Daya Aur Baya Hath Konsa Hota Hai | दांया और बांया हाथ कौनसा होता है | Daya Aur Baya Hath Ka Matlab :- हेलो दोस्तों कैसे है आप ? स्वागत है आपका आपकी अपनी वेबसाइट GopiRasoi.Com पर। आज हम आपके साथ एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग टॉपिक के बारे में बात करने वाले है। दोस्तों हमारे भारत देश में बहुत से ऐसे शब्द बोले जाते है जोकि आजकल के बच्चो को पता नहीं होते अगर कोई इन शब्दों को बोल देता है तो हम कंफ्यूज हो जाते है की आखिर इसका मतलब क्या है। ऐसे ही शब्दों में गिनती होती है दांया और बांया की।
दांया और बांया, ये दोनों ऐसे शब्द है जोकि लोगो को बहुत ज्यादा कंफ्यूज करते है की आख़िर दांया कोनसा है और बांया कोनसा है। अक्सर लोग पूंछ लेते है की दांया और बांया हाथ कोनसा है या अक्सर आपने यह भी कहते सुना होगी की अपनी दांयी तरफ या अपनी बायीं तरफ। इनका मतलब बहुत से लोगो को पता नहीं होता इसीलिए आज हमने सोचा की क्यों न आपको इनका मतलब कुछ इस तरिके से समँझाया जाये की यह आपको पुरे जीवन याद रहे।
तो अगर आप ऐसे तरिके जानना चाहते है तो कृपया हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे। हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे आसान तरिके बताने वाले है जिनसे आप आसानी से समँझ जायेंगे की आखिर आपका दांया और बांया हाथ कोनसा है। तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के।

Daya Aur Baya Hath Konsa Hota Hai ~ Trick 1
तो जैसे की हमने आपसे ऊपर कहा था की हम आपको तीन तरिके बताएंगे जिनसे की आपके आसानी से याद हो जायेगा की Daya Aur Baya Hath Konsa Hota Hai. तो चलिए आपको सबसे पहले पहला तरीका बताते है – इसमें सबसे पहले आपको अपने अंगूठे(Thumb) और अपनी तर्जनी अंगुली(Index finger) के नोक को मिलाना है जिससे कि वह “b” आकार का बनेगा इससे उसे आपको यह समझ लेना है कि यह आपका बाया हाथ है, b = बांया, आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है।
ये बात तो हुई बांया हाथ की अब बात करते है दाहिने हाथ की। आपको इसी प्रकार आपके अंगूठे और तर्जनी अंगुली को मिलाना है जिससे कि वह “d”आकार का बनेगा तो इसे आप को दांया हाथ मान लेना है, d = दांया, आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है। यह तरीका सबसे अच्छा है।


Daya Aur Baya Hath Konsa Hota Hai ~ Trick 2

दूसरा तरीका थोड़ा अलग है और काफी आसान भी है। इस तरिके की मदद से भी आप आसानी से पता लगा पाएंगे की आपका दांया और बांया हाथ कौनसा होता है – तो चलिए जानते है इस तरिके के बारे में। हम और आप, हर व्यक्ति जींस या पैंट को पहनते हैं। आज आपकी ही पेंट आपको दाया और बाएं की पहचान करवाने वाली है अब आप सोच होंगे की ये कैसे होगा तो चलिए जानते है। आपकी पेंट की बटन जिस हिस्से में लगी होती है वह हिस्सा दाया भाग होता है और जिस तरफ पेंट का हॉल रहता है वह हिस्सा बाया भाग होता है।
Daya Aur Baya Hath Konsa Hota Hai ~ Trick 3

तीसरे तरिके भी बहुत ही आसान है। इस तरिके की मदद से आप आसानी से पता लगा पाएंगे की आपका दांया और बांया हाथ कौनसा होता है – तो चलिए जानते है इस तरिके के बारे में। आप जिस हाथ में अपनी घड़ी को बांधते हैं वह आपका बाया हाथ होता है ठीक उसी का विपरीत वाला हाथ दाया हाथ होता है। तो अब हम आशा करते है की आपको समँझ आ गया होगा की आपका दांया और बांया हाथ कोनसा है।
दांया और बांया हाथ कौनसा होता है ~ Video
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों अब आप समँझ गए होंगे की Daya Aur Baya Hath Konsa Hota Hai और आपके इससे जुड़े सभी सवाल के जवाब मिल चुके होंगे। लेकिन अगर आपके मन में कोई अभी भी सवाल रह गया है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
Read Also :-
- Telegram से Movie कैसे Download करें – Easy Step में सीखें
- डब्ल्यूडब्ल्यूई का मालिक कौन है | WWE Ka Malik Kaun Hai
- दुनिया के 10 सबसे बड़े जानवर
- Duniya Ke Saat Ajoobe के नाम और फोटो सहित
- Samsung कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं ?

Prabhav Rastogi is the Author & Co-Founder of the GopiRasoi.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Meerut(UP). He is passionate about Blogging & Digital Marketing.