Instagram ka password kaise change kare | Instagram Password Recover Kaise Kare | Reset instagram password :- तो दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको ऐसे दो तरिके बताने वाले है जिनकी मदद से आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते है।
आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है और मोबाइल में कुछ हो या न हो सोशल मीडिया प्लेटफार्म जरूर होते है जहा हम अपने फोटो और वीडियो दुसरो के साथ शेयर करते है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सबसे ऊपर नाम आता है इंस्टाग्राम का लेकिन कई बार बहुत से लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है या किसी और को पासवर्ड पता चल जाता है तो हम पासवर्ड बदलने की सोचते है लेकिन सही जानकारी न होने कारण हम ऐसा नहीं कर पाते।
तो इसीलिए आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते है। तो कृपया पोस्ट को ध्यान से और अंत तक पढ़े।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें (Instagram ka password kaise change kare)
तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें – तो आपको बतादे की हम आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करने के लिए दो तरिके बताने वाले है। पहले तरिके में आप आपको अपने अकाउंट का पुराना पासवर्ड पहले से पता होना चाहिए और दूसरे तरिके में अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड याद भी नहीं है तो भी आप आसानी से अपना पासवर्ड चेंज कर पाएंगे। तो चलिए बिना देरी किये पहला पासवर्ड जान लेते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोल लेना है और अपने ID, Password से Login कर कर लेना है।
- एप्प को ओपन करने के बाद Right Side में निचे की तरफ अपनी Profile Icon पर क्लिक करे।

- अब सबसे ऊपर Right Side में 3 Line (Menu) दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- सेटिंग ओपन होने के बाद Securiy का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है।

- इतना करने के बाद अब आपको Login Security के सेक्शन में Password का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

- अब आपको तीन Box दिखाई देंगे, यहाँ सबसे पहले Box में आपको अपने अकाउंट का Current Password यानि की मौजूदा पासवर्ड को डालना हैं, इसके बाद वाले दोनों Box में आप जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते हैं वो डालें और दाई तरफ सबसे ऊपर दिखाए Right के निशान पर क्लिक कर दे।

- बस इतना करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जायेगा।
आशा करते है की ये तरीका आपके समँझ में आ गया होगा लेकिन इस तरिके से आप पासवर्ड तब ही बदल सकते है जब आपके पुराना पासवर्ड याद हो। लेकिन अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड नहीं पता हैं तो आप अपने पासवर्ड को कैसे चेंज या रिकवर कर सकते हैं उसके बारे में हम आपको निचे एक और तरीका बताने वाले है।
इंस्टाग्राम पासवर्ड रिकवर कैसे करें (Instagram Password Recover Kaise Kare)
तो चलिए दोस्तों इस दूसरे तरिके में हम आपको बताने वाले है की अगर आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है तो आप कैसे अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते है।
- तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम खोल लेना है और अब Right Side में निचे की तरफ अपनी Profile Icon पर क्लिक करे।
- अब सबसे ऊपर Right Side में 3 Line (Menu) दिखाई देगा उसपर क्लिक करे और इसके बाद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।।
- अब आपको Securiy का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपको Login Security के सेक्शन में Password का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपको Forgot Your Password लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ जो भी Email लिंक है उसपर एक मेल आएगा। उस मेल को ओपन करने के बाद, आपको इसमें Reset Password लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करके लिंक को किसी भी ब्राउज़र में ओपन कर लें।

- अब यहाँ पर आपको New Password और New Password Confirmation के दो खली बॉक्स दिखाई देंगे, इनमें दोनों बॉक्स में आप जो भी नया पासवर्ड भरना चाहते है भर दे।

- अब इतना करने के बाद Reset Password पर क्लिक करें और अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल चूका होगा।
Frequently Asked Questions
जी हां आप आसानी से इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते है। इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलने के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
Instagram Lite में पासवर्ड चेंज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
1. इंस्टाग्राम लाइट ऐप को ओपन करे
2. Profile पर क्लिक करें।
3. ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करें।
4. अब Settings में जाएं
5. Security के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. Password के आइकॉन पर क्लिक करें।
7. अपना Current Password और New Password और फिर से वही New Password डालें।
8. Done के बटन पर क्लिक करें।
इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिकवर करने के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
आज आपने क्या सीखा
तो अब आप जान गए होंगे कि Instagram ka password kaise change kare. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
ये भी पढ़े –
- Instagram Username कैसे Change करें ~ सिर्फ 2 मिनट में
- Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करें
- Instagram Private Account की Photo, Videos और Post कैसे देखें ?
- Instagram Account Verify Kaise Kare (100% Working Trick)
- Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?

I am Arya Tyagi, Owner of the GopiRasoi.com. I am also completed my graduation in Computer Engineering from Meerut (UP). I am passionate about Blogging & Digital Marketing.