumber.in
# freephonetracer.com
# mobilenumbertracker.com
# bmobile.in
# indiatrace.com

Mobile Number Trace करने वाला Apps ?


# Truecaller
# Famisafe App
# Phone Tracker By Number
# Mobile Number Locator

Mobile number se name kaise pata kare

आजकल इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट और ऍप्लिकेशन्स मौजूद है जोकि यह दावा करती है की वे आपकी मोबाइल नंबर से नाम पता करने में मदद करेगी लेकिन उनमे से बहुत से वेबसाइट और ऍप फ्रॉड होती है। इसीलिए हम आपके लिए ऐसी वेबसाइट और ऐप ढूंढकर ऊपर बताई है जोकि बिलकुल ठीक काम करते है।

क्या इन Apps और Websites का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है।

नहीं, आप इन Apps और Websites का इस्तेमाल कर सकते है। यह पूरी तरह से लीगल है।

क्या इन Apps और Websites का इस्तेमाल करना Safe है।

हां, इन Apps और Websites का इस्तेमाल करना बिलकुल Safe है।

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Mobile number se naam kaise pata kare. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

1 thought on “Mobile Number से नाम पता करना सीखे ~ 2 मिनट में पता करें नंबर किसका है ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *