MBBS Full From in Hindi | एमबीबीएस फुल फार्म क्या होता है ?

MBBS full form in hindi | एमबीबीएस का फुल फॉर्म | MBBS ka full form kya hai | एमबीबीएस वेतन :- क्या आपको पता है की MBBS की फुल फॉर्म क्या होती है, MBBS कितने साल का होता है, MBBS क्या है, MBBS की फीस, कोर्स और सिलेबस है। अगर आपको MBBS के बारे ज्यादा जानकारी नहीं पता तो हम आपको इस Article में MBBS से जुडी सारी जानकारी देने वाले है।

कई स्टूडेंट्स 12th करने के बाद MBBS को चुनते है तो कई B.A, B.C.A, B.Sc आदि तो चुनते है। जो स्टूडेंट्स आगे चलकर Doctor बनना चाहते है वो स्टूडेंट्स MBBS को चुनते है। क्योकि doctor बनने के लिए MBBS की डिग्री का होना जरुरी होता है। अगर आप इस Course के बारे में जानना चाहते है और करियर बनाने चाहते है तो आपका इस Course के बारे में जानना जरुरी हो जाता है। तो चलिए फिर बिना देरी के शुरु करते है इसके बारे में और जानते है की MBBS क्या होता है।

MBBS Full From

एमबीबीएस क्या है – MBBS Kya Hai

MBBS एक Master Degree है। जो की 12th करने के बाद करा जाता है। MBBS वे स्टूडेंट्स करते है जो की भविष्य में एक डॉक्टर बनना चाहते है। MBBS की बहुत मान्यता होती है और MBBS doctor को समाज में एक अलग स्थान दिया जाता है। और इसे करने के बाद salary भी अच्छी मिलती है इसलिए अधिक से अधिक छात्र एक सफल डॉक्टर बनना चाहते है | एक सफल डॉक्टर बनने के लिए लगभग 5.5 साल का समय लग सकता है | MBBS की डिग्री के बाद आप डॉक्टर की प्रैक्टिस करने के लिए हॉस्पिटल में कार्य कर सकते है | MBBS करने के बाद आपको किसी सरकारी अस्पताल में पद मिल सकता है। और आप किसी प्राइवेट अस्पताल में भी Job कर सकते हैं। आप अपना स्वयं का क्लिनिक भी खोल सकते है |

एमबीबीएस की फुल फॉर्म क्या होता है – MBBS full form in hindi

MBBS full form in hindi होती है – “Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery” . MBBS को हिंदी में चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक कहते है | MBBS मेडिकल क्षेत्र मे एक Graduation Degree का Course है। यह Degree पूरा होने के लिए 5.5 साल का Time लगता है। जिसमे 1 साल इंटर्नशिप का होता है। इसे Student 10+2 के बाद करते हैं।

M – Medicine
B – Bachelor
B – & Bachelor
S – of Surgery

एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा – MBBS Entrance Examination

आज के समय में MBBS प्रवेश परीक्षा का संचालन अब NEET करता है।जिसमे भारत के लगभग सभी सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शामिल है। लेकिन MBBS के लिए AIIMS, JIPMER और AFMC अलग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते है। भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज मे प्रवेश लेने के लिए छात्रों को अब NEET प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी उसके बाद ही उसे MBBS Course मे प्रवेश मिलता है। इस परीक्षा में भारत के सभी सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सीटों को सम्मिलित किया जाता है |

AIIMS एमबीबीएस परीक्षा पैटर्न कैसा होता है – AIIMS MBBS exam pattern

जैसा हमने आपको पहले बताया की आपको MBBS करने के लिए आपको पहले AIIMS की परीक्षा देनी होती हैं यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा होती हैं इसमें बहुविकल्पीय 200 प्रश्न दिए जाते हैं इस परीक्षा की अवधि अनुमानित 3 घंटे 30 मिनट तक की होती है।

कोर्सअंक
भौतिक विज्ञान60 अंक
रसायन विज्ञान60 अंक
जीव विज्ञान (biology)60 अंक
जीव विज्ञान (General Knowledge)20 अंक

एमबीबीएस करने के लिए शैक्षिक योग्यता – Educational Qualification for MBBS

एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र को बायोलॉजी, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री से इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा | इसमें प्रवेश के लिए छात्रों के इंटरमीडिएट में पचास प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है | यदि छात्र आरक्षित श्रेणी का है, तो उसके इंटरमीडिएट 40 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है | निचे हमने आपको लिस्ट के रूप में एमबीबीएस की योग्यता बितायी है।

  • MBBS करने के लिए जरूरी है कि आपने 12th class PCB (physics, chemistry , biology) से complete की हो।
  • 12th class में minimum आपके 50% (40% reserved categories के लिए) होने चाहिए।
  • MBBS करने के लिए minimum age 17 साल ओर maximum age 25 साल होनी चाहिए।
  • MBBS करने के लिए आपको NEET, AIIMS या JIPMER जैसे एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा. ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के लिए NEET बनाया गया है जिसे पास करके आप इन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो.

एमबीबीएस करने के लिए आयु – Required Age For MBBS

अब हम आपको बताने वाले है की जो अभ्यर्थी डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है, उनकी आयु 17 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी(reserved category candidates) को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |

एमबीबीएस कोर्स के बाद वेतन – Salary After MBBS Course

अब हम आपको बताने वाले है एमबीबीएस ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद शुरुआती सेलरी Rs. 2.5 Lacs To Rs.3.5 Lacs तक होती है। आपकी सेलरी आपके स्किल्स, आपके अनुभव पर आधारित है। जब आप एक एक्जर्ट बन जाते है तब आपकी सेलरी Rs.10 Lacs To Rs.12 Lacs Per Annum होती है।

एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है – Duration of MBBS

एमबीबीएस की अवधि 5.5 वर्ष होती है। इसमें 4.5 वर्ष की थ्योरी पढ़ाई जाती है, इसके बाद एक वर्ष की इंटर्नशिप कराई जाती है। यह सफलता पूर्वक करने के बाद एमबीबीएस का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। तो कुल मिलके बात इतनी है की MBBS ५. साल का होता है।

एमबीबीएस कोर्स फीस – Fees For MBBS Course

भारत में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए प्राइवेट एवं गवर्नमेंट कॉलेज दोनों में उपलब्ध कराया जाता है। इन दोनों में फीस का बहुत ही अंतर रहता है | सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सबसे कम फीस AIIMS की होती है। यहां की फीस 1390 रुपए प्रति वर्ष हैं बल्कि आर्मी मेडिकल कॉलेज की फीस 56500 रुपए प्रति वर्ष होती है। इस कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज मे सबसे अधिक रहती है | यहां की फीस इसकी 9 लाख से लेकर 12 लाख रुपए प्रति वर्ष रहती है। इस कोर्स की 5.5 वर्ष की अवधि में 4.5 की अवधि तक छात्रों द्वारा फीस का भुगतान किया जाता है और जैसा की हमने आपको बताया की अंतिम एक वर्ष इंटर्नशिप होती है, इसमें छात्रों को फीस नहीं देनी होती है।

एमबीबीएस जॉब प्रोफाइल – MBBS Job Profile

एमबीबीएस course करने वाले छात्रों में कुछ popular जॉब प्रोफाइल इस प्रकार हैं –

  • Neurologist
  • Nutritionist
  • Obstetrician
  • Chiropodist
  • Medical Admitting Officer
  • Clinical Laboratory Scientist
  • Anaesthetist or Anaesthesiologist
  • Dermatologist
  • Enterologist
  • Gynaecologist
  • Orthopaedist
  • Paediatrician
  • Pathologist
  • General Surgeon
  • N.T Specialist
  • Chief Medical Officer
  • Gastroenterologist
  • General Practitioner
  • Physician
  • Physiologist
  • Psychiatrist
  • Radiologist
  • Bacteriologist
  • Cardiologist
  • Hospital Administrator
  • Resident Medical Officer

एमबीबीएस के बाद रोजगार के क्षेत्र (Areas of employment after MBBS)

एमबीबीएस में सफल होने के बाद रोजगार के लिए कई क्षेत्र ओपन हो जाते है | आप इन विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं | एमबीबीएस graduates के लिए कुछ लोकप्रिय रोजगार क्षेत्र इस प्रकार हैं –

  • Hospitals
  • Polyclinics
  • Health Centres
  • Laboratories
  • Nursing Homes
  • Medical Colleges
  • Private Practice
  • Medical Foundation
  • Biomedical Companies
  • Research Institutes
  • Non-Profit Organizations
  • Pharmaceutical & Biotechnology Companies

एमबीबीएस के प्रसिद्ध कॉलेज -Famous colleges of MBBS

बहुत से लोगो के सवाल होते हैं की हम MBBS किस कॉलेज से करे या उसके लिए सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी कौनसी हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन यूनिवर्सिटी के नाम बता रहे हैं जहा से आप MBBS कर सकते है।

  • All India Institute of Medical Sciences, Delhi
  • Christian Medical College (CMC) ,Vellore
  • Armed Forces Medical College (AFMC) , Pune
  • Jawaharlal Nehru Institute of Postgraduate Education and Research (JIMPER), Pondicherry
  • Maulana Azad Medical College (MAMC),Delhi
  • Lady Hardinge Medical College (LHMC), New Delhi
  • Grant Medical College (GMC), Mumbai
  • King George’s Medical University (KGMU), Lucknow ,
  • Uttar Pradesh University College of Medical Sciences (UCMS), New Delhi
  • Kasturba Medical College, Manipal

एमबीबीएस से जुडी रोचक बाते

  • इस कोर्स को करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे DR. शब्द जोडा जाता हैं।
  • MBBS करने के लिए आपकी उम्र सीमा 17 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी अनिवार्य हैं।
  • MBBS करने के लिए आपको NEET की परीक्षा उतीर्ण करनी अनिवार्य है।
  • डॉक्टर बनने के बाद आपको मासिक 50,000 से 2,50,000 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता हैं।
  • इस कोर्स को करने में 5 वर्ष का समय लगता हैं।
  • MBBS करने के बाद अगर आप‌ मास्टर डिग्री पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MD या MS का कोर्स करना अनिवार्य है।
  • MBBS करने के बाद आप सर्जरी नही कर सकते सर्जरी के लिए आपको मास्टर कोर्स करना होता है।

MBBS Kya Hota Hai ~ Video

FAQs

डॉक्टर की डिग्री कौन सी है?

मेडिकल साइंस के क्षेत्र में एमबीबीएस (MBBS) अंडरग्रेजुएट डिग्री या फर्स्ट प्रोफेशनल डिग्री है. एमबीबीएस कोर्सेज का लक्ष्य छात्रों को मेडिसिन की फील्ड में ट्रेंड करना है. 

एमबीबीएस की फुल फॉर्म क्या है?

MBBS की फुल फॉर्म होती है – “Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery” .

MBBS कितने साल का होता है?

एमबीबीएस की अवधि 5.5 वर्ष होती है। इसमें 4.5 वर्ष की थ्योरी पढ़ाई जाती है, इसके बाद एक वर्ष की इंटर्नशिप कराई जाती है।

एमबीबीएस कोर्स की कितनी फीस है ?

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सबसे कम फीस AIIMS की होती है। यहां की फीस 1390 रुपए प्रति वर्ष हैं बल्कि आर्मी मेडिकल कॉलेज की फीस 56500 रुपए प्रति वर्ष होती है। इस कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज मे सबसे अधिक रहती है | यहां की फीस इसकी 9 लाख से लेकर 12 लाख रुपए प्रति वर्ष रहती है।

Read Also :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *