Laptop या Computer में Folder Lock कैसे करें ~ Best Method

Computer me folder lock kaise kare | Laptop me folder lock kaise kare Window 7,8 &10 :- तो हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की कैसे आप आसानी से Laptop या Computer में Folder Lock कर सकते है। कई बार एक ही कंप्यूटर को अलग-अलग लोग इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अगर आपके कोई पर्सनल डॉक्युमेंट्स या फिर File कंप्यूटर में मौजूद हैं जिन्हे की आप लॉक करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी न होने के कारण आप ऐसा नहीं कर पाते और आपकी इस समस्या का समाधान हम इस आर्टिकल से करने वाले है।

आप अपनी पर्सनल फाइल या फोल्डर पर Password लगाना चाहते हैं जिससे की सिर्फ आप ही उस फाइल या फोल्डर को एक्सेस कर पाए तो इसके लिए आज की पोस्ट में हम आपको एक बेहतरीन Computer Folder Lock करने का तरीका बताने वाले हैं।

ये दोनों तरिके Window 7, 8 और 10 में काम कर जायेंगे। तो चलिए बिना देरी किये जान लेते है की कैसे किसी भी Computer Me Folder Ko Lock Kaise Kare .

Computer me folder lock kaise kare

कंप्यूटर में फोल्डर कैसे लॉक करें – Computer/Laptop me folder kaise lock kare

तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में फाइल या फोल्डर को कैसे लॉक करे तो आपको बतादे की हम आपको 2 तरिके बताने वाले जिनकी मदद से आप आसानी से जिस भी फाइल या फोल्डर को लॉक करना चाहते है वो लॉक हो जाएगी।

हम आपको पहले तरिके में एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके फाइल या फोल्डर को लॉक करना सिखाएंगे और दूसरे तरिके में हम बिना किसी सॉफ्टवेयर के फाइल या फोल्डर को लॉक करना सिखाएंगे। आपको जो भी तरीका सही लगे, उसे आप इस्तेमाल कर सकते है।

Software से Computer या Laptop में Folder Lock कैसे करें ?

वैसे तो WinRAR सॉफ्टवेयर लगभग सभी लैपटॉप या कंप्यूटर में होता है अगर आपके पास नहीं है तो आपको इसे इन्टरनेट की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है।

इस WinRAR Software के Worldwide 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और इसका साइज भी काफी छोटा हैं। तो आप समँझ सकते है की यह सॉफ्टवेयर कितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

  • WinRAR Software को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में मौजूद कोई भी ब्राउज़र खोल लेना है जैसे की क्रोम और मोज़िल्ला।
  • ब्राउज़र खोलने के बाद अब WinRAR Software लिखकर सर्च कर लें।
  • अब आपके सामने सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.win-rar.com दिखाई देगी, इस वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट खुलने के बाद अब आपके सामने सॉफ्टवेयर को डाउनलोड के लिए Download WinRAR का बटन दिखाई देगा जिसपर की क्लिक करके आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेना है।
  • सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर लें।
  • अब आप जिस भी फाइल या फोल्डर को लॉक करना चाहते है उसपर Right Click करे। अब आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आएंगे लेकिन आपको इन सभी में से Add to Archive… के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नयी Window खुलेगी, जिसमें की आपको Set Password पर क्लिक करना होगा। अगर आपको Set Password का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो Advanced के ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर आपको Set Password का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।
  • पर क्लिक करने के बाद आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे, इनमे आप जो भी Password रखना चाहते हैं वो डालें और OK पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके फोल्डर की एक Zip File बन जाएगी, जिसमें उस Folder का सारा डाटा Transfer हो जायेगा। अब आप चाहे तो उस पुराने फोल्डर को Delete भी कर सकते हैं और जरुरत होने पर Zip फाइल से Data को Access कर पाओगे और आप जब भी लॉक की गयी फाइल या फोल्डर खोलोगे तो आपको पहले पासवर्ड भरना होगा।

बिना किसी Software के Computer Folder Lock कैसे करें ?

तो चलिए दोस्तों आशा करते है की आपको ऊपर बताया गया तरीका समँझ और पसंद आ गया होगा लेकिन अगर आप बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से अपने कंप्यूटर में मौजूद किसी भी फाइल या फोल्डर को लॉक करना चाहते है तो इसके लिए भी एक बड़ा आसान सा तरीका है जोकि हम आपको निचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है।

  • कंप्यूटर में फोल्डर को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी फोल्डर या फाइल को लॉक करना उसपर Right Click करे और अब सबसे निचे आपको Properties का ऑप्शन ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक नई Window खुलेगी, इस Window में आपको ऊपर की तरफ Security का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Administrators वाले ऑप्शन को चुनना होगा और Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फिर से Administrators वाले ऑप्शन को चुनना होगा और निचे Permissions For System सेक्शन में आपको Deny वाले ऑप्शन के निचे कुछ खाली बॉक्स दिखाई देंगे। इन सारे बॉक्स में Tick कर दें और Apply पर क्लिक कर दें।
  • इतने करने के बाद आप जिस भी फाइल या फोल्डर को लॉक करना चाहते थे वो सफलतापूर्वक लॉक हो जायेगा और अब न तो उस फोल्डर को कोई खोल पायेगा और ना ही उसके नाम को Rename कर पायेगा और ना ही उस फाइल को Delete कर पायेगा।

Computer में Locked Folder को Unlock कैसे करें ?

अब अगर आप इस फाइल को फिर से खोलना चाहते है बिना पासवर्ड के तो इसे फिर से Unlock करना पड़ेगा और अनलॉक करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

किसी भी फाइल को Unlock करने के लिए उस पर Right Click करें और फिर से Properties के ऑप्शन में जाएँ। इसके बाद फिर से Security के ऑप्शन में जाकर Administrators के ऑप्शन पर क्लिक करके Edit पर क्लिक करें। अब यहाँ से फिर से Deny के ऑप्शन में जितने भी बॉक्स पर आपने Tick किया था उन सभी को फिर से Untick कर दें। बस इतना करने की बाद आपका फाइल या फोल्डर जोकि अपने लॉक किया था वो अनलॉक हो जायेगा।

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Computer me folder kaise lock kare. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *