Facebook Story कैसे Download करें 2022 ~ 100% Working Trick

Facebook Story Kaise Download Karen | Facebook Story Download With Music :- तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की Facebook Story कैसे Download करें ? आपको बतादे की साल 2017 में फेसबुक ने एक नया फीचर जोड़ा जोकि था स्टोरी का। इस फीचर यानि की Story के जरिये हम 30 सेकंड तक की Videos तथा Photos को अपलोड कर सकते हैं।

इस फीचर के आते ही फेसबुक यूजर इस फीचर का काफी इस्तेमाल करने लगे और अलग-अलग तरह की स्टोरी शेयर करने लगे। लेकिन जब भी कोई हमारा दोस्त या फैमिली मेमबर कोई ऐसी स्टोरी शेयर करता जोकि हमे काफी पसंद आती है और अब हम उस स्टोरी को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है। लेकिन फेसबुक पर ऐसा कोई भी फीचर अभी तक नहीं दिया गया है जिसकी मदद से हम स्टोरी को डाउनलोड कर सके।

तो अब बात आती है की अब हम उस स्टोरी को डाउनलोड कैसे करे। इसी का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है क्यूंकि हम आपको बताने वाले है कैसे आप कोई भी Facebook Story आसानी से Download कर सकते है।

Facebook Story Kaise Download Karen

फेसबुक स्टोरी कैसे डाउनलोड करें (Facebook Story Kaise Download Karen)

तो चलिए दोस्तों अगर आप फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है तो हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने दोस्त या फॅमिली किसी की भी स्टोरी को डाउनलोड कर पाओगे। इस शानदार स्टोरी डाउनलोड करने वाली ऐप को डाउनलोड करने के लिए हम आपको निचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है।

  • सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करने लिए अपने मोबाइल में मौजूद Play Store को खोल लेना है।
  • प्ले स्टोर को खोलने के बाद अब आपको प्ले स्टोर के अंदर ऐप का नाम Save Story for Facebook Stories – Download सर्च कर लेना है।
  • सर्च करने के बाद निचे जो आपको ऐप दिखाई दे रही है वो आएगी और Install बटन दबाकर उस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर लेनी है।
Facebook Story Kaise Download Karen
  • मोबाइल में ऊपर बताई ऐप को डाउनलोड करने के बाद अब आपको उस ऐप को खोल लेना है।
  • इसके बाद Login With Facebook के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी फेसबुक अकॉउंट से लॉगिन करे।
Facebook Story Kaise Download Karen
  • लॉगिन होने के बाद अब आपको ऐप का इंटरफ़ेस कुछ हद तक फेसबुक जैसे ही देखने को मिलेगा। लेकिन आपको स्टोरी डाउनलोड करने के लिए दूसरे Stories वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके आपके सामने आपके सभी दोस्तों और फैमिली की Stories आजाएंगी। जिसकी स्टोरी भी आपको डाउनलोड करनी है उसपर क्लिक करे।
  • स्टोरी पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने वो स्टोरी खुल जाएगी। अब स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको निचे की साइड दो डॉट दिखाई दे रही होगी, जिसपर की आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Download बटन आ जायेगा जिसपर क्लिक करके आप आसानी से किसी भी स्टोरी को डाउनलोड कर पाएंगे।

Facebook Story Download करने वाला App Download

तो चलिए दोस्तों अब आपको कुछ और ऐसे ऐप्स बताने वाला हूँ जोकि आपको फेसबुक से स्टोरी डाउनलोड करने में मदद करेंगे। आप जिस भी ऐप को इस्तेमाल करना चाहते है आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

No.App
1. FastVid: Video Downloader for Facebook
2. Story Saver and Video Downloader for Facebook
3. Story Saver (For Facebook Stories and Status)

क्या Facebook Story Download App का इस्तेमाल सुरक्षित हैं ?

तो दोस्तों अगर आपके मन में सवाल आ रहा है की इस तरह की ऐप्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित है की नहीं, तो आपको हम बतादे की कही न कही इस तरह की ऐप्स का इस्तेमाल करने से हमको बचना चाइये क्यूंकि ये सभी Third Party App होती है और इनका इस्तेमाल करना बिलकुल ही सुरक्षित नहीं हैं।

ये Third Party App स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपका आपसे डाटा मांगता है और उसे सेव करके रखता है। इसीलिए इस तरह की ऐप्स का इस्तेमाल करने से जितना हो सके बचे और जरूरत पड़ने पर भी इस तरह की एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे क्यूंकि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सभी ऐप्स को सुरक्षित माना जाता है।

Download Facebook Story ~ Video

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Facebook Story Kaise Download Karen. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *