Instagram account verify kaise kare | इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें | Instagram par blue tick kaise lagaye | instagram verified kaise kare :- एक टाइम था जब सोशल मीडिया के नाम पर बस हमे फेसबुक ही देखने को मिलता था लेकिन टाइम चलता गया और सोशल मीडिया के नए नए प्लेटफार्म आते गये जिनमे से एक है इंस्टाग्राम। इंस्टाग्राम को लोग काफी पसंद कर रहे है हालांकि कुछ तो इंस्टाग्राम को अब फेसबुक से अच्छा और बहतर मानते है।
हालाँकि आपको बतादे की इंस्टाग्राम को फेसबुक ने साल 2012 में ही इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख खरीद लिया था। इंस्टाग्राम 6 अक्टूबर 2010 को लांच किया गया था तब से अब तक यह एप काफी पॉपुलर हो चुका है और उसके बाद 01 बिलियन डॉलर मे फेसबुक ने इसे खरीद लिया था।
आज के समय हर स्मार्टफोन यूजर के पास यह एप मिल जायेगा। वहीं Instagram Download की बात करे तो अब तक 1 बिलियन से ज्यादा लोग Instagram को Download कर चुके है। इस एप को लोग कितना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसको प्लेस्टोर में 4.5 की शानदार रेटिंग मिली हुई हैं।
इंस्टाग्राम में हमें बहुत से नए और अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की स्टोरी, मैसेंजर, रील्स और इन्ही में से एक फीचर है ब्लू टिक जिसे हम वेरीफाई बैज भी कहते है।
अगर आप instagram के daily user हो तो अपने instagram पर बहुत से verified accounts तो देखें ही होगे, और Verify account को देखने के बाद अपने मन भी यह सवाल ज़रूर आया होगा, की आख़िर अपने instagram account पर भी blue tick और verify badge कैसे लगाये?
मैं आपको real or official method बताऊँगा, अपने instagram account को verify करने का। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।

दोस्तों, वेसे तो आपको internet पर बहुत से ऐसे tricks मिल जयिंगे, जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर blue tick लगा सकते हो, लेकिन वो सारे tricks fake होते है, जिसमें सिर्फ़ आपका समय बरबाद होता है, और account भी verify नही होता। लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको real or official method बताऊँगा, तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
इंस्टाग्राम वेरीफाई होने के लिए कुछ जरुरी बाते (Instagram par blue tick kaise lagaye)
अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो आप अगर कुछ बातें ध्यान में रखेंगे तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जरूर वेरीफाई हो जाएगा :-
Authentic :-
जिस अकाउंट को आप वेरीफाई करना चाहते है वो अकाउंट एक रियल पर्सन, ब्रांड का होना चाहिए अगर Memes, फैन पेज का है तो वह एलिजिबल नहीं होगा।
Complete Profile :-
जिस अकाउंट को आप वेरीफाई करना चाहते है, उस अकाउंट पर Bio, Photo, name सब कुछ सेट होना चाहिए।
Real Followers:-
जिस अकाउंट को आप वेरीफाई करना चाहते है, उस अकाउंट पर किसी भी तरह के फेक और ऑटो generated followers ना हो क्योकि बहुत सारे लोगो को देखा गया है की auto followers बढ़ाकर फिर apply करते है। जिसके वजह से उनका अकाउंट disqualified हो जाता है।
Delete Social Media Links :-
अगर आप Instagram verification के लिए apply करने वाले है तो सबसे पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल से किसी दूसरे सोशल मीडिया का लिंक रिमूव कर दे।
Public account :-
जिस अकाउंट को आप वेरीफाई करना चाहते है, उस अकाउंट को पब्लिक होना जरूरी है अगर प्राइवेट होगा तो आपका अकाउंट वेरीफाई नहीं हो पाएगा इसलिए अपने अकाउंट को पब्लिक रखें।
Minimum Followers :-
इंस्टाग्राम ने वेरिफिकेशन बैज के लिए फोल्लोवेर्स की कोई limit नहीं लगाई है लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट verification के लिए डालने से पहले अगर आपके इंस्टाग्राम पर कम से 1000 से 2000 रियल फोल्लोवेर्स हो तो अच्छा होगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें (Instagram Account Verify Kaise Kare)
अगर आप वेरिफिकेशन बैज के लिए अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहले चेक करे की आपका इंस्टाग्राम पूरी तरह अपडेट है या नहीं अगर आपका इंस्टाग्राम अपडेट नहीं है तो सबसे पहले प्ले स्टोर में से इंस्टाग्राम को अपडेट करिये। इस फीचर का लाभ लेने के लिए यूजर यानि आपको को एक फॉर्म भरना पड़ता है इस फॉर्म में आपको अपना पहचान पत्र या आधार कार्ड लगाना होगा इससे Instagram को आपकी पहचान वेरीफाई करने में आसानी होती है।
सही तरह से फॉर्म भरने और सबमिट करने के बाद इंस्टाग्राम आपके डाक्यूमेंट्स को चेक करेगा और अगर आपके डाक्यूमेंट्स सही पाए जाते है तो आपको इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन बैज दे देगा। इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है। तो चलिए अब स्टेप बाय स्टेप समँझ लेते है की कैसे वेरिफिकेशन बैज के लिए वेरीफाई करेंगे।
- Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन या iPhone में Instagram एप को ओपन कर लेना है।
- Step 2 :- Instagram एप को ओपन करने के बाद आपको आपको अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट की प्रोफाइल खोल लेनी है।
- Step 3 :- अब अपने अकाउंट की प्रोफाइल पर पहुँचने के बाद आपको सबसे ऊपर राईट साइड में थ्री लाइन के आइकॉन पर क्लिक करना है।

- Step 4 :- अब एक नया पेज Open होगा उस पेज में आपको सबसे निचे Setting का ऑप्शन दिखेगा उस पर Click करना है।

- Step 5 :- सेटिंग में अब आपको एक Account का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे।
- Step 6 :- यहाँ एक नया पेज ओपन होगा अगर आप इस पेज को स्क्रॉल डाउन मतलब नीचे करेंगे तो यहाँ आपको Request Verification का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है।

- Step 7 :- अब आपको आपका मांगी गयी डिटेल्स भरनी होगी जैसे की Full Name enter करना है, और नीचे select file में आपको अपना कोई भी gov id proof upload करना है।

- Step 8 :- फॉर्म भरने के ठीक बाद Send पर क्लिक करें. इसके बाद आपके Request Successfully Submit हो जाएगी। अब आपको अपने Verification का इंतजार करना है. जब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा तो आपके नाम के आगे Blue Tick ऑटोमेटिक आ जाएगी। इसके साथ आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा।
अब में आपको बतादू की इंस्टाग्राम अकॉउंट वेरीफाई कराने के लिए डिटेल्स भेजने के बाद इंस्टाग्राम ख़ुद तय करेगा की आपका account verify होने के लिए eligible है या नही। अगर आपका account verify होने के लायक़ होगा तभी आपके account पर blue tick show होगा और अगर आपका अकाउंट एलिजिबल नहीं है तो आपको नोटिफिकेशन मिलेगा और आपकी वेरिफिएक्शन रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाएगी।
Instagram Account Verify कराने के फायदे
इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कराने बहोत ही ज्यादा फायदे है। जब आपका Instagram Account Verify हो जाता है तो आप का भी अकाउंट A Class की कैटेगरी में आ जाता है। जिससे आपके अकाउंट पर लोगो का भरोसा बढ़ता है। तो चलिए जान लेते है कुछ महत्वपूर्ण फायदे :-
- 1- आपकी popularty बहोत बढ़ती है।
- 2- आपके account पर लोगो का Trust बढ़ता है।
- 3- आपके follower जल्दी बढ़ते है।
- 4- जब instagram account verified होता है तो आप इसे पैसे भी कमा सकते हो।5- आपको sponsored post भी मिलते है।
जैसे की दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया की इंस्टाग्राम पर पर कोई minimum number of followers की लिमिट नही है, आपकी चाहे कितने भी इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स हो आप verification के लिए apply कर सकते हो।
आज आपने क्या सीखा
तो अब आप जान गए होंगे कि Instagram Account Verify Kaise Kare, Instagram Account Verify कराने के फायदे और इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कराते समय याद रखने के लिए कुछ जरूरी बाते।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
ये भी पढ़े –
- GB Instagram APK Download [Updated]
- Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?
- Jio Phone में Online गेम कैसे खेले और डाउनलोड करें 2021
- Jio Phone में Free Fire गेम कैसे खेले ?

Prabhav Rastogi is the Author & Co-Founder of the GopiRasoi.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Meerut(UP). He is passionate about Blogging & Digital Marketing.