GB WhatsApp Apk Download updated version 21.20.0 2022 | जीबी व्हाट्सएप, जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड नया अपडेट 2022, जीबी व्हाट्सएप 2022 डाउनलोड, जीबीव्हाट्सएप डाउनलोडिंग 2022 (जीबी व्हाट्सएप क्या है और कैसे डाउनलोड करें)
आज कल का जमाना इंटरनेट का ही अब किसी व्यक्ति से बात करने ले लिए उसके पास जाने की जरूरत नहीं है क्यूंकि अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो आप उसे मैसेज कर सकते है और आपको पता होगा की मैसेज करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल आजकल WhatsApp का होता है।
WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर ऐप में से एक है। अगर आप के पास भी स्मार्टफोन है तो शायद आप भी WhatsApp का इस्तेमाल जरूर करते होंगे लेकिन क्या कभी आपने GBWhatsApp के बारे में सुना है ? GBWhatsApp में आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलजाएँगे जो आपको WhatsApp में नहीं मिल सकते।
Whatsapp की तरह GB Whatsapp में भी किसी को मैसेज, फोटो, Audio-video और File हम आसानी से शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप की मदद से भी Group Chat कर सकते है। Gb Whatsapp को Ogmods ऐप के नाम से भी जाना जाता हैं। इस ऐप में 600 Contact का Broadcast बना सकते हैं, जबकि ऑरिजनल व्हाट्सऐप में सिर्फ 250 लोगों का ही Broadcast बना सकता है। इन फीचर्स के साथ साथ आपको इसमें और भी बहुत सारे फीचर्स मिलते है जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते है तो चलिए जानते है GB Whatsapp से जुडी सारी जानकारी।

जीबी व्हाट्सऐप क्या है (GB WhatsApp Kya Hai)
जीबी व्हाट्सऐप नार्मल Whatsapp की तरह ही एक मैसेंजिंग App है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ फोटो, विडिओ, ऑडियो आदि चीजे शेयर कर सकते है। परंतु इसमें आपको बहुत सारे ऐसे फ़ीचर मिलते है जो GB WhatsApp को सामान्य WhatsApp से कही ज्यादा बहेतर बनाते है।
इसी कारण Google Play स्टोर में मौजूद नही होने के बावजूद भी यह काफ़ी पॉपुलर हो रहा है। जीबी व्हाट्सएप को लोग Ogmods ऐप के नाम से भी जानते हैं इस ऐप में 600 कॉन्टैक्ट का ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं साथ ही आप GB WhatsApp में एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है।
GB WhatsApp एक्सडीए के एक वरिष्ठ सदस्य हसुओ 7 द्वारा बनाया गया है ।व्हाट्सएप के एक मॉड को बंद कर दिया गया है जिसका नाम था WhatsApp Plus, GBWhatsApp भी व्हाट्सएप प्लस पर आधारित है।
File Name | GB WhatsApp |
Downloads | 2,000,000+ |
Type | Free |
Last Updated | Today |
App Version | Latest |
App Size | 54 MB |
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड (GB Whatsapp Download kaise kare 2022)
अगर आप GB WhatsApp को इनस्टॉल करना है तो आप अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र खोलकरGB WhatsApp Apk Download लिख कर सर्च करे और किसी भी सर्च में आयी वेबसाइट पे से डाउनलोड करे या आप निचे दी गयी डाउनलोड लिंक से भी आसानी से अपने मोबाइल में जीबी व्हाट्सप्प को डाउनलोड कर पाएंगे। डाउनलोड करने के बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल में GB WhatsApp को इनस्टॉल करे :
CLICK HERE FOR DOWNLOAD Version 22.2.0
Step 1:- अपने Phone की Setting में जाए Setting में Security पर Click करे, यहाँ आपको Unknown Sources के Option को Enable करना है।

Step 2:- Unknown Sources को Enable करने के बाद अपने Phone में Application को Install करे।

Step 3:- Application इनस्टॉल करने के बाद खोलें और उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जैसा कि नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट है।

Step 4:- अब, आपका फ़ोन नंबर दर्ज करने के बाद, GBWhatsapp आपके नंबर को OTP कोड के माध्यम से automatic verify कर लेगा। उसके बाद, आपका GBWhatsapp आपके डिवाइस पर उपयोग करने के लिए तैयार है।
जीबी व्हाट्सएप अपडेट 2022
अगर आप GB WhatsApp को अपडेट करना चाहते है और आपको नहीं पता की कैसे अपडेट करे तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये :-
- Step 1:- सबसे पहले अपने Phone में GB WhatsApp को खोल लेना है।
- Step 2:- इसके बाद आपको Three Horizontal Lines दिखेगी उस पर Click करे।
- Step 3:- अब आपको GB WhatsApp Ki Setting के Option पर Click करना है।
- Step 4:- Gb Setting में आपको Updates के Option पर Click करना है।
- Step 5:- अब Check For Updates पर Click करे।
- Step 6:- अब अगर यहाँ App का नया Version होगा तो आपको Notification Show करेगा। अगर यहाँ आपको Latest Version दीखता है तो आप Use Update कर सकते है।
जीबी व्हाट्सएप 2022 डाउनलोड के इस्तेमाल करने के फायदे
अब हम आपको GBWhatsApp के ऐसे फीचर्स बताने वाले है जो की इसे WhatsApp से बहुत अलग बनती है। GBWhatsApp के फीचर्स आपको इसे इस्तेमाल करने से रोक नहीं पाएंगे :-
- GBWhatsApp को आप एक ही डिवाइस में ऑफिसियल WhatsApp के साथ इस्तेमाल कर सकते है।
- GBWhatsApp मल्टी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है, जी हां इसमें आप GBWhatsApp को अपने मनपसंदीदा लैंग्वेज में इस्तेमाल कर सकते है।
- इसमें आप दूसरे के status को कॉपी और पेस्ट कर सकते है जोकि आप WhatsApp में नहीं कर सकते है।
- इसमें आपको Multiple Language Translate की सुविधा भी मिलती है।
- आप इस ऐप के लिए Colour Theme भी Download कर सकते है और अलग-अलग तरह की Colour Theme लगा सकते है, जबकि WhatsApp में सिर्फ White Theme ही थी।
- इसमें आप Blue Tick भी Hide कर सकते है।
- इसमें आप last seen को भी हाईड कर सकते है।
- GBWhatsApp में आप अपने आप को 24 घंटे ऑनलाइन भी दिखा सकते है।
- आप GBWhatsApp में आने वाली कॉल को भी ब्लॉक कर सकते है।
- इसमें आप GBWhatsApp की Notification और Launcher Icon को बदल सकते है।
- इसे आप Tick Style को भी अपनी इच्छानुसार Design दे सकते है।
- इसमें आप किसी के मैसेज रीड करने के बाद Second Blue Tick को भी Hide कर सकते है और Tick style को भी अपनी इच्छा के अनुसार डिज़ाइन कर सकते है।
- GBWhatsApp में आप Status लिख़ने के शब्दों को बढ़ाकर 250 कर सकते है।
- इसे एक समय में 10 से अधिक फ़ोटो को सेलेक्ट करके भेज सकते है।
- GB WhatsApp से आप अधिक MB की वीडियो को सामान्य Whatsapp की तुलना में अधिक लोगों को भेज सकते है।
- WhatsApp Group नाम को ज़्यादा लम्बा लिखने की सुविधा दी जाती है।
- अपने दोस्तों के साथ की गयी चैटिंग पर पासवर्ड लगा सकते है, जिसे की काफी पसंद किया जा रहा है।
- WhatsApp Bussiness App की तरह इसमें Message Scheduled और Auto Reply की सुविधा दी जाती है।
- GB WhatsApp में आपको DNA यानि Do Not Distrube का फीचर भी मिलता है।
GBWhatsApp APK Download All Versions (जीबी व्हाट्सएप 2022 नया वर्शन)
GBWhatsApp अब एक बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मोड़ एप्लीकेशन है। इसीलिए इसके आएदिन नए अपडेट आते रहते है। GBWhatsApp का सबसे नई वर्शन 21.20.0 है जिसे की आप आसानी से गूगल से डाउनलोड कर सकते है। इसके नए और पुराने वर्शन कुछ इस प्रकार है की :-
- Version 21.20.0
- Version 20.00
- Version 19.90
- Version 19.80
- Version 19.70
- Version 19.60
- Version 19.50
- Version 19.40
- Version 19.30
- Version 19.20
- Version 19.10
- Version 19.00
- Version 18.90
- Version 18.60
- Version 18.50
- Version 18.40
- Version 18.30
- Version 18.10
- Version 17.90
- Version 17.80
PC पर GBWhatsApp कैसे इनस्टॉल करें ?
तो चलिए अब हम आपको बताते है की GBWhatsApp आप अपने कंप्यूटर पर कैसे इनस्टॉल कर सकते है और आसानी से चला भी सकते है। आपको बतादे की कप्यूटर या लैपटॉप जीबी व्हाट्सप्प चलाना और डाउनलोड करना काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में एक एमुलेटर डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। आज मार्किट में बहुत से एमुलेटर उपलब्ध है जोकी आपको आसानी से डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे लेकिन हम आपको सलाह देते है की आप Bluestack Emulator ही डाउनलोड करे क्यूंकि यह सबसे तेज और अच्छा है। इस एम्यूलेटर के जरिये आप न सिर्फ जीबी व्हाट्सप्प चला पाएंगे बल्कि इसी के साथ सभी एंड्राइड एप्लीकेशन और गेम्स भी खेल पाएंगे।
- सबसे पहले आपको ऊपर दी लिंक पर जाकर Bluestack Emulator डाउनलोड करना होगा।
- Bluestack डाउनलोड होने के बाद इसे कंप्यूटर या अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करें।
- अब आपको Bluestack में मौजूद ब्राउज़र की मदद से जीबी व्हाट्सप्प डाउनलोड करना होगा।
- अब बिलकुल ,मोबाइल की ही तरह डाउनलोड की गयी जीबी व्हाट्सप्प फाइल को इनस्टॉल करे।
- इनस्टॉल होने के बाद आपको व्हाट्सएप अकाउंट बनाना होगा और इसे ओटीपी कोड से वेरीफाई करना होगा।
- इसी के साथ आप PC में जीबी व्हाट्सएप उपयोग कर पायंगे।
GB WhatsApp इस्तेमाल करने के नुक्सान
तो GB WhatsApp इस्तेमाल करने से किस तरह के नुकसान होते है हम आपको बताने वाले है। जो की आपके और आपके Device के लिए खतरे से खाली नहीं होते इससे आपका Personal Data भी Secure नहीं रहता है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएँगे जिसकी वजह से आपके लिए GBWhatsApp इस्तेमाल करना सही नहीं है।
- GB WhatsApp में किसी तरह का कोई Automatic Update नहीं आता है जैसे की WhatsApp में आता है।
- GB WhatsApp प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह गूगल की Policies और Rules को Follow नहीं करता है।
- इसमें End To End Encryption नहीं होता है मतलब की यह बिल्कुल भी Secure नहीं है।
- आप जो Messages Share कर रहे है वह Secure है इस बात की कोई सिक्योरिटी नहीं है की आप जो Message Share कर रहे है वह किसी Third Party Server के पास नहीं जा रहा हो।
- GB WhatsApp वायरस जैसे की Malware और Spyware को Inject करता है। यह Virus आपके Data के लिए हानिकारक होते है और आपके Data को नुकसान भी पहुँचाते है।
WhatsApp और GBWhatsApp में क्या अंतर है?
अगर आप WhatsApp को इस्तेमाल करते है लेकिन अब आप GBWhatsApp को डाउनलोड करना चाहते है और जानना चाहते है की WhatsApp और GBWhatsApp में क्या अंतर है तो हम आपको बताने वाले है।
GBWhatsApp में भी आप Whatsapp की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो, Audio-video और File शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में 600 Contact का Broadcast बना सकते हैं, जबकि ऑरिजनल व्हाट्सऐप में सिर्फ 250 लोगों का ही Broadcast बना सकता है।
GBWhatsApp में आप एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है, जबकि नॉर्मल व्हाट्सऐप में इससे कम लिमिट है। इसके अलावा इसमें Specific Contact के लिए Last Seen भी छूपा सकते हैं। Gb Whatsapp में आपको अलग-अलग कलर थीम मिलेंगे। इसके अलावा Message Notification के लिए 16 नए Icon यूज कर सकते हैं।
GBWhatsApp में आप Tick Style को भी अपनी इच्छानुसार Design दे सकते है, जबकि व्हाट्सऐप में टिक के डिज़ाइन को बदला नहीं जा सकता। GB WhatsApp से आप अधिक MB की वीडियो को सामान्य Whatsapp की तुलना में अधिक लोगों को भेज सकते है। GBWhatsApp में अपने दोस्तों के साथ की गयी चैटिंग पर आप पासवर्ड लगा सकते है पर ऐसा आप व्हाट्सऐप पर नहीं कर सकते।
Best Alternatives of GBWhatsApp
अब हम आपको वे ऐप्स बताने वाले है जो कि बिल्कुल GBWhatsApp की ही तरह है और व्हाट्सप्प के मॉडिफाइड वर्शन है। तो चलिए जानते है की व्हाट्सप्प के सबसे बढ़िया मोड़ एप्लीकेशन कौन से है।
App | Download Link |
---|---|
GB WhatsApp | Download |
Yo WhatsApp | Download |
FM WhatsApp | Download |
AZ WhatsApp | Download |
WhatsApp Plus | Download |
OGWhatsApp | Download |
WhatsApp Gold | Download |
WhatsApp Lite | Download |
Fouad WhatsApp | Download |
FAQs
जैसे की हम आपको ऊपर भी बता चुके है की GBWhatsApp लोकप्रिय मैसेजिंग WhatsApp ऐप का एक संशोधित संस्करण यानि की मॉडिफाइड वर्शन है जिसे की आप हमारी वेबसाइट या गूगल पर मौजूद किसी भी अन्य वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। GBWhatsApp मॉड सबसे अच्छे व्हाट्सएप मोड में से एक है जो आपको अद्भुत फीचर्स प्रदान कर सकता है, ऐसे फीचर्स आपको दूसरे मॉडिफाइड वर्शन जैसे की YoWhatsApp और FM WhatsApp भी नहीं दे पाते।
अगर आपके मन में यह सवाल है की आखिर में जीबी व्हाट्सएप को कहा से और कैसे डाउनलोड करे। तो आपके इस सवाल का जवाब हमारे इस आर्टिकल में मिल जायेगा क्यूंकि हमने आपको जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए लिंक दे दिया है जिसपर की आप क्लिक करके आसानी से जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते है। जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड होने के बाद उसे इंस्टाल करना काफी आसान है, जीबी व्हाट्सएप की डाउनलोड हो चुकी फाइल पर क्लिक करे और इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करे। बस इतना करते ही आपके मोबाइल में जब व्हाट्सप्प डाउनलोड हो जायेगा।
जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए आपको हमारी वेबसाइट पर आते रहने होगा और यह चेक करते रहना होगा की जीबी व्हाट्सएप का नया वर्शन तो नहीं आया। अगर जीबी व्हाट्सएप का नया वर्शन आया हो तो तुरंत डाउनलोड करले।
ये सवाल काफी बार, लगातार बार बार हमसे और गूगल से पूछा जा रहा है। तो आपके इस सवाल का एक ही जवाब है की यदि आप अपने फ़ोन पर GBWhatsApp का उपयोग कर रहे हैं, तो आपका Account Blocked हो सकता है। हालाँकि, GBWhatsApp एपीके फ़ाइल डाउनलोड करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह किसी भी मैलवेयर से मुक्त है। ध्यान रहे की आप GopiRasoi.com जैसे भरोसेमन्द वेबसाइट से ही GBWhatsApp को डाउनलोड करे।
आज आपने क्या सीखा
तो अब आप जान गए होंगे कि GBWhatsApp Apk Download कैसे करे, कैसे मोबाइल में इनस्टॉल करे, इसके फायदे और नुकसान और GBWhatsApp को अपडेट कैसे करे ?
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
ये भी पढ़े –
- Instagram Plus APK Download [Updated]
- GB Facebook Apk Download 2022 [Updated]
- OGWhatsApp Apk Download 2022 [Updated]
- GB Instagram APK Download [Updated]

I am Arya Tyagi, Owner of the GopiRasoi.com. I am also completed my graduation in Computer Engineering from Meerut (UP). I am passionate about Blogging & Digital Marketing.
सुनील मोरी आप ने रोटी खाली