Malala Yousafzai Biography in Hindi | मलाला युसुफ़ज़ई का जीवन परिचय

Malala Yousafzai Biography in Hindi, Age, Nobel Prize, Awards, Husband, Education, Net Worth & Marriage| मलाला युसुफ़ज़ई का जीवन परिचय, उम्र, शिक्षा, पति, नोबेल प्राइस और पुरुस्कार :- आपको बतादे की 2014 में यूसुफजई और कैलाश सत्यार्थी को संयुक्त रूप से बच्चों के अधिकारों की ओर से उनके प्रयासों के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यूसुफजई विश्व की कम उम्र की सबसे प्रसिद्ध महिला है। 2013, 2014 और 2015 में टाइम्स मैगजीन ने उनको विश्व की 100 सबसे अधिक प्रभावशाली महिला की सूची में शामिल किया है।

Malala Yousafzai Biography in Hindi

मलाला युसुफ़ज़ई का जीवन परिचय (Malala Yousafzai Biography in Hindi)

मलाला ने जिस गांव में जन्म लिया उस गांव में लड़की के जन्म पर जश्न नहीं मनाया जाता था। 13 साल की उम्र में उन्होंने ब्लॉगिंग करके तालिबान के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई और उन पर हमला होने के बाद वो मीडिया द्वारा सुर्ख़ियों में आ गयी। मलाला शुरू से पढ़ना लिखना पसंद करती थी। उन्होंने विरोध जताते हुए बोला की “आतंकवादियों की हिम्मत कैसे हुई मेरी शिक्षा छिनने की”

मलाला ने मात्र 11 साल की उम्र में मलाला ने बीबीसी उर्दू के लिए ब्लॉग लिखा जिसमें अपना नाम ‘गुल मकई’ रखा | इस ब्लॉग के माधयम से मलाना ने अपने विचारों और स्वात घाटी के हालातों को दुनिया के सामने रखा। मलाला का ब्लॉग पहली बार 3 जनवरी 2009 को बीबीसी उर्दू ब्लॉग पर प्रकाशित हुआ। इस ब्लॉग में उसने स्वात में तालिबान द्वारा लड़कियो पर किये जा रहे अत्याचार के बारे में बताया | उनको इस आतंकवादी संगठन की तरफ से बराबर धमकियां मिलने लगी। 9 अक्टूबर 2012 के दिन उन पर हमला हुआ जब मलाला बस से घर लौट रही थी तभी एक तालिबानी आतंकवादी बस में नकाब लगाकर घुस गया और उनपर गोली चला दी।

पूरा नाममलाला युसुफ़ज़ई
जन्म दिनांक12 जुलाई 1997
जन्मस्थानमिंगोरा, पाकिस्तान
पिता का नामजियाउद्दीन युसुफ़ज़ई
माता का नामटूर पकाई युसुफ़ज़ई
भाइयों का नामखुशहाल और अटल
उम्र24 वर्ष
धर्ममुस्लिम (पठान)
पुरस्कारशांति का नोबेल पुरस्कार (2014), अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार (2013), पाकिस्तान का राष्ट्रीय शांति पुरस्कार
पेशामहिला अधिकार कार्यकर्ता, शिक्षाविद
राष्ट्रीयतापाकिस्तानी

Malala Yousafzai Physical Status

ऊंचाई (approx.)-In centimeters- 161 cm
-In meters- 1.61 m
-In Feet Inches- 5’ 3”
वजन (approx.)-In Kilograms- 54 kg
-In Pounds- 119 lbs
आंखों का रंगगहरे भूरे रंग
बालों का रंगकाला

Malala Yousafzai Personal Life

जन्म की तारीख12 July 1997
उम्र24
जन्मस्थलमिंगोरा, स्वात, पाकिस्तान
राशि – चक्र चिन्हमिथुन राशि
राष्ट्रीयतापाकिस्तानी
गृहनगरमिंगोरा, स्वात, पाकिस्तान
विद्यालय-खुशाल गर्ल्स हाई स्कूल, स्वात,
-पाकिस्तान एजबेस्टन हाई स्कूल, बर्मिंघम, इंग्लैंड
पताBirmingham, England, UK
शौकपढ़ना, यात्रा करना, महिला शिक्षा की वकालत करना

Malala Yousafzai Family, Husbanb & Marriage

पिताजियाउद्दीन यूसुफजई (पाकिस्तानी राजनयिक)
मांतूर पेकाई यूसुफजई
भाईखुशाल, अटल
शादी10 November 2021
पतिबर्मिंघम में असर मलिक

Malala Yousafzai Favorites

रंगगुलाबी, बैंगनी
लेखकसलमान रुश्दी
भोजनमसालेदार भारतीय करी के साथ कपकेक, पिज्जा, पाकिस्तानी बिरयानी,
नेतामुहम्मद अली जिन्ना, बेनज़ीर भुट्टो
खेलक्रिकेट
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, शाहिद अफरीदी
जगहदुबई
अभिनेताशाहरुख खान
गायकमैडोना, यो यो हनी सिंह
फिल्मेंदिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बजरंगी भाईजान, पीकू

आतंकवादियों द्वारा हत्या का प्रयास (Firing by the Taliban)

पाकिस्तान की ‘न्यू नेशनल पीस प्राइज’ हासिल करने वाली 14 वर्षीय मलाला यूसुफजई ने तालिबान के फरमान के बावजूद लड़कियों को शिक्षित करने का अभियान चला रखा है और उन्होंने तालिबान के अत्याचारों का बेबाकी से वर्णन किया। उनको इस आतंकवादी संगठन की तरफ से बराबर धमकियां भी मिलने लगी।

तालिबान आतंकी इसी बात से नाराज होकर मलाला को अपनी हिट लिस्‍ट में ले चुके थे। अक्टूबर 2012 में, स्‍कूल से लौटते वक्‍त उस पर आतंकियों ने हमला किया जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गई। इस हमले की जिम्‍मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली। बाद में इलाज के लिए उन्हें ब्रिटेन ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाद उन्हें बचा लिया गया।

मलाला यूसुफजई पर बनी फिल्म (Malala Movie list )

  • 1.  Malala: A Girl From Paradise
  • 2.  He Named Me Malala

मलाला यूसुफजई के जीवन पर लिखी किताब (Book on the life of Malala-Yousafzai)

  • ‘I Am Malala’
  • ‘Malala’s Magic Pencil’
  • ‘We Are Displaced’

मलाला यूसुफजई पुरस्कार (Malala Yousafzai Awards and honours)

यूसुफजई को निम्नलिखित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं, जो उन्हें दिए जाने की तिथि के अनुसार हमने आपको नीचे बतादिये हैं:

  • 2011: International Children’s Peace Prize (nominee)
  • 2011: National Youth Peace Prize
  • January 2012: Anne Frank Award for Moral Courage
  • October 2012: Sitara-e-Shujaat, Pakistan’s second-highest civilian bravery award
  • November 2012: Foreign Policy magazine top 100 global thinker
  • December 2012: Time magazine Person of the Year shortlist for 2012
  • November 2012: Mother Teresa Awards for Social Justic
  • December 2012: Rome Prize for Peace and Humanitarian Actio
  • January 2013: Top Name in Annual Survey of Global English in 201
  • January 2013: Simone de Beauvoir Prize[
  • March 2013: Memminger Freiheitspreis 1525(conferred on 7 December 2013 in Oxford
  • March 2013: Doughty Street Advocacy award of Index on Censorship
  • March 2013: Fred and Anne Jarvis Award of the UK National Union of Teachers
  • April 2013: Vital Voices Global Leadership Awards, Global Trailblazer
  • April 2013: One of Time’s “100 Most Influential People in the World”
  • May 2013: Premi Internacional Catalunya Award of Catalonia, May 2013
  • June 2013: Annual Award for Development of the OPEC Fund for International Development (OFID)
  • June 2013: International Campaigner of the Year, 2013 Observer Ethical Awards
  • August 2013: Tipperary International Peace Award for 2012, Ireland Tipperary Peace Convention
  • 2013: Portrait of Yousafzai by Jonathan Yeo displayed at National Portrait Gallery, London
  • September 2013: Ambassador of Conscience Award from Amnesty International
  • 2013: International Children’s Peace Prize
  • 2013: Clinton Global Citizen Awards from Clinton Foundation
  • September 2013: Harvard Foundation’s Peter Gomes Humanitarian Award from Harvard University
  • 2013: Anna Politkovskaya Award – Reach All Women in War
  • 2013: Reflections of Hope Award – Oklahoma City National Memorial & Museum
  • 2013: Sakharov Prize for Freedom of Thought – awarded by the European Parliament
  • 2013: Honorary Master of Arts degree awarded by the University of Edinburgh
  • 2013: Pride of Britain (October)
  • 2013: Glamour magazine Woman of the Year
  • 2013: GG2 Hammer Award at GG2 Leadership Awards (November)
  • 2013: International Prize for Equality and Non-Discrimination
  • 2014: Nominee for World Children’s Prize also known as Children’s Nobel Prize
  • 2014: Awarded Honorary Life Membership by the PSEU (Ireland)
  • 2014: Skoll Global Treasure Award
  • 2014: Honorary Doctor of Civil Law, University of King’s College, Halifax, Nova Scotia, Canada
  • 2014: 2014 Nobel Peace Prize, shared with Kailash Satyarthi
  • 2014: Philadelphia Liberty Medal
  • 2014: Asia Game Changer Award
  • 2014: One of Time Magazine “The 25 Most Influential Teens of 2014”
  • 2014: Honorary Canadian citizenship
  • 2015: Asteroid 316201 Malala named in her honour.
  • 2015: The audio version of her book I Am Malala wins Grammy Award for Best Children’s Album.
  • 2016: Honorary President of The Students’ Union of the University of Sheffield
  • 2016: Order of the Smile
  • 2017: Youngest ever United Nations Messenger of Peace
  • 2017: Received honorary doctorate from the University of Ottawa
  • 2017: Ellis Island International Medal of Honor
  • 2017: Wonk of the Year 2017 from American University
  • 2017: Harper’s Bazaar inducted Malala in the list of “150 of the most influential female leaders in the UK”.
  • 2018: Advisor to Princess Zebunisa of Swat, Swat Relief Initiative Foundation, Princeton, New Jersey
  • 2018: Gleitsman Award from the Center for the Public Leadership at Harvard Kennedy School
  • 2019: For their first match of March 2019, the women of the United States women’s national soccer team each wore a jersey with the name of a woman they were honoring on the back; Carli Lloyd chose the name of Yousafzai.
  • 2020: Malala Yousafzai Elementary School (referred to as Malala Elementary) in Fort Bend County, Texas opens. It is operated by the Fort Bend Independent School District (FBISD).

मलाला युसुफ़ज़ई के अनमोल विचार (Malala Best Quotes)

  • “एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते है”
  • “मैं उस लड़की के रूप में याद किया जाना नहीं चाहती जिसे गोली मार दी गयी थी। मैं उस लड़की के रूप में याद किया जाना चाहती हूँ जिसने खड़े हो कर सामना किया”
  • “अगर आप किसी व्यक्ति को मारते हैं तो ये दिखता है कि आप उससे डरे हुए हैं”
  • “बहुत सारी समस्याएं हैं, लेकिन मुझे लगता है इन सभी समस्याओं का समाधान है; वो बस एक है, और वो शिक्षा है”
  • “शिक्षा न ईस्टर्न है न वेस्टर्न। शिक्षा शिक्षा है और ये हर एक मानव का अधिकार है”
  • “मेरी कहानी दुनिया भर के हज़ारों बच्चों की कहानी है। मुझे आशा है ये औरों को अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की प्रेरणा देगी”
  • “इस्लाम हमसे कहता है हर एक लड़की और लड़का शिक्षित किया जाना चाहिए। मुझे नहीं पता तालिबान ये क्यों भूल गया है”
  • “मैं उस तालिबानी से भी नफरत नहीं करती जिसने मुझे गोली मारी। अगर मेरे हाथ में गन भी हो और वो मेरे सामने खड़ा हो जाए, मैं उसे नहीं मरूंगी”
  • “जब पूरी दुनिया खामोश हो तब एक आवाज़ भी ताक़तवर बन जाती है”
  • “अपनी बेटियों का सम्मान करिए। वे सम्माननीय हैं”
  • “मैं अपना चेहरा नहीं ढकती क्योंकि मैं अपनी पहचान दिखाना चाहती हूँ”

Malala Yousafzai Biography in Hindi ~ Video

Read Also :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *