Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करें ~ 2 मिनट में

Instagram par active off kaise kare | instagram last seen hide kaise kare :- तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide कर सकते है। अगर आप इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको बतादे की आप बिलकुल सही जगह आये है।

आजकल इंटरनेट पर हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहा है और अगर बात सोशल मीडिया की आती है तो सबसे पहले इंस्टाग्राम का नाम आता है। आजकल लोग फेसबुक से ज्यादा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने लगे है। इंस्टाग्राम में ऐसे बहुत से फीचर है जोकि इसे ख़ास बनाते है और उन्ही में से है Active Status और Last Seen का फीचर।

इस फीचर की मदद से आपके इंस्टाग्राम दोस्तों को पता चल जाता है की आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव है या नहीं। लेकिन अगर आप अपनी Privacy के कारण चाहते हैं की हम इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो करें लेकिन किसी को पता ना चले की हम अभी Instagram पर Active हैं या कितनी देर पहले एक्टिव थे। तो आपको बतादे की आप इस फीचर को बड़ी आसानी से बंद कर सकते है।

यहाँ हम Instagram Active Status या Instagram Last Seen कैसे हाईड करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हैं। लेकिन इससे पहले यह फीचर क्या होता हैं जान लेते हैं।

Instagram Last Seen Kaise Hide Kare

Instagram Active Now Status Feature क्या हैं ?

आपको बतादे की यह इंस्टाग्राम का एक फीचर है जिसकी मदद से आपके इंस्टाग्राम के दोस्त पता कर सकते है की आप अभी इंस्टाग्राम पर एक्टिव है या नहीं या आप कितने समय पहले इंस्टाग्राम पर एक्टिव थे। इस फीचर के इस्तेमाल से आपका फ्रेंड आपकी एक्टिव स्तिथि के बारे में भी पता लगा सकता हैं।

इस फीचर के फायदे तो है लेकिन कभी-कभी इसके कुछ नुकसान भी होते है। इसीलिए Instagram में आपको इस Feature को बंद करने का ऑप्शन मिलता हैं, लेकिन अगर आप इसे बंद कर देते हैं तो आप भी किसी का भी Active Status नहीं देख पाएंगे। तो चलिए Instagram में Online Hide कैसे करें या Instagram पर Active Off कैसे करें जान लेते हैं।

Instagram Last Seen Hide Kaise Kare

तो दोस्तों हम आपको बतादे की अगर आप Active Status और Last Seen फीचर को अलग अलग समँझ रहे है तो ऐसा नहीं है बल्कि ये दोनों फीचर एक ही है और दोनों फीचर एक जगह से बंद भी हो जाते है। लेकिन आपको बतादे की इन फीचर को बंद करने के लिए मोबाइल में कुछ ओर सेटिंग होती है और कंप्यूटर में कुछ और इसीलिए हमने आपको दोनों प्लेटफॉर्म पर इसे बंद करने के बारे में बता दिया हैं।

Instagram Last Seen/Active Status Kaise Off Kare (Mobile से)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में अपना Instagram Account खोल लें।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट खुलने के बाद, अब आपको निचे की साइड अपनी Profile Icon दिखाई दे रहा होगा जिसपर की आपको क्लिक करना होगा।
  • प्रोफाइल खुलने के बाद अब आपको Right Side में सबसे ऊपर 3 Line (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना होगा। अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे लेकिन उन सभी में से आपको सबसे ऊपर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको तीसरे नंबर पर Privacy का ऑप्शन दिखेगा जिसपर की आपको क्लिक करना है।
Instagram Last Seen Kaise Hide Kare
  • आपके सामने एक और नई विंडो ओपन होगी, वहाँ पर आपको Activity Status वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर की आपको क्लिक करना है।
Instagram Last Seen Kaise Hide Kare
  • अब Show Activity Status को Disable कर दें यानि की Tick को हटा दे।
Instagram Last Seen Kaise Hide Kare

अगर आप अपना Instagram active status hide करोगे तो आप भी किसी दूसरें का active now status और last active status नही देख पाओगे और आपके किसी भी फ्रेंड को आप कब ऑनलाइन आते हैं या कितने देर पहले ऑनलाइन थे भी नहीं पता चल पायेगा।

Instagram Last Seen Hide Kaise Kare ~ Computer में

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बताने वाले है की Instagram Last Seen Kaise Hide Kare कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से क्यूंकि बहुत से ऐसे लोग है जोकि इंस्टाग्राम मोबाइल फ़ोन में न चलाकर अपने कंप्यूटर में चलाते है।

  • Instagram Last Seen Hide करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अपना इंस्टाग्राम लॉगिन कर लेना है।
  • इंस्टाग्राम लॉगिन होने के बाद अब आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ अपना Profile का Icon दिखाई देगा जिसपर की आपको Click करना है।
  • प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद, अब आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन इन सभी में से आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसपर आपको Privacy and Security का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है। इसके बाद Active Status में Show Active Status वाले बॉक्स से Tick हटा दें मतलब Untick कर दें।
  • बधाई हो अब आपके इंस्टाग्राम से आपका Instagram Active Status दिखाई देना बंद हो जायेगा।

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Instagram Last Seen/Active Status Kaise Off Kare. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *