Jio Next Online Booking कैसे करे और Jio Next के फीचर्स क्या है ?

जिओ फोन 3 ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें | जिओ मोबाइल ऑनलाइन बुकिंग | Jio phone next booking kaise kare :- तो दोस्तों अगर आप एक ऐसे मोबाइल की तलाश में जोकि आपको कम पैसे में मिल जाए और अच्छे फीचर्स दे। तो आपके लिए जिओ ने हाल ही में अपना नया फ़ोन जिओ फ़ोन नेक्स्ट लांच किया है जिसे की आप आसानी Jio Next Online Booking कर सकते है, हमने आपको निचे मोबाइल के फीचर्स के साथ इसे बुक करने के तरिके भी बताये है।

इस मोबाइल का प्राइस कभी कम रखा गया है और जिओ फ़ोन को ख़ास भारत देश के लिए जिओ और गूगल ने मिलकर बनाया है। जिओ फ़ोन में आपको कुछ ऐसे ख़ास फीचर्स भी देखने को मिल जाते है जोकि आपको इस प्राइस रेंज में दूसरे मोबाइल्स में देखने को नहीं मिलते है।

इससे पहले जिओ ने अपने दो मोबाइल लांच किये जिन्हे की लोगो ने काफी पसंद किये मगर वो दोनों ही मोबाइल स्मार्टफोन नहीं थे। मगर अब इस आगे की तरफ बढ़ती हुई दुनिया को ध्यान में रखते हुए Jio ने अपने एक Jio Phone Next Smartphone Launch करने जा रहा है और जल्द ही ये कुछ ही दिनों की Jio Phone Next Release Date भी जारी करेंगे।

Jio Next Online Booking

जिओ फ़ोन नेक्स्ट के फीचर्स क्या है (Jio Next Ke Features Kya Hai)

हर मोबाइल फ़ोन अच्छा या बुरा उसके फीचर्स की वजह से ही होता है। मोबाइल किसी भी कंपनी का हो ,महंगा हो या मंदा हो लेकिन अगर उसमे अच्छे फीचर्स नहीं है तो वो फ़ोन किसी भी काम का नहीं है। लेकिन इस बात का ध्यान जिओ ने अपने सभी ग्रहको के लिए रखा है और बहुत कम पैसो में एक अच्छा मोबाइल लांच किया है। जिओ का अब यह फ़ोन जिसका नाम Jio Phone Next रखा गया है भारत का सबसे Best Cheapest Mobile Phone In India बन चूका है। आपको बतादे की जिओ ने अपना यह पहला स्मार्टफोन गूगल के साथ मिलकर बनाया है तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह फ़ोन कितना ख़ास होने वाला है।

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की यह जिओ का नया मोबाइल फ़ोन भारत का सबसे Best Cheapest Mobile Phone In India बन चूका है। तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इस मोबाइल में ऐसे क्या फीचर्स है की यह नया मोबाइल इतना पसंद किया जा रहा है। तो चलिए अब हम आपको इस मोबाइल के फीचर्स बताने वाले है जैसे की Display, Camera, Battery, Processor, Memory, Network, Sim Card, Connectivity, Sensors, And Audio।. तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।

Jio Next Display :-

आपको बतादे की जिओ फ़ोन नेक्स्ट में आपको 5.45 इंच की स्क्रीन 720 X 1440 रेसोलुशन के साथ देखने को मिलती है। इसी के साथ आपको इसमें कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 की प्रोटेक्शन देखने को मिलती है जोकि अभी तक इस प्राइस रेंज के किसी भी मोबाइल में आपको देखने को नहीं मिलती है।

Screen Size5.45 Inches
Resolution720 X 1440
Cover GlassCorning Gorilla Glass 3 With Anti-Fingerprint Coating
Refresh Rate60 Hz

Jio Next Camera :-

इस मोबाइल में आपको कैमरा भी इसके प्राइस के हिसाब से काफी अच्छा देखने को मिल जाता है और इस प्राइस में आपको इसके जैसा कैमरा और मोबाइल्स में देखने को नहीं मिलेगा।

CameraRear Camera 13 Mp | Front Camera 8 Mp
Aperture Rear Auto Focus F-1/3”(13mp)Front Auto Focus F-1/4”(8mp)
Scene ModesHDR  Mode, Night Mode, Portrait Mode
Video RecordingSupport For 1080p @30fps For Both Front & Rear Camera
Flash Led Flash In Rear Camera

Jio Next Battery :-

जब भी आप कोई मोबाइल लेते है तो आपको उसकी बैटरी जरूर एक बार देख लेनी चाहिए की उसमे कितनी बैटरी है और क्या इतनी बैटरी आपके लिए काफी रहेगी या नहीं। आपको बतादू की जिओ फ़ोन नेक्स्ट में आपको 3500 mAh की बैटरी देखने को मिलती है जोकि आराम से 8 To 10 घंटे तक चल जाएगी।

Battery 3500 mAh
Battery Life 8 To 10 Hours
Charging5V/1.5A

Jio Next Processor :-

मोबाइल का सबसे अहम हिस्सा मोबाइल का प्रोसेसर ही होता है और जिओ फ़ोन में आपको Snapdragon QM215 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। अगर आप कोई ऐसा मोबाइल लेना चाहते है जिसमे आप ज्यादा गेम्स खेल पाए या आपका सारे दिन मोबाइल पे ही काम है तो हम आपको इस मोबाइल को न लेने की सलाह देंगे।

Jio Phone Next Processor Qualcomm Snapdragon QM215
CPU SpeedUp to 1.3GHz
CPU Core4 cores
GPUAdreno 308 GPU @ 465 Mhz

Jio Next Sim Slots :-

Jio Next में आप दो जिओ के सिम गैर सकते है। आपको बतादू की इस मोबाइल में आप किसी दूसरे नेटविर्क के सिम नहीं चला सकते जैसे की एयरटेल और बीएसएनएल।

SIM SizeNano
No of SIM Slots 2 (Dual SIM)

Jio Next Connectivity :-

Jio Next में आपको WI-FI, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑडियो जैक जैसे सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

WI-FIYes
BluetoothYes (Bluetooth v4.1)
USBMicro USB
Audio JackStandard 3.55 mm

Jio Next Sensors :-

Jio Next में आपको तीन तरह के सेंसर देखने को मिल जाते है जैसे की Light Sensor, Proximity Sensor और Accelerometer.

Light SensorYes
Proximity SensorYes
Accelerometer Yes

जिओ फोन 3 ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें (Jio Next Online Booking Kaise Kare)

आप नीचे उपलब्ध तरीकों से जियोफोन नेक्स्ट बुक कर सकते हैं।

  • JioMart डिजिटल रिटेलर :- निकटतम jio mart डिजिटल रिटेलर पर जाएँ या
  • Online :- www.jio.com/next पर जाएं और अपना जिओ फ़ोन नेक्स्ट बुक करे या
  • Book Via WhatsApp :- व्हाट्सएप पर – 70182-70182 पर ‘हाय’ भेजें। एक पुष्टिकरण प्राप्त करने पर, अगला अपना Jiophone लेने के लिए पास के Jiomart रिटेलर पर जाएँ

Jio Phone Next 4G Smartphone Price 

भारत में JioPhone की कीमत और उपलब्धता का विवरण जारी किया गया है। फोन की भारत में कीमत रु 6,499 बिना ईएमआई के और ईएमआई के साथ, उपयोगकर्ताओं को 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा।1,999 अपफ्रंट और फिर बाकी ईएमआई में। ये ईएमआई डेटा और वॉयस बेनिफिट्स के साथ आती हैं। JioPhone Next को खरीदने के लिए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Read Also :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *