Gmail Account Delete kaise kare | Google Account Permanently Delete Kaise Kare :- अगर आप एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी Gmail ID जरूर बनी हुई होगी। 1.5 अरब से अधिक एक्टिव जीमेल उपयोगकर्ताओं के साथ, पृथ्वी पर हर पांच में से एक व्यक्ति के पास Google Account है। यदि आप उनमें से हैं, लेकिन अब आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो Google आपके Google Account को परमानेंटली रूप से डिलीट करना संभव बनाता है। हो सकता है कि आप ऐसा इसलिए करना चाहें क्योंकि आप अपना ईमेल बदलना चाहते हैं, आपका गूगल अकाउंट हैक हो गया है, Google से खुद को दूर करना चाहते है या फिर और किसी कारण से।
और आप इन्हें Delete करना चाहते हैं तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं। क्योंकिं यहाँ मैं आपको Gmail ID Delete करने का सही और आसान तरीका बताऊंगा, इसके साथ ही आपको अपने Unwanted या पुराने Gmail Account को क्यों डिलीट करना चाहिए, इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents
Gmail Account Delete क्यों करें?
ऐसे बहुत से कारण है जिन की वजह से आपको Gmail Account Delete करना पड़ रहा है या आपको इन कारण की वजह से अपने इस्तेमाल ना होने वाले गूगल एकाउंट्स को डिलीट कर देना चाहिए।
- अगर आप एक से ज्यादा एकाउंट्स को इस्तेमाल कर रहे है तो एक या ज्यादा गूगल एकाउंट्स को डिलीट कर दे।
- अगर आपकी कोई जीमेल अकाउंट इस्तेमाल में नहीं आ रहा है तो उसे डिलीट करना हो
- यदि आप अपनी जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हो।
- अगर आपका Google Account Hack हो जाता है तो भी आपको अपना Gmail Account डिलीट करना पड़ सकता है।
- बहुत से लोग पुरानी Gmail Id Delete करना चाहते है और नयी Id बनाना चाहते है।
Google Account Delete करने पर यह Services होगी Delete
अब हम आपको बताने वाले है की अगर आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर देते है तो आपकी कौन-कौन सी गूगल सर्विसेज से डाटा डिलीट हो जायेगा। अगर इन बताई गयी गूगल सर्विसेज में आपका कोई जरूरी डाटा स्टोर है तो पहले उस स्टोर्ड डाटा का बैकअप लेले।
- Google Drive :- अपने जितनी भी images और videos गूगल ड्राइव में स्टोर कर रखी होंगी वे सभी डिलीट हो जाएगी।
- Google Photos :- जितने भी Photos आपके गूगल फोटोज में सेव्ड होंगे वे सभी डिलीट हो जायेंगे।
- Adsense :- ध्यान रहे की यदि आपने AdsenseAccount बना रखा है तो वो भी Delete हो जाएगा।
- Google Plus :- Google Plus Page और उस पर जितनी भी Link Share की गई है वो सभी Delete हो जाएगी।
- Classroom :- Google Classroom में बनाया गया Account भी Delete हो जाएगा।
- YouTube :- ध्यान रहे की अगर YouTube पर आपने जितने भी Video Upload किये है वो सभी Delete हो जाएँगे।
- Blogger :- यदि आपने इस Email से Blog spot पर कोई Blog बनाया है तो वो भी Delete हो जाएगा।
- Google Contacts :- अगर आपने अपने Phone के Contact का Backup इस पर Save किया है तो वो भी Delete हो जाएगा।
Google Account Permanently Delete Kaise Kare
आपको बतादू की आप अपने गूगल अकाउंट को मोबाइल फ़ोन से भी और कंप्यूटर से भी डिलीट कर पाएंगे निचे मैंने आपको मोबाइल से गूगल अकाउंट डिलीट करने के तरीका स्टेप्स बाय स्टेप्स बताये है।
- Step 1 :- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में GMail App खोले, ऐप खोलने के बाद जिस गूगल अकाउंट को डिलीट करना है उसे लॉगिन करे।
- Step 2 :- अब राइट साइड में ऊपर की तरफ आपको अपने जीमेल अकाउंट की प्रोफाइल देखिगी उसपर क्लिक करे।
- Step 3 :- Profile पर क्लिक करने के बाद, अब आपको आपकी गूगल अकाउंट का नाम और Email Id के निचे Manage Your Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

- Step 4 :- अब आपके सामने एक नई विंडो ओपेन होगी, जिसमे Privacy & Personalisation के सेक्शन में आपको Manage your data & personalisation का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

- Step 5 :- इसके बाद अब थोड़ा निचे Scroll Down करें और Download, Delete or Make a Plan for Your Data के सेक्शन में आपको Delete a Service or Your account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- Step 6 :- इसके बाद आपको Delete Your Google Account का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें।

- Step 7 :- अब नेक्स्ट पेज पर आपको अपना अकाउंट का ईमेल और उसका पासवर्ड भरना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- अब अगले पेज पर All this content Will be deleted में आपको Warning दिखाई देगी। यहाँ निचे दिखाए दोनों Untick बॉक्स में Tick कर दें और Delete Account पर क्लिक करें।
- Step 8 :- डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो चूका होगा और आपको Your Google Account and all its data have been deleted लिखा दिख जायेगा।
Google Account Kaise Delete Kare (Remove Gmail Account From Computer)
अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है और कंप्यूटर की मदद से ही गूगल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते है तो हम आपको स्टेप्स बाय स्टेप्स निचे बताने वाले है। गूगल अकाउंट डिलीट करना कंप्यूटर की मदद से बिलकुल मोबाइल जैसा ही आसान है लेकिन कुछ लोगो को कंप्यूटर से गूगल अकाउंट डिलीट करने में परेशानी आती है। तो जानते है Computer में जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे।
- Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र को खोल लेना है जैसे की गूगल क्रोम, मोज़िल्ला या इंटरनेट एक्स्प्लोरर आदि। ब्राउज़र खोल लेने के बाद अब आपको Gmail खोलना है और अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
- Step 2 :- Gmail लॉगइन करने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ Profile का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- Step 3 :- प्रोफाइल पर क्लिक करने बाद, अब आपको Manage Your Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

- Step 4 :- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे Privacy & personalisation के सेक्शन में आपको Manage your data & personalisation का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

- Step 5 :- इसके बाद अब आपको Scroll Down करके थोड़ा निचे आ जाना है और अब आपको Download, delete or make a plan for your data के सेक्शन में Delete a service or your account के ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

- Step 6 :- इसके बाद Next पेज पर आपको Delete Your Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें Delete your Account पर क्लिक करें।

- Step 7 :- अब नेक्स्ट पेज पर आपको अपना अकाउंट का ईमेल और उसका पासवर्ड भरना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- Step 8 :- इसके बाद आपको बताया जायेगा की आपका पहले कोई Transactions Uncomplete हैं तो लगने वाले Charges के आप खुद जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा Account Delete करने पर आपका Account से जुड़ा सारा डाटा डिलीट हो जायेगा।
- Step 9 :- इन दोनों Untick बॉक्स में Tick करें और Delete Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो चूका होगा।

Google Account Recovery Kaise Kare
तो दोस्तों अब में आपको बताने वाला हु की अगर आपने कोई गूगल अकाउंट डिलीट किया है और उसे आप वापस लाना चाहते है या आपने गलती से कोई और अकाउंट डिलीट कर दिया है और वापस लाना चाहते है तो कैसे लाये।
आपको बतादू कि आप डिलीट किया हुआ अकाउंट 30 दिन के अंदर रिकवर कर सकते है इसके लिए आपको Recovery Page पर जाना होगा। रिकवरी पेज पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना गूगल अकाउंट और पासवर्ड भरना होगा। इतना करने के बाद यहाँ आपको Password Change करने का ऑप्शन भी मिलता हैं, अगर आप चाहे तो चेंज कर सकते है।
बस इतना ही अब आपका गूगल अकाउंट का सारा डाटा रिकवर हो जायेगा।
आज आपने क्या सीखा
तो अब आप जान गए होंगे कि Google Account Delete Kaise Kare | Gmail ID को Permanently Delete करने की पूरी जानकरी आपके समँझ गए होंगे हमने Google Account Delete करने की सारी जानकारी आपको विस्तार से बताई है जैसे की डिलीट क्यों करे और डिलीट करने से कौन-कौन सी गूगल की सर्विसेज बंद हो जाएगी।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
ये भी पढ़े –
- Instagram Account Verify Kaise Kare (100% Working Trick)
- Best Impossible Car Stunt 3D Games Download
- Jio Phone में Online गेम कैसे खेले और डाउनलोड करें 2021
- Best Car Racing Games in the World

I am Arya Tyagi, Owner of the GopiRasoi.com. I am also completed my graduation in Computer Engineering from Meerut (UP). I am passionate about Blogging & Digital Marketing.