Jio Phone Se Video Calling Kaise Kare :- तो चलिए दोस्तों आज हम बात करने वाले है जिओ फ़ोन के एक बहुत ही ख़ास ऑफर के बारे में जोकि है वीडियो कॉल। जिओ फ़ोन के जरिये आप बड़ी ही आसानी से अपने दोस्तों या रिस्तेदारो से बाते कर सकते है। पहले के समय यह काफी कठिन था क्यूंकि वीडियो कॉल करने के लिए अच्छी क्वालिटी का इंटरनेट और एक अच्छे महंगे मोबाइल फ़ोन की जरूरत पड़ती थी लेकिन भारत में जिओ के आने के बाद सब कुछ बदल गया।
हम बात कर रहे है जबकि जब जिओ ने पहले तो जिओ सिम लांच किया जिससे की भारत में इंटरनेट काफी ज्यादा सस्ता हो गया और उसके कुछ समय बाद जिओ ने लांच किया अपना 4G कीपैड स्मार्टफोन जिओ फ़ोन जिसकी कीमत भारत में 1500 से 2000 रूपये के बीच में रखी गयी।
इस छोटे से 4G मोबाइल फ़ोन में आपको जिओ ने काफी ज्यादा फीचर्स दिए जैसे की आप इसमें यूट्यूब चला सकते है, वीडियो कॉल चला सकते है, व्हाट्सप्प और बहुत कुछ। इन सभी फीचर्स में से वीडियो कॉल का फीचर्स लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया और काफी इस्तेमाल किया जाने लगा। लेकिन जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल करने की जानकारी बहुत से व्यक्तिओ को होती नहीं है इसीलिए वे इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते है। आपकी इस समस्या का हल लेकर ही आज हम आये है और आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने जिओ फ़ोन में आसानी से वीडियो कालिंग कर सकते है। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।

आपको जिओ फ़ोन में वीडियो कालिंग करने के लिए एक ऍप की जरूरत पड़ेगी जोकि आपको आपके जिओ फ़ोन में मौजूद जिओ स्टोर में देखने को मिल जाएगी। वीडियो कालिंग करने के लिए आपका किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
Jio Phone Se Video Call Kaise Kare

तो चलिए अगर आप जानना चाहते है की Jio Phone Se Video Calling Kaise Kare – तो आपको हम नीचे अच्छे से स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है :-
- सबसे पहले आप अपने जिओ मोबाइल में चेक करे की आपके मोबाइल में Jio Video Call ऍप है या नहीं। अगर ऍप मौजूद नहीं है तो सबसे पहले जिओ ऍप स्टोर से Jio Video Call ऍप को इनस्टॉल करे।
- और अगर आपके जिओ मोबाइल फ़ोन में Jio Video Call ऍप उपलब्ध है तो ऍप को खोल ले। आप इसे हरे रंग के button को दबा कर रख के भी खोल सकते हैं।
- अब आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनके नाम होंगे Recents और Contacts. इस बात का ध्यान रखें की जिसे आप video call करना चाहते हैं उसका व्यक्ति का मोबाइल नंबर आपके मोबाइल फ़ोन में पहले से ही Save होना चाहिए।
- अब आपको मोबाइल नंबर्स की लिस्ट में से आपको उस नंबर पर क्लिक करना है जिस पर आप Video call करना चाहते हैं।
- जिसे आप कॉल करना चाहते हैं उस नंबर पर क्लिक करने के बाद आपकी वीडियो कालिंग शुरू हो जायेगी। और जब सामने वाला आपकी वीडियो कॉल उठाएगा तो आप उससे बात कर पाएंगे।
Jio Phone से Video Call करते समय ध्यान रखने वाली बातें?
तो चलिए दोस्तों अब हम कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जोकि आपको Jio Phone से Video Call करते समय ध्यान रखनी है :-
- सबसे पहले बात आती है इंटरनेट की। ये बात वैसे तो आपको मालूम होगी की वीडियो कालिंग करते समय आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
- जिस भी व्यक्ति को आप वीडियो कालिंग करने की सोच रहे है उसके पास भी इंटरनेट होना जरूरी है।
- आप जिस व्यक्ति को वीडियो कॉल करने की सोच रहे है उसके पास भी Jio Video Call ऍप होनी चाइये।
- वैसे तो हम आपको पहले भी बता चुके है लेकिन एक बार फिर से बतादे की जिस व्यक्ति को आप वीडियो कालिंग करने की सोच रहे है उसका नंबर आपके जिओ मोबाइल फ़ोन में सेव होना चाहिए।
- ध्यान रहे की आपके पास जिओ का सिम ही हो और आप जिस व्यक्ति को वीडियो कालिंग करने की सोच रहे है उसके पास भी जिओ का सिम ही हो।
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों अब आप समँझ गए होंगे की Jio Phone Se Video Calling Kaise Kare और आपके इससे जुड़े सभी सवाल के जवाब मिल चुके होंगे। लेकिन अगर आपके मन में कोई अभी भी सवाल रह गया है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
ये भी पढ़े –
- Jio Phone में Screenshot कैसे लें ~ आसान तरीके
- JioTV Download For PC/Laptop Windows Free Download
- Jio Phone का Lock कैसे तोड़े ~ 100% Working Trick
- Jio Phone में Online गेम कैसे खेले और डाउनलोड करें ?
- Jio Phone में Free Fire गेम कैसे खेले ~ 100% Working Trick

Prabhav Rastogi is the Author & Co-Founder of the GopiRasoi.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Meerut(UP). He is passionate about Blogging & Digital Marketing.