Facebook से Video कैसे Download करें~ 3 Easy Method

Facebook se Video kaise download karen | Computer/Jio Phone se Facebook se Photo kaise download kare :- दोस्तों स्वागत है आपका Gopirasoi.com पर आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की कैसे आप Facebook से किसी भी Photo और Video को आसानी से Download कर सकते है। दोस्तों फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। फेसबुक का इस्तेमाल हर कोई करता है और हो न हो आप भी फेसबुक का इस्तेमाल जरूर करते होंगे तभी तो आप आज इस आर्टिकल को पढ़ रहे है।

फेसबुक पर हर रोज लोग Photo या Videos शेयर करते है और शायद कई बार फेसबुक चलाते समय हमारे सामने ऐसी भी कोई ऐसी Photo या Video आ जाती हैं, जिसे हम अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन सही जानकारी न होने के कारण हम अपनी मन पसंदीदा फोटो या वीडियोस को डाउनलोड नहीं कर पाते है।

फेसबुक में आय दिन नए नए अपडेट आते रहते है लेकिन अभी तक भी फेसबुक में हमे कोई भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट डाउनलोड का फीचर नहीं दिया गए है। अगर आपके साथ भी फेसबुक पर फोटो या वीडियो को डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो घबराने की बात नहीं है क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में हमे आपको बताने वाले है की कैसे आप बड़ी ही आसानी से Facebook se kisi bhi Photo ya Video ko download kar sakte hai.

Facebook se Video kaise download karen

Mobile में ~ Facebook Se Video Kaise Download Karen

तो चलिए दोस्तों अगर अगर आप जानना चाहते है की मोबाइल में फेसबुक से वीडियो को कैसे डाउनलोड करे – तो आज हम आपको दो ऐसे तरिके बताने वाले है जिनकी मदद से आप आसानी से फेसबुक से किसी भी मन पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

सबसे पहले तरिके में हम आपको बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद लिए Facebook से Video को Download करना सिखाएंगे। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।

  • Step 1 :- सबसे पहले दोस्तों अपने मोबाइल में मौजूद Facebook एप्लीकेशन को खोल ले।
  • Step 2 :- Facebook ऍप खोल लेने के बाद अब उस वीडियो को खोले या निकाले जिसे की आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • Step 3 :- अब ध्यान से देखिये की जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो के ऊपर Right Side में 3 Dot का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा या नीचे की तरफ Share का बटन दिखाई देगा, जिसपर की आपको क्लिक करना है।
  • Step 4 :- बताये गए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Copy Link का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, जिसपर की आपको क्लिक करना है।
  • Step 5 :- फेसबुक का काम बस यही खत्म होता है, अब आपको अपने मोबाइल में मौजूद गूगल को खोल लेना है।
  • Step 6 :- गूगल को खोलने के बाद वहाँ Fb Downloader सर्च करे और सर्च में आयी सभी वेबसाइट में से www.fdown.net वेबसाइट पर क्लिक करके खोल ले। आप चाहे तो दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी सीधा उसी वेबसाइट पर जा सकते है।
  • Step 7 :- वेबसाइट खुलने के बाद अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिसमे की आपको वीडियो का लिंक Paste करें और Download के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Facebook se Video kaise download karen

Note :- अगर आपको लिंक Paste नहीं करना आ रहा है तो बॉक्स में Long press करें, इसके बाद Paste के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Step 8 :- अब Video की Quality को सलेक्ट करें। Normal या HD आप जिस भी quality में video को डाउनलोड करना चाहते है।
  • Step 9 :- इतना करते ही आपका वह वीडियो Play होने लग जायेगा जिसे की आप डाउनलोड करना चाहते है, अब इसमें फिर से आपको Right Side में 3 Dot का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है, अब आपके सामने Dowload का ऑप्शन आ जायेगा जिसपर की क्लिक करते ही आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
Facebook se Video kaise download karen

दूसरा तरीका ~ Facebook Se Video Kaise Download Karen

दोस्तों जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की इस आर्टिकल में हम आपको दो ऐसे तरिके बताने वाले है जिनकी मदद से आप आसानी से वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। तो यह दूसरा तरीका है – जिसमे की आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसका नाम है Snaptube।

तो चलिए दोस्तों आपको बताते है की कैसे आप Snaptube एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है और इसका इस्तेमाल करके फेसबुक की वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

  • Step 1 :- सबसे पहले आपको Snaptube एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी इसीलिए आपको इस एप्लीकेशन को गूगल से डाउनलोड करना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
  • Step 2 :- अब Snaptube एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद, अब Snaptube App को ओपन करें और इसमें Facebook App के आइकॉन पर क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर लें।
Facebook se Video kaise download karen
  • Step 3 :- अब आप जिस भी Video को Download करना चाहते हैं, उसके निचे आपको Download का ऑप्शन मिल जायेगा,जिसपर की आपको क्लिक करना है।
  • Step 4 :- इसके बाद एक Pop-up विंडो खुलेगी, जिसमे की आपको Video की Quality सलेक्ट करनी है।
  • Step 5 :- बस इतना करते ही आपका मनपसंदीदा वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। Downloaded वीडियो आपको File Manager के Snaptube Folder में देखने को मिलेगी। तो यह था Facebook से Video Download करने का दूसरा तरीका।

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *