[Top 10] Gadi वाला Game Download करें 2022 (Android+IOS) | Gadi Wala Game Download

Gadi wala game Download | Gadi wala game download | gadi wali game | kar wala game | गाड़ी वाला गेम :- अगर आप गेम्स खेलना पसंद करते है खासकर की गाड़ी वाले गेम तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत फायदेमंद हो सकता है क्यूंकि आज हम आपको दुनिया के सबसे बढ़िया गाड़ी वाले गेम बताने जा रहे है।

आपको प्ले स्टोर पर हज़ारो गाड़ी वाले गेम मिल जायेंगे लेकिन उनमे से सबसे बढ़िया गेम कोनसा है पता लगाना मुश्किल है इसलिए आज हमने प्ले स्टोर पर मौजूद टॉप 10 कार वाले गेम ढूंढ निकले है जिन्हे की आप डाउनलोड कर खेल सकते है।

आजकल गाड़ी वाला गेम खेलना मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन माना जाता हैं। Car race खेलने में बहुत ही आसान होते हैं और मंजेदार भी। बहुत ही कम लोग होंगे। जो Car Games खेलना पसंद नही करते होंगे। तो चलिए शुरू करते है बिना देरी किये।

Gadi wala game Download

गाड़ी वाला गेम कैसे डाउनलोड करें (Gadi Wala Game Download)

चलिए अब हम आपको ये बता देते है कि आप Gadi Wala Game को कैसे download करे। तो अगर आप निचे दिए गए Gadi Wala Game को download करना चाहते है तो मै आपको नीचे कुछ steps बता दे रहा हूं जिससे आपको यह गेम डाउनलोड करने मे आसानी होगी।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन में play store को ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको इसके search box मे उस game का नाम टाइप karenge जिस game को आप download करना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको उस game के icon पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको वहा पर इनस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके कुछ देर बाद यह game आपके स्मार्ट फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

Gadi Wala Game Download List 2022

GamesDownload Links
Asphalt 8Download
Asphalt 9Download
Real Racing 3Download
Need For SpeedDownload
Hill Climb Racing Download
Hill Climb Racing 2Download
GT Racing 2Download
CSR Racing 2Download
Extreme Car Driving SimulatorDownload
Asphalt NitroDownload

1. Asphalt 8 – Gadi Wala Game Download

Gadi Wala Game
App NameAsphalt 8
Size177 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateFebruary 23, 2022
Installs100,000,000+

Asphalt 8 गेम दुनिया के सबसे बढ़िया कार रेसिंग गेम्स में से एक है। Asphalt 8 में आप अपनी मनपसंदीदा कार को चुनकर गेम में दी गयी दुनिया की तरह-तरह की लोकेशंस पर रेस कर सकते है। Asphalt 8 में आपको दुनिया की सबसे अच्छी 300 कार्स से भी ज्यादा देखने को मिल जाएगी। Asphalt 8 में रियल हाइपर कार्स दी गयी है जैसे की BMW, Lamborghini, Bugatti, Porsche और Ferrari आदि। Asphalt 8 में कार्स की रीयलिस्टिक ग्राफ़िक्स और साउंड आपको काफी पसंद आएगा।

Asphalt 8 गेम को पूरी दुनिया में IOS और Android पर 22 अगस्त 2018 को लांच किया गया था और अब तक Asphalt 8 के प्ले स्टोर पर 100,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है। यह गेम AI-Player के साथ भी खेला जा सकता है और इस गेम में कुल 400 इवेंट और 09 सीज़न हैं।

2. Asphalt 9 – Gadi Wala Game Download

Gadi Wala Game
App NameAsphalt 9
Size95 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateFebruary 17, 2022
Installs50,000,000+

Asphalt 9 गेम दुनिया के सबसे बढ़िया कार रेसिंग गेम्स में से एक है। Asphalt 9 में आप अपनी मनपसंदीदा कार को चुनकर गेम में दी गयी दुनिया की तरह-तरह की लोकेशंस पर रेस कर सकते है। Asphalt 9 में आपको दुनिया की सबसे अच्छी 60 कार्स से भी ज्यादा देखने को मिल जाएगी। Asphalt 9 में रियल हाइपर कार्स दी गयी है जोकि आपको किसी और गेम में देखने को ना मिले जैसे की Ferrari, Porsche, Lamborghini और W Motors आदि।

Asphalt 9 गेम को पूरी दुनिया में 25 जुलाई 2018 को लांच किया गया था और अब तक Asphalt 9 के प्ले स्टोर पर 50,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है। Asphalt 9 में आप ग्रुप बनाकर अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते है। यह गेम AI-Player के साथ भी खेला जा सकता है और इस गेम में कुल 800 इवेंट और 60 सीज़न हैं।

3. Real Racing 3 – Gadi Wala Game Download

Gadi Wala Game
App NameReal Racing 3
Size44 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateMarch 23, 2022
Installs100,000,000+

Real Racing 3 में 300+ से भी ज्यादा कारों का कलेक्शन हैं। आप इस गेम में दुनिया भर के 19 ट्रैक्स पर रेस करके आनंद उठा सकते हैं। इस गेम के कंट्रोल बहुत ही आसन हैं जो आपको खेलने में सुविधा देता हैं। यह गेम भी एक Multi Player Game हैं। इस गेम के ग्राफ़िक्स बहुत ही बढ़िया है।

Real Racing 3 गेम को पूरी दुनिया में 28 फरवरी 2013 को लांच किया गया था और अब तक Real Racing 3 के प्ले स्टोर पर 100,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है और 5 में से 3.8 रेटिंग मिली हुई है। एक बार जरूर ट्राई करें इसे।

4. Need For Speed – Gadi Wala Game Download

Gadi Wala Game
App NameNeed For Speed
Size92 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateMarch 18, 2022
Installs100,000,000+

Need For Speed आईओएस और एंड्रॉइड के लिए एक फ्री प्ले रेसिंग वीडियो गेम है, और firemonkey स्टूडियो द्वारा विकसित और इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स द्वारा प्रकाशित Need For Speed गेम के ग्राफ़िक्स आपको एस्फाल्ट सीरीज गेम्स के जैसे ही देखने को मिलेंगे। इसके ग्राफ़िक्स और साउंड मजेदार है। Need For Speed एक मल्टीप्लयेर गेम है।

Need For Speed गेम को पूरी दुनिया में 30 सितम्बर 2015 को लांच किया गया था और अब तक Need For Speed के प्ले स्टोर पर 100,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है। यह गेम टॉप रेसिंग गेम्स में आता है, एक बार जरूर ट्राई करें इसे।

5. Hill Climb Racing – Gadi Wala Game Download

Hill Climb Racing
App NameHill Climb Racing
Size71 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateMarch 30, 2022
Installs500,000,000+

Hill Climb Racing बहुत ही पुराना गेम है जिसे की अभी तक पसंद किया जा रहा है। यह गेम 2D फिजिक्स पर बेस्ड है। इस गेम में आपको अपनी गाडी को तरह तरह की पहाड़ो और सड़को पर चढ़ाना होता है और कोइन्स को कलेक्ट करना होता है जिनकी मदद से आप और कार्स को खोल सकते हो और अपग्रेड कर सकते हो। इस गेम में आपको 30+ गाड़िया और 28+ लोकेशंस देखने को मिलेगी।

Hill Climb Racing गेम को पूरी दुनिया में 22 सितम्बर 2012 को लांच किया गया था और अब तक Hill Climb Racing के प्ले स्टोर पर 500,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है। यह गेम टॉप रेसिंग गेम्स में आता है, एक बार जरूर ट्राई करें इसे।

6. Hill Climb Racing 2 – Gadi Wala Game Download

Hill Climb Racing 2
App NameHill Climb Racing 2
Size147 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateFebruary 24, 2022
Installs100,000,000+

Hill Climb Racing 2 Hill Climb Racing गेम का सक्सेसर है। Hill Climb Racing Game की पोपुलरटी काफी ज्यादा बढ गई थी तब उन्होने Hill Climb Racing 2 को बनाया लेकीन इसमे Maps गाड़ी व टास्क मे काफी सारे बदलाव दे रखे है है जिसकी वजह से काफी सारे लोगो को Hill Climb Racing 2 भी बहुत ज्यादा पसन्द आ रहा है।

Hill Climb Racing 2 गेम की खासियत है की यह गेम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खेला जा सकता है। यह गेम आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते है और यह एक मल्टीप्लयेर गेम है। इसमे आपको 20+ गाड़िया देखने को मिलेगी जिन्हे की आप कस्टमाइज कर सकते है।

Hill Climb Racing 2 गेम को पूरी दुनिया में 2016 को लांच किया गया था और अब तक Hill Climb Racing 2 के प्ले स्टोर पर 100,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है। यह गेम टॉप रेसिंग गेम्स में आता है, एक बार जरूर ट्राई करें इसे।

7. GT Racing 2 – Gadi Wala Game Download

GT Racing 2
App NameGT Racing 2
Size31 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateOctober 29, 2021
Installs100,000,000+

GT Racing 2 में आपको 13 ट्रैक के साथ 71 लाइसेंस कार्ड का कलेक्शन मिलता हैं। ड्राइविंग स्किल्स दिखाने के लिए इस गेम 1400 इवेंट्स दिए गए हैं। इस गेम में आपको हर हफ्ते 28 नई चुनौतियां मिलती हैं। इसमें आपको कार्स का अच्छा कलेक्शन देखने को मिल जायेगा जैसे की Mercedes-Benz, Ferrari, Dodge, Nissan, Audi और Ford आदि। गेम खेलते समय आप 4 अलग अलग कैमरा व्यू से खेल सकते हैं। गेम को असली बनाने के लिए अलग-अलग मौसम प्रभाव भी देखने को मिल जायेगा।

GT Racing 2 गेम को पूरी दुनिया में 15 नवम्बर 2015 को लांच किया गया था और अब तक GT Racing 2 के प्ले स्टोर पर 10,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है। एक बार जरूर ट्राई करें इसे।

8. CSR Racing 2– Gadi Wala Game Download

CSR Racing 2
App NameCSR Racing 2
Size117 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateMarch 25, 2022
Installs50,000,000+

यह गेम एस्फाल्ट 9 से भी ज्यादा बड़ी साइज किस फाइल में आता है करीब 2.6 GB की फाइल डाउनलोड करनी होती है। बात करें गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग की तो 5 में से इसको 4.6 पर रेटिंग दी गई है जो कि 4 मिलियन लोगों के द्वारा दी गई है। इसमें भी ठीक एस्फाल्ट 9 जैसे ही ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे इस गेम में अब रियल टाइम रेसिंग का आनंद उठा सकते हैं।

CSR Racing 2 गेम को पूरी दुनिया में 29 जून 2016 को लांच किया गया था और अब तक CSR Racing 2 के प्ले स्टोर पर 50,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है। यह गेम टॉप रेसिंग गेम्स में आता है, एक बार जरूर ट्राई करें इसे।

9. Extreme Car Driving Simulator – Gadi Wala Game Download

Extreme Car Driving Simulator
App NameExtreme Car Driving Simulator
Size141 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateMarch 24, 2022
Installs100,000,000+

Extreme Car Driving Simulator प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे अच्छे सिम्युलेटर गेम्स में से एक है। यह एक स्ट्रीट गेम है। इस गेम में आपको रेस करते समय अनेक कैमरा व्यू और इवेंट्स इस्तेमाल करने को मिलते हैं। इस गेम में नाइट मोड भी दिया गया हैं जिससे आप रत में भी इस गेम को बिना किसी परेशानी के आराम से खेल सकते हैं और इसमें आप अपनी कार को steering wheel, accelerometer या arrows की मदद से भी कंट्रोल कर सकते है।

Extreme Car Driving Simulator गेम को पूरी दुनिया में साल 2015 को लांच किया गया था और अब तक Extreme Car Driving Simulator के प्ले स्टोर पर 100,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है। इस गेम के अंदर बहुत सरे मिनी गेम्स भी है जिन्हे आप खेल सकते है।

10. Asphalt Nitro – Gadi Wala Game Download

Asphalt Nitro
App NameAsphalt Nitro
Size46 MB
Operating SystemAdroid, iOS
Last UpdateMarch 21, 2022
Installs100,000,000+

Asphalt Nitro गेम भी लक्ज़री कार्स से भरा पड़ा है। Asphalt 8 में आप अपनी मनपसंदीदा कार को चुनकर गेम में दी गयी दुनिया की तरह-तरह की लोकेशंस पर रेस कर सकते है। Asphalt Nitro में तरह-तरह के मोड्स आपको मिलजाएँगे जैसे की Gate Drift, Knockdown, Police Chase mode और Beat your friends आदि।

अब तक Asphalt 8 के प्ले स्टोर पर 100,000,000+ से ज्यादा इंस्टॉलस हो चुके है। यह गेम AI-Player के साथ भी खेला जा सकता है। आप रैंप को गर्म करके एयरबोर्न भी कर सकते हैं। छिपे हुए शॉर्टकट इस गेम में आपको और रूचि बड़ा देंगे।

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि सबसे बढ़िया Gadi wala game Download कोनसे है और आप उन्हें कैसे डाउनलोड कर सकते है।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

1 thought on “[Top 10] Gadi वाला Game Download करें 2022 (Android+IOS) | Gadi Wala Game Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *