|| Mobile keyboard par photo kaise lagaye | किसी भी फोटो पर अपना फोटो कैसे लगाएं | Keyboard me photo kaise lagaye | Keyboard par wallpaper kaise lagaye ||
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका GopiRasoi.com पर। आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने Mobile Keyboard Par Apna Photo Kaise Laga Sakte Hai. अगर आप भी अपने मोबाइल के कीबोर्ड पर फोटो या वॉलपेपर सेट करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
मोबाइल के कीबोर्ड पर फोटो लगाने का आईडिया शायद आपके दिमाक में जब आया हो जब आपने अपने किसी दोस्तों या मिलने वाले के मोबाइल फ़ोन में कीबोर्ड पर कोई फोटो लगा देखा हो। मोबाइल के कीबोर्ड पर लगा फोटो बहुत ही आकर्षित लगता है और अब हर कोई कीबोर्ड पर फोटो लगा रहा है।
मोबाइल फ़ोन में कीबोर्ड ही ज्यादा इस्तेमाल होता है और कीबोर्ड किसी भी मोबाइल में एक महत्वपूर्ण फीचर है। हर कोई इसका इस्तेमाल करता है चाहे वो कुछ लिखने के लिए, चैट करने के लिए और या कुछ सर्च करने के लिए लेकिन हम लगातार मोबाइल के कीबोर्ड का इस्तेमाल करके उसकी की थीम और वॉलपेपर से बोर हो जाते है इसलिए अब हम उसे बदलना चाहते है और इसके लिए गूगल पर सर्च करते है की Mobile Keyboard Par Apna Photo Kaise Laga Sakte Hai
आपको बतादे की मोबाइल के कीबोर्ड पर फोटो लगाना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपको इन चीज़ो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो शायद आपको यह काम मुश्किल लगे।
इसलिए आज मैंने सोचा की क्यू न में आपको आज इस आर्टिकल में बताऊ की Mobile Keyboard Par Apna Photo Kaise Lagaye. तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है और जानते की कैसे आप भी अपने मोबाइल पर अपना मनपसंदीदा फोटो या वॉलपेपर लगा सकते है ताकि आपका कीबोर्ड भी पहले अच्छा और आकर्षित लगे।

मोबाइल कीबोर्ड में अपना फोटो कैसे लगाए (Keyboard me photo kaise lagaye)
तो दोस्तों चलिए अब आपको हम बताते है की कैसे आप अपने मोबाइल में अपना मनपसंदीदा फोटो लगा सकते है। आपको बतादे की मोबाइल में दो तरह के कीबोर्ड आते है किसी मोबाइल में तो आता है GBoard और किसी मोबाइल में आता है Emoji Keyboard.
तो अब सबसे पहले हम आपको GBoard कीबोर्ड में आप कैसे अपना फोटो लगा सकते है बताने वाले है। GBoard कीबोर्ड गूगल का बनाया कबोर्ड है तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है की ये कितना अच्छा होगा।
GBoard कीबोर्ड बहुत से मोबाइल में पहले से ही इनस्टॉल हुआ आता है यानी की ये कीबोर्ड की आपके मोबाइल का डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड होता है और अगर आपके मोबाइल का डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड भी GBoard है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल के कीबोर्ड की थीम और वॉलपेपर बंडल सकते है। ये कुछ जरूरी स्टेप्स है :-
- अपने मोबाइल के कीबोर्ड पर अपना फोटो लगानी के लिए सबसे पहले आपको अपना कीबोर्ड खोल लेना है या आप डायरेक्ट GBoard की ऐप को भी खोल सकते है।
- कीबोर्ड खोलने के बाद अब आपको अपने कीबोर्ड पर कीबोर्ड की सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना होगा।

- सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इन सभी ऑप्शन में एक ऑप्शन थीम की नाम से होगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

- थीम ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, अब आपको कई सारी थीम्स दिखाई देगी जिनमे से अगर आपको कोई पसंद आती है तो आप किसी को भी सेलेक्ट करके अपने कीबोर्ड पर लगा सकते है।
- लेकिन अगर आपको इन सभी दी गयी थीम में से कोई पसंद नहीं आती या फिर आप अपने मोबाइल की गैलरी में से किसी फोटो को कीबोर्ड पर सेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले वाली थीम जिसमे आपको प्लस + का सिग्न दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है। आप निचे दिए गए फोटो में भी देख सकते है।

- अब आप अपनी मोबाइल की गैलरी में आ जायेंगे जहाँ से आप अपना मनपसंदीदा फोटो को सेलेक्ट कर सकते है जिसे की आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड पर लगांना चाहते है।
- अब आपको अपने द्वारा सेलेक्ट किये गए फोटो को अपने हिसाब से सेट करना है इसके लिए आप फोटो को Zoom In और Zoom Out कर सकते है और इसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे।

- फोटो को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको उसकी Brightness को अपने हिसाब से सेट करना होगा। ब्राइटनेस को बढ़ाने और कम करने के लिए आप ऊपर दी गयी Percentage की लाइन कम या ज्यादा कर सकते है और सेट होने के बाद अब आप Done पर क्लीक करे।

- अब आपका अधिकतर सभी काम हो गया है। बस अब आप Apply के बटन पर क्लिक करे और अपने नए आकर्षक कीबोर्ड का आनंद उठाये।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आप मोबाइल पर फोटो लगाना सिख गए होंगे लेकिन अगर आपके मोबाइल में GBoard कीबोर्ड नहीं है तो आप उसे प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल का डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड बना सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले GBoard कीबोर्ड को पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और इसके बाद Settings में जाकर Language & Input Setting में जाकर, इसे अपना Default Keyboard सेट कर सकते है।
कीबोर्ड पर फोटो लगाने वाला ऐप (Keyboard Par Photo Lagane wala App)
गूगल कीबोर्ड यानी GBoard के आलावा भी ऐसे बहुत से कीबोर्ड उपलब्ध है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड पर कोई भी फोटो सेट कर सकते है। ये सभी कीबोर्ड्स आपको प्ले स्टोर पर देखने और डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे।
उन सभी में से हम आपको कुछ ऐसे कीबोर्ड्स पर फोटो लगाने वाले ऍप्स के बारे में बताएँगे। जहाँ आपको कई सारे Wallpaper पहले से भी मिल जाते हैं और यहाँ से आप अपना फोटो भी कीबोर्ड में आसानी से लगा सकते हैं।
- My Photo Keyboard
- My Photo Keyboard : Emoji Keyboards, Themes, Fonts, GIF
- Microsoft SwiftKey Keyboard
- Emoji Keyboards- ute Emoticons, GIF, Stickers
- Kika Keyboard
व्हाट्सएप कीबोर्ड में फोटो कैसे लगाए (Whatsapp Keyboard Me Photo Kaise Lagaye)
तो चलिए अब आपको बतातु हूँ की कैसे आप होने व्हाट्सप्प के कीबोर्ड पर अपना फोटो लगा सकते है – इसके लिए भी बिलकुल ऊपर बताया गया मेथड ही इस्तेमाल होगा। जी हां, अगर आप ऊपर दिए गए तरिके से अपने मोबाइल में फोटो सेट करते है तो वही फोटो आपको व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते समय दिखाई देगा।
यह कीबोर्ड आपके मोबाइल में Default सेट होता हैं, जिससे आप चाहे Whatsapp, Facebook, Instagram,Google या Email किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करो आपको कीबोर्ड में यह फोटो दिखाई देगा।
Keyboard me photo kaise lagaye ~ Video
आज आपने क्या सीखा
तो अब आप जान गए होंगे कि आप अपने Mobile Keyboard Par Apna Photo Kaise Lagaye और इसी के साथ हमने आपको बताया की व्हाट्सप्प कीबोर्ड पर आप अपना फोटो कैसे लगा सकते है। आपको बतादे की GBoard गूगल की ही एक एप्लीकेशन है जिसमे आपको कीबोर्ड की थीम बदलने के साथ आपको और भी कई सरे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जैसे की स्टीकर भेजना, भाषा ट्रांसलेशन, इमोजी सेंड करना और वौइस् टाइपिंग।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
ये भी पढ़े –
- GB Whatsapp Apk Download 2021 [Updated]
- Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
- Yo WhatsApp Apk Download 2021 [Updated]
- Instagram Account Verify Kaise Kare (100% Working Trick)
- Jio Phone में Online गेम कैसे खेले और डाउनलोड करें 2021 ?

I am Arya Tyagi, Owner of the GopiRasoi.com. I am also completed my graduation in Computer Engineering from Meerut (UP). I am passionate about Blogging & Digital Marketing.