पीएफएमएस अकाउंट कैसे चेक करें | जनधन खाता कैसे चेक करें | Jan Dhan account balance kaise check kare :- क्या आप जानते है की जन धन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें और नया जन धन अकाउंट कैसे खोले। अगर आप नहीं जानते और जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। जी हां, अब आप मोबाइल और कंप्यूटर से अपने जन धन अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है की 500 रूपये आये है की नहीं।
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान गरीबों को अपना घर चलाने में परेशानी हो रही थी और इसी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने राहत पैकेज देने की घोसणा की जिसके तहत सभी महिलाओ के जन धन अकाउंट में 500 रूपये आने की बात कहि गयी थी।
पहले केसमय जब बैंक अकाउंट नहीं होता था तब सरकार से मिलने वाला पैसा भ्रष्टाचार के कारण लाभार्थी को या तो कम मिलता था या फिर मिलता ही नहीं था। लेकिन बैंक अकाउंट ओपन हो जाने के बाद सरकार से मिलने वाला पैसा लाभार्थी के अकाउंट में डाल दिया जा रहा है।
लॉकडाउन के चलते महिलाओ का बैंक में जाकर जन धन अकाउंट का बैलेंस चेक करना थोड़ा मुश्किल है तो अब सवाल उठता है की हम जन धन अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे। तो चलिए अब हम आपको जन धन अकाउंट से जुडी जानकारी देने वाले है बिना देरी किये।

जनधन खाता बैलेंस चेक करना (Jan Dhan account balance kaise check kare)
आपको बतादे की आप अपना जन धन अकाउंट का बैलेंस तीन तरीको से चेक कर सकते है। पहला है की आपको बैंक जाना पड़ेगा जन धन अकाउंट का बैलेंस चेक कराने के लिए। दूसरा है की बैंक में मिस कॉल के जरिये और तीसरा तरीका है PFMS पोर्टल के जरिए। तो चलिए जानते है बिना देरी किये।
पोर्टल के जरिये जन धन अकाउंट बैलेंस चेक करें – पीएफएमएस अकाउंट कैसे चेक करें ~ Portal
जन धन अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ये तरीका भी आसान है। तो चलिए जानते है की आप पोर्टल के जरिये जन धन अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करेंगे।
- Step 1 :- पीएफएमएस पोर्टल की तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा।
- Step 2 :- लिंक पर जाने के बाद, आपको Know Your Payment पर क्लिक करना होगा।
- Step 3 :- Know Your Payment पर क्लिक करने के बाद, आपको दो बार अपना अकाउंट नंबर डालना होगा।
- Step 4 :- इसके बाद आपको Captha code भरना होगा।
- Step 5 :- कोड भरने के बाद आपके खाते से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आजायेगी।
मिस कॉल के जरिये जन धन अकाउंट बैलेंस चेक करें – जनधन खाता बैलेंस चेक करना ~ Missed Call
जन धन अकाउंट बैलेंस चेक करने ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। बस आपको निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर अपने नंबर से मिस कॉल करनी होगी। कॉल लगने के बाद ध्यान रहे की आपका कॉल अपने आप कुछ देर बाद कट जायेगा। ये सब करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके अकाउंट की सारी जानकारी होगी।
हालाकि ध्यान रहे की मैसेज जब ही आएगा जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर होगा। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले आपको ब्रांच जाकर अपना फोन नंबर लिंक करवाए।
आपको अपनी बैंक का नाम सर्च करके उसके आगे दिए गए नंबर पर कॉल करना है। कॉल करने के बाद मैसेज में आपको बैंक बैलेंस पता चल जायेगा।
- State Bank of India (SBI) – 09223766666
- Punjab National Bank – 1800 180 2223 and 01202303090
- HDFC Bank – 1800 270 3333
- Bank of India (BOI) – 09015135135 UCO
- Bank – 1800 274 0123 Or 09278792787
- Union Bank of India (UBI) – 09223008586
- Bank of Baroda (BoB) – 8468001111
- ICICI Bank Account Balance – 9594612612
- Canara Bank Account Balance Check – 09015483483
- Andhra Bank Balance Enquiry Number – 09223011300
- Kotak Mahinda Bank – 18002740110
ध्यान रहे की SBI बैंक में मिस कॉल सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जबकि दूसरे किसी अन्य बैंक जैसे PNB, HDFC, BOB आदि में आपको रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है।
यदि आप भी एक SBI के ग्राहक है तो आपको अपने बैंक में रजिस्टर नंबर से REGAccount Number लिखकर 09223488888 पर SMS भेज देना है। इससे बाद आप कभी भी 09223766666 पर मिस कॉल करके अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं।
नया जन धन अकाउंट कैसे खुलवाए (Jan Dhan account kaise khulwaye)
नया खाता खोलना के जरुरी बातें अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। चलिए जानते है-
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा।
- यहां पर आपको जनधन खाते के लिए फॉर्म भरना होगा।
- इसमें अपनी सभी प्रकार की डिटेल भरनी होगी।
- आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी।
- बता दें पीएमजेडीवाई की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आप जान चुके होंगे की जन धन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से और जन धन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें पोर्टल से, और नया जन धन अकाउंट कैसे खुलवाए। अब शायद आपको जन धन अकाउंट से जुडी सारी जानकारी समँझ आगयी होगी।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
Read Also :
- Yogi Adityanath Contact & WhatsApp Number- योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर
- जीडीपी क्या है, जीडीपी का फुल फॉर्म क्या है?
- मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन का क्या मतलब है?
- अमेरिका की जनसँख्या कितनी हैं ? America ki Jansankhya kitni hai ?

I am Arya Tyagi, Owner of the GopiRasoi.com. I am also completed my graduation in Computer Engineering from Meerut (UP). I am passionate about Blogging & Digital Marketing.