Jio Phone Me Screenshot Kaise Le Online | जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले :- तो दोस्तों अगर आपके पास भी जिओ फ़ोन है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ज्यादा फायदेमंद शाबित हो सकता है क्यूंकि आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
हमने आपको जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए दो तरिके बताये है। आपको जो भी तरीका पसंद आये आप उस तरिके को इस्तेमाल कर सकते है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्मार्टफोन में पहले से ही स्क्रीनशॉट लेना का फीचर दिया जाता है और पावर और वॉल्यूम बटन को कुछ सेकंड दबाकर रखने से आसानी से हम सभी अपने स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते है। लेकिन जब आप अपने Jio Phone में किसी बटन को दबाकर Screenshot लेने की कोशिश करते हैं तो वह कैप्चर नहीं होता है क्यूंकि उसमे स्क्रीनशॉट कैप्चर करना का कोई फीचर नहीं दिया गया है।
इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको Jio Phone में Screenshot लेने का आसान तरीका बताने वाले हैं। जिससे आप अपने जिओ के फ़ोन में भी स्क्रीनशॉट ले पाओगे।

Table of Contents
जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले (Jio Phone Me Screenshot Kaise Le)
तो चलिए दोस्तों आज हम आपको जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक सबसे आसान तरिके बताने वाले है। लेकिन हम आपको तरीका बताने से पहले एक बात बतादे की आप स्मार्टफोन की तरह जिओ फ़ोन में हर जगह का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते।
जिओ फ़ोन में आप सिर्फ ऑनलाइन स्क्रीनशॉट ले सकते हैं जैसे की इंस्टाग्राम का, फेसबुक का और किसी भी दूसरी वेबसाइट का। इसके लिए सबसे पहले वेब पेज का आप लिंक कॉपी कर सकते हैं और स्क्रीनशॉट ले सकते है। तो चलिए हम आपको बिना देरी किये विस्तार से बताते है की स्क्रीन शॉट कैसे ले सकते हैं।
- जिओ फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले जिओ फ़ोन में मौजूद ब्राउजर ओपन कर ले।
- ब्राउज़र खोलने के बाद अब उस वेबसाइट का पेज ओपन कर ले जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं और अब उसका लिंक या URL कॉपी कर लें।
- इतना करने के बाद अब आपको shrinktheweb.com नाम की वेबसाइट ओपन कर लेनी है।
- वेबसाइट खुल जाने के बाद अब आपको कॉपी किया हुआ लिंक या URL shrinktheweb.com वेबसाइट मे खाली बॉक्स में कॉपी कर देना है।
- अब इतना सब करने के बाद आपको सिर्फ Capture के बटन पर Click होगा।
- अब आपका Screenshot सफलतापूर्वक आपके मोबाइल गैलरी में सेव हो जायेगा।
Online Screenshot लेने वाली वेबसाइट
तो चलिए अब हम आपको बतादे की अगर ऊपर वाली वेबसाइट किसी कारण आपकी स्क्रीनशॉट लेने में मदद नहीं कर पाती है तो आप कुछ और वेबसाइट की मदद लेकर जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है। उन सभी वेबसाइट की लिस्ट हमने नीचे आपको दे दी है।
screenshot.guru |
web-capture.net |
site-shot.com |
sreenshotmachine.com |
जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले (Jio Phone Me Screenshot Kaise Le) ~ 2 Method
तो दोस्तों इस तरिके में हम आपको बताने वाले है की आप कैसे Google assistant की मदद से अपने जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
- सबसे आपको JioPhone को अनलॉक करना होगा और फिर उस स्क्रीन पर जाना होगा जिसे आप कैप्चर करना चाहते हैं।
- अब आपको OK बटन पर प्रेस करने की आवश्यकता है और फिर आपको सेवाओं को सक्रिय करने के लिए OK Goggle कहना होगा।
- उसके बाद, आपको ‘टेक ए स्क्रीनशॉट’ कहना होगा और फिर Google Assistant आपको स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति देगा।
- एक बार यह हो जाने के बाद, आपको ‘स्क्रीनशॉट सेव टू’ कहते हुए एक नोटिफिकेशन मिलेगी, फिर आपको ओके बटन दबाना होगा।
- उसके बाद आप जिओ फ़ोन की गैलरी में स्क्रीनशॉट फ़ोल्डर में आप स्क्रीनशॉट पा सकते हैं।
क्या Online Screenshot लेना फ्री है ?
अगर आपके मन में सवाल आता है की जिओ फोन में ऑनलाइन किसी वेबसाइट की मदद से स्क्रीनशॉट लेना फ्री है या पैसे देने पड़ेंगे। तो हम सवाल का जवाब देदे की जिओ फ़ोन में ऊपर बताई गयी सभी वेबसाइट से आप फ्री में बिना प्रीमियम लिए स्क्रीनशॉट ले सकते है।
आज आपने क्या सीखा
तो अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone Me Screenshot Kaise Le. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
ये भी पढ़े –
- Jio Next Online Booking कैसे करे और Jio Next के फीचर्स क्या है ?
- Jio Phone का Lock कैसे तोड़े (100% Working Trick)
- Jio Phone में Online गेम कैसे खेले और डाउनलोड करें ?
- Jio Phone में Free Fire गेम कैसे खेले ~ 100% Working Trick
- Jio Sim का Balance और Data कैसे चेक करे ~ Easy Trick

I am Arya Tyagi, Owner of the GopiRasoi.com. I am also completed my graduation in Computer Engineering from Meerut (UP). I am passionate about Blogging & Digital Marketing.