Jio Sim का Balance और Data कैसे चेक करे ~ Easy Trick

Jio ka balance kaise check kare | जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें | Check jio balance in hindi :- क्या आप जानते है की कैसे आप Jio main balance check और Jio Net Balance Check कैसे करे। अगर आप एक जिओ यूजर है तो आपको ये सब पता होना चाइये।

आपको ये बात पता होगा की पहले इंटरनेट का इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल होगया था क्यूंकि इंटरनेट प्लान्स इतने महंगे थे की कोई ले ही नहीं पाता था। लेकिन फिर एंट्री हुई जिओ की जिसने पूरी मार्किट हिला दी क्यूंकि जिओ सभी यूजर को इंटरनेट फ्री में दे रहा था। उसके बाद क्या था सब लोग जिओ सिम लेने लगे। इस सब को देखते हुए और सभी कम्पनी को भी अपने plans सस्ते करने पड़े।

तो आज हम आपको बताने वाले है की आप Jio ka balance kaise check kare, USSD code के जरिये और My Jio App के जरिये अपना main और net balance कैसे check करेंगे। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है।

Jio ka balance kaise check kare

जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें (Check jio balance in hind)

तो जैसा हमने आपको बताया की यहाँ हम आपको बताने वाले की आप USSD कोड से, माय जिओ एप से, SMS से Net Balance कैसे चेक करे। तो जैसे आप अपना USSD कोड की साहयता से अपना main balance चेक करते है उसी तरह से आप net balance को भी चेक कर सकते है।

1. Jio Balance Check USSD Code – How To Check Jio Data Balance Without App

जिओ बैलेंस चेक करने का एक तरीका है जो सबसे पहले से चलता आ रहा है। आपने पहले भी USSD code का इस्तेमाल किया होगा। और इस तरिके में हम आपको यही बताने वाले है की USSD code की मदद से जिओ का बैलेंस कैसे चेक करे।

Jio No. Balance Check USSD code*333# oR *367#
Jio Sms Balance*3672#
Jio Data Internet Check3331*3#
Special Offer Check*789#

आपको इनमे से USSD code को dialer pad में डायल करना होगा और उसके बाद आपकी Jio balance मोबाइल स्क्रीन पर आजायेगी।

2. SMS के द्वारा (Jio Balance Check Via SMS) – How To Check Jio Data Without App

आप जिओ बैलेंस चेक करने के लिए USSD के आलावा SMS का भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको अपने मोबाइल से एक SMS भेजना पड़ेगा जिसके तुरंत बाद आपको जिओ की तरफ एक मैसेज आएगा जिसमे आपके balance से जुडी सारी जानकारी होगी।

  • Step-1 सबसे पहले आपको अपना Inbox(मैसेज बॉक्स) खोलना होगा।
  • Step-2 BAL लिखकर 199 पर या MBAL लिखकर 55333 को पर सेंड करें।
  • Step-3 जिसके तुरंत बाद आपको जिओ की तरफ एक मैसेज आएगा जिसमे आपके balance से जुडी सारी जानकारी होगी।

3. माय जिओ एप के द्वारा (Jio Balance Check By Jio App)

अगर आप जिओ सिम का इस्तेमाल करते है तो आपके पास माय जिओ एप जरूर होना चाइये और अगर आपने अभी तक इसे डाउनलोड नहीं किया है तो आपको जल्द ही इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना चाइये।

Jio ka balance kaise check kare
  • Step 1 :- My Jio App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store) को खोल लीजिये।
  • Step 2 :- Google Play Store को खोलने के बाद आपको इसमें सर्च करना होगा My Jio App उसके बाद आपको इस ऍप को डाउनलोड करना होगा।
  • Step 3 :- ऍप डाउनलोड होने के बाद आपको उस एप को खोलना होगा, ऍप खोलने के बाद आपको आपने Airtel Number डालना हे और OTP (One Time Password) से verify करना हे।
  • Step 4 :- मोबाइल नंबर verify करने के बाद आपको My Jio App के HomePage पे ही आपके जिओ सिम का Data balance और Talk-time balance दिख जायेगा।

4. जिओ वेबसाइट के द्वारा (Jio Balance Check Via Jio website)

जी है ! आप अपना जिओ डाटा बैलेंस जिओ की official वेबसाइट पे देख सकते है। तो चलिए जानते है की कैसे देखे –

  • Step 1 :- जिओ सिम का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में browser खोल लीजिये (google, yahoo etc.)
  • Step 2 :-Browser खोलने के बाद, आप Jio.com सर्च करे।
  • Step 3 :- Jio.com खोलने के बाद login ya sign up करे।
  • Step 4 :- आप check कर सकते हैं Jio balance वो भी Page के top में ही। वहीँ Jio data plan validity check करने के लिए, आपको जाना होगा My Plans section में।

जिओ प्रीपेड का बैलेंस और डाटा कैसे चेक करे (Check Jio prepaid balance and data)

यदि आपको अपने Jio Prepaid Number का balance और validity जानना है तब आपको एक SMS भेजना होगा — BAL वो भी 199 को.

ऐसे करने पर आपको एक SMS मिलेगा अपने phone में जिसमें की आपकी Jio prepaid balance और पैक validity की details नज़र आएगी।

जिओ पोस्टपेड का बैलेंस और डाटा कैसे चेक करे (Check Jio postpaid balance and data)

यदि आपको अपने Jio Postpaid Number का balance और validity जानना है तब आपको एक SMS भेजना होगा — BAL वो भी 199 को।

ऐसे करने पर आपको एक SMS मिलेगा अपने phone में जिसमें की आपकी Jio postpaid balance और कितनी amount की bill हुई है उसकी details नज़र आएगी।

सभी जिओ यूएसएसडी कोड की सूची (List of all Jio USSD codes)

यहाँ हमने आपको कुछ USSD codes दिए है जिनकी मदद से आप अपने जिओ नंबर से जुडी जानकारी ले सकते है।

Know my Jio NumberDial *1# or use this method
Know balance/Talktime*333#
Check 4G data usageSMS MBAL to 55333
Check prepaid balance and validitySMS BAL to 199
Know bill amountSMS BILL to 199
Check the current tariff planSMS MYPLAN to 199
Activate 4G dataCall 1925 or SMS START to 1925
Check net balanceuse MyJio app
Caller Tune Activation Code*333*3*1*1#
Deactivate Jio Caller Tune*333*3*1*2#
Check Call RateSMS TARIFF to 191
Know jio number of JioFi deviceSMS JIO to 199

Jio ka balance kaise check kare (Video)

FAQs

मैं अपना Jio नंबर कैसे रिचार्ज कर सकता हूँ?

आप अपने जिओ नंबर में बहुत तरीको से रिचार्ज कर सकते है जैसे My Jio App, jio.com, paytm, phonepe आदि

USSD code की मदद से जिओ का बैलेंस कैसे चेक करे

USSD code(*333#) को dialer pad में डायल करना होगा और उसके बाद आपकी Jio balance मोबाइल स्क्रीन पर आजायेगी।

जिओ पोस्टपेड का बैलेंस और डाटा कैसे चेक करे?

Jio Postpaid Number का balance और validity जानना है तब आपको एक SMS भेजना होगा — BAL वो भी 199 को।

जिओ प्रीपेड का बैलेंस और डाटा कैसे चेक करे?

यदि आपको अपने Jio Prepaid Number का balance और validity जानना है तब आपको एक SMS भेजना होगा — BAL वो भी 199 को.

Read Also :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *